आधार कार्ड

आधार कार्ड आवेदन, करेक्शन या अपडेट के लिए चाहिए हो सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड आवेदन, करेक्शन या अपडेट के लिए चाहिए हो सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्स
Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आधार कार्ड करेक्शन और अपडेट करवाना है। लेकिन पता नहीं है इन कामों के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट चाहिए। तो चलिए इस लेख में जानते हैं- नया आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड करेक्शन या आधार अपडेट (Aadhaar Update) करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए:

नया आधार कार्ड बनावाने की प्रक्रिया

आधार कार्ड 12 अंकों की एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर है, जो भारत सरकार की तरफ से UIDAI जारी करता है। अगर कोई व्यक्ति नए आधार कार्ड के लिए एनरोल करना चाहता है तो उसे UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाकर ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होगा

फिर इस फॉर्म आधार केंद्र में जाकर जमा करना होगा। फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे, जिससे आवेदक की जानकारियों को वेरिफाई किया जा सके। New Aadhaar Card Documents की लिस्ट निम्न प्रकार है:

नए आधार कार्ड के लिए आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स

पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा भी कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें आधार कार्ड के लिए पहचान प्रमाण (Identification ID For Aadhaar Card) के रूप में जमा कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है:

  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) द्वारा जारी किया गया सेवा फोटो पहचान कार्ड
  • फोटो के साथ ST/SC/OBC सर्टिफिकेट, फोटो क्रेडिट कार्ड, फोटो बैंक ATM कार्ड,
  • हथियार का लाइसेंस, नरेगा रोजगार कार्ड, नाम और फोटो के साथ बैंक पासबुक, मैरेज सर्टिफिकेट, RSBY कार्ड
  • MP/MLA/MLC/निगम पार्षद और ग्राम पंचायत मुखिया या इसके समकक्ष अधिकारी (ग्रामिण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण जिसमें आवेदक का फोटो हो
  • मान्यता प्राप्त शेल्टर होम्स, अनाथालयों आदि के वार्डन/सुपरिटेंडेंट/मैट्रन/संस्था के प्रमुख द्वारा सर्टिफिकेट
  • विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश सरकार या फिर ऐसे किसी प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो
  • आवेदक का पता कार्ड जिसमें नाम और फोटो दोनों हो जो मूल रूप से डाक विभाग द्वारा जारी किया गया हो
  • EPFO द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो हो

आधार रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी एड्रेस प्रूफ

आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय इससे जुड़ें सही दस्तावेजों को देना बेहद जरूरी है, ताकि आपके आधार में कोई गलत जानकारी न चली जाएं। आप निम्नलिखित बताए गए दस्तावेजों में कोई- सा भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड के लिए जमा करवा सकते हैं:

  • वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और बैंक पासबुक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट
  • बिजली बिल या पानी बिल, टैलिफोन से संबंधित लैंडलाइन बिल या फिर होम टैक्स रसीद, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और गैस कनेक्शन बिल (उपरोक्त सभी का पिछले तीन महीने का बिल)
  • नरेगा का रोजगार कार्ड, पेंशनर कार्ड, बिमा पॉलिसी और CGHS कार्ड या ECHS कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी किया गया आईडेंटिटी कार्ड या स्कूल आईडेंटिटी कार्ड
  • नाम और पते के साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • EPFO द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो हो
  • नाबालिगों के लिए, माता-पिता का पासपोर्ट आवश्यक है
  • केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आवास आवंटन पत्र (3 साल से ज़्यादा पुराना न हो)

आधारकार्ड दस्तावेज से सम्बंधित प्रश्न 

नया आधार कार्ड बनने में कितने दिन लगेंगे?

आधार बनने में नामांकन की तारीख से 90 दिनों का समय लगता है।

आधार कार्ड पर नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर अपने आधार डेटा में जीवनभर में सिर्फ दो बार ही आपना नाम बदलवा सकता है।

NRIs के लिए आधार कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

ऐसे एनआरआई, जिनका भारतीय पासपोर्ट (वयस्क या बच्चा) वैलिड है, वह आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आधार कार्ड आवेदन के लिए उनके लिए यूआईडीएआई द्वारा मान्यता दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं:

  • पहचान प्रमाण पत्र- (इनमें से कोई एक) पैन/राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल, बैंक पासबुक आदि (इनमें से कोई एक)
  • जन्म प्रमाण पत्र- पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड आदि (इनमें से कोई एक)

बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड बनवाना संभव है?

अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो ऐसे मामले में आप अपने परिवार के मुखिया (HoF) के जरिए आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधारकार्ड में किसी का सरनेम चेंज करने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट चाहिए?

अक्सर शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम बदलवाने की जरूरत पड़ती है। इस काम के लिए- वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

आधार कार्ड में एड्रेस या पता अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

आधार कार्ड में पता चेंज करवाने या एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आधार एनरोलमेंट के समय आपने जो निवास प्रमाण पत्र के लिए डॉक्यूमेंट्स दिए होंगे, वही डॉक्यूमेंट्स लगेंगे। आप उन्हीं दस्तावेजों में से किसी एक की मदद से आधार में एड्रेस अपडेट करवा सकते है।

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita