आधार कार्ड

आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं? ऐसे करें अप्लाई

आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं? ऐसे करें अप्लाई
Bharti
Bharti

आधार कार्ड हमारी ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट में शामिल है जिसकी स्कूल, कॉलेज से लेकर नौकरियों यानी लगभग हर जगह ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में आपके या घर के किसी सदस्य के पास आधार कार्ड नहीं है, तो बिना देर किए इसे बनवा लें। अगर इसे बनाने का तरीका नहीं जानते तो परेशान न हो, यहां हम आपको बताएंगे कि आप नया आधार कार्ड कैसे बना सकते हैं।

आधार कार्ड कैसे बनाएं?

नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे बताया गया है। इन निर्देशों का पालन करके कोई भी व्यक्ति नया आधार कार्ड बनवाने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकता है।

  • नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाएं: एनरॉलमेंट सेंटर पर आधार कार्ड बनता है।
  • फॉर्म जमा करें: अब संबंधित अधिकारी से आधार एनरॉलमेंट फॉर्म लेकर सभी जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी दस्तावेज जमा करें: फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड बनाने के लिए डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
  • बायोमेट्रिक डेटा जमा कराएं: एक बार सारे दस्तावेज़ अप्रूव हो जाने के बाद आपको आधार बायोमेट्रिक डेटा के लिए अपना फिंगरप्रिंट और आखों के रेटीना का स्कैन देना होगा।
  • एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें: इतना हो जाने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी।
  • आवेदन करने के 90 दिनों से तीन महीने के भीतर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

आधार एनरॉलमेंट सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है। क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक पहचान की ज़रूरत पड़ती है जिसे दर्ज कराने के लिए आपको एनरॉलमेंट सेंटर जाना होगा। एनरॉलमेंट सेंटर जानें से पहले आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं या फिर बिना किसी अपॉइंटमेंट के भी जा सकते हैं। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
  • ‘Get Aadhaar’ के सेक्शन पर जाएं और “Book an Appointment” पर क्लिक करें।
  • अब UIDAI-run Aadhaar Seva Kendra या Registrar-run Aadhaar Seva Kendra में से एक का विकल्प चुनें
  • अपना City/Location चुनें और “Proceed to Book Appointment” के विकल्प को सिलेक्ट करें।
  • एक पेज खुलकर आएगा जिसमें “New Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें और “Generate OTP” पर क्लिक करें
  • आपके नंबर पर जो OTP भेजा गया है, उसे दर्ज करें और “Verify OTP” को चुनें
  • अब अपने एपॉइंटमेंट से संबंधित जानकारी जैसे आपका राज्य,शहर, एपॉइंटमेंट टाइप आदि जानकारी भरें।

आधार कार्ड बनाने के लिए डॉक्यूमेंट

नए आधार कार्ड के आवेदन के दौरान आपसे कुछ दस्तावेज़ मांगे जाते हैं, जैसे

  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप
  • जन्म तिथि प्रमाण

नोट – पहचान, पता और जन्म प्रमाण आदि के लिए कौन-से दस्तावेज़ जमा करने हैं इसकी जानकारी UIDAI की वेबसाइट पर दी गई है।

ये भी पढ़ें: डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे बनाएं

आधार कार्ड एनरॉलमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ‘Check status’ का विकल्प चुनें
  • एक्नॉलेजमेंट स्लिप में दिए गए एनरॉलमेंट नंबर को दर्ज करें
  • कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें
  • आपके आधार एनरॉलमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

नोट – आप आधार सेवा केंद्र जाकर भी अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

नया आधार कार्ड कहाँ बनता है

नया आधार कार्ड ऑनलाइन नहीं बनाया जा सकता। इसे बनवाने के लिए आपको अपने पास के आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। नज़दीकी नामांकन केंद्र का पता लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद “My Aadhaar” के पर जाकर “Update Aadhaar at Enrolment/Update Center” को चुनें।
  • अब ‘State/Pin Code/ Search Box’ का विकल्प चुनें
  • फिर जिला/उप जिला/गांव/शहर जैसी जानकारियां भरें
  • सिर्फ पर्मानेट सेंटर की जानकारी चाहते हैं, तो “check box” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, वैरिफिकशन कोड दर्ज करें और “Locate a Centre” का बटन दबाएं
  • इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नज़दीकी एनरोलमेंट सेंटर दिखाई देंगे।

नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर चुकें हैं, लेकिन अभी तक आपको कार्ड नहीं मिला है, तो आप अपने एनरोलमेंट नंबर के ज़रिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिसका तरीका नीचे बताया गया है:

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब “My Aadhaar” टैब में जाकर “Download Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और सिक्योरिटी कोड डालें
  • “Send OTP” पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
  • फिर “Verify And Download” पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करें आधार को पीएफ अकाउंट से लिंक कैसे करें?

आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने से जुड़े प्रश्न

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं?

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता। क्योंकि आवेदन के दौरान आपको अपना बायोमेट्रिक डेटा आधार सेंटर में जमा कराना होगा है। इसके लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाना होगा।

बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनाएं?

जन्म प्रमाण पत्र न होने पर आप इसकी जगह अन्य दस्तावेज़ प्रूफ के तौर पर सबमिट कर सकते हैं। इन दस्तावेज़ों में पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्क्सशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) आदि शामिल हैं।

आधार कार्ड कितनी बार बना सकते हैं?

कोई नागरिक अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही आधार कार्ड बनवा सकता है क्योंकि इसे बनाते समय आपकी बायोमैट्रिक डिटेल ली जाती है। हालांकि, आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करानी हो या बदलनी हो, आप ऐसा कई बार कर सकते हैं।

क्या आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा है?

नहीं, किसी भी उम्र के लोग आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बच्चे का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है।

आधार कार्ड रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाने पर क्या करें?

आपके आधार कार्ड एनरॉलमेंट रिक्वेस्ट को कई कारणों से रिजेक्ट किया जा सकता है। ऐसा होने पर आपको फिर से आधार कार्ड के लिए एनरॉल करना होगा।

मैने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है। लेकिन अभी तक मुझे अपना आधार कार्ड नहीं मिला है?

आधार कार्ड डिलीवर होने में 90 दिनों से 3 महीने तक का समय लगता है। अगर आपको अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है तो अपना आधार एनरॉलमेंट स्टेटस चेक कर लें। अगर तुरंत आधार कार्ड चाहिए तो ई-आधार डाउलोड कर सकते हैं।

मेरा आधार कार्ड खो गया है और मेरा नंबर आधार से लिंक नहीं है। क्या आधार सेवा केंद्र जाकर मुझे आधार कार्ड वापस मिल जाएगा?

हां, आधार कार्ड खो जाने पर आप आधार सेवा केंद्र जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर देना होगा।

बाल आधार कार्ड क्या है? आवेदन कैसे करें?

5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनता है, उसे बाल आधार के नाम से जाना जाता है। बाल आधार कार्ड को बनाने के लिए बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं होती है। आप UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से इस आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti