आधार कार्ड

Check Aadhaar Card Status: इन तरीकों से करें अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक

Check Aadhaar Card Status: इन तरीकों से करें अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक
Nikita
Nikita

भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। नए आधार कार्ड या पुराने आधार के डेटा को अपडेट करने के बाद उसका स्टेटस जानना ज़रूरी होता है। ऐसे में आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (Aadhaar Card Status Kaise Check Karen) यह जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

आधार कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने के तरीके

आधार कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के विभिन्न तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है।

ऐसे करें एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड स्टेटस चेक

  • अपना एनरोलमेंट नंबर फिर से प्राप्त करने के लिए, https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाएं।
  • EID या UID विकल्प को चुनें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • जिसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • वेरीफाई करने के लिए उस OTP को डालें और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें।
  • वेरीफाई होने के बाद, एनरोलमेंट नंबर/आधार नंबर आपकी की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • अब इस एनरोलमेंट नंबर की मदद से आप आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।

एनरोलमेंट नंबर की मदद से आधार कार्ड चेक करें

  • सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus पर जाएं।
  • अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को चेक करने के लिए अपनी EID को दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ दर्ज करें।
  • आधार स्टेटस आपको इस प्रकार से स्टेप्स के रूप में दिखाई देगा: Draft Stage > Payment Stage > Verification Stage > Validation Stage > Completed

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करें

  • UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus पर जाएं।
  • ‘My Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें और ‘Update Your Aadhaar’ सेक्शन के तहत ‘Check Aadhaar Update Status’ विकल्प चुनें।
  • यह आपको आधार चेक स्टेटस पेज पर ले जाएगा।
  • अब, अगली स्क्रीन पर आपको SRN (Service Request Number) और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • फिर सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

नाम से आधार कार्ड स्टेटस चेक करें

  • UIDAI की आधिकारिक साइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  • ‘Get Aadhaar’ सेक्शन के तहत, आपको ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना आधार नंबर, पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद, ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
  • EID प्राप्त करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।

आधार कार्ड स्टेटस को ऑफलाइन चेक करने के तरीका

आधार कार्ड स्टेटस चेक टोल फ्री नंबर

  • अपने आधार अपडेटेड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर – 1947 पर कॉल करें।
  • आपकी कॉल आईवीआर में ट्रांसफर की जाएगी।
  • जिसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए आपको एक के बाद एक सारे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • सपोर्ट एग्जीक्यूटिव आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी चेक करेगा और आपको आपका आधार स्टेटस बताएगा।

नोट: अन्य अपडेट या प्रश्नों के लिए, आप या तो यूआईडीएआई कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं या अपने सवाल help@uidai.gov.in पर मेल कर सकते हैं

ये भी पढ़ें:
आधार बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें?
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं? क्या होता है मास्क्ड आधार?

आधार कार्ड स्टेटस से जुड़े सवाल

क्या मैं अपने नाम और पिन कोड की मदद से आधार कार्ड की डिटेल्स चेक कर सकता हूं?

नहीं, अपने नाम और पिन कोड से आधार डिटेल्स चेक नहीं हो सकती है। नए नियमों के अनुसार एनरोलमेंट के समय मिला 12 डिजिट का आधार नंबर या 28 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी, तारिख और समय दर्ज करके स्टेटस को चेक कर सकते है।

यदि मेरी EID खो गई है तो क्या मुझे एनरोलमेंट की पूरी प्रक्रिया दोबारा करनी चाहिए?

नहीं, यदि EID खो गई है तो आपको एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता नहीं है। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर / एनरोलमेंट नंबर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करें?

मोबाइल पर आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर – 1947 पर कॉल कर सकते है। जिसके बाद सपोर्ट एग्जीक्यूटिव आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी चेक करेगा और आपको आपका आधार स्टेटस (aadhar status) बताएगा।

क्या मैं मोबाइल नंबर के बिना अपने आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकता हूं?

जी हां, आप आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद मुझे अपना आधार कार्ड कब मिलेगा?

आमतौर पर, आधार कार्ड एनरोलमेंट के 90 दिनों के अंदर आपके पते पर भेज दिया जाता है। हालांकि, आप आधार स्टेटस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ट्रैक कर सकते है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti