पैन कार्ड

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के तरीके

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के तरीके
Nikita
Nikita

परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। इसकी ज़रूरत आईटी रिटर्न दाखिल करने से लेकर, गवर्नमेंट सर्विस लेने और 50,000 से अधिक का फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने आदि के लिए होती है। अगर आप पैन कार्ड बनाने की सोच रहें है तो आवेदन करने के तरीके, आवश्यक दस्तावेज़ समेत अन्य जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

पैन कार्ड कैसे बनाएं?

सरकार द्वारा पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आप कई आसान तरीकों को अपना सकते है जिनमे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके शामिल है।

  • ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने की बात करें तो इस प्रक्रिया में आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर फ्री में पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आप UTIITSL और NSDL वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
  • वहीं दूसरी तरफ ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको ‘फॉर्म 49A‘ के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ पैन कार्ड केंद्र जाकर जमा करने होंगे।

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के तरीके

UTIITSL वेबसाइट के माध्यम से करें पैन कार्ड के लिए आवेदन:

  • UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Apply for New PAN Card’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • चाहे आप भारतीय नागरिक हों, NRI/NRE या OSI हों, ‘पैन कार्ड फॉर्म 49A’ चुनें।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को वेरीफाई करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद, उपलब्ध भुगतान गेटवे विकल्पों में से किसी एक को चुनकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको 15-अंको की एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी।
  • फॉर्म 49A ऑनलाइन जमा करने के 15 दिनों के भीतर पैन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज़ों को कूरियर द्वारा UTIITSL ऑफिस में भेजें। या अपने आवेदन पर ई-हस्ताक्षर करने के लिए आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें।
  • UTIITSL आवेदन और दस्तावेज़ों को वेरीफाई करेगा और 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड जारी करेगा, जो आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनवाएं?

NSDL वेबसाइट के माध्यम से करें पैन कार्ड के लिए आवेदन:

  • NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
  • आवेदन प्रकार को चुनें: भारतीय नागरिकों फॉर्म (49A), विदेशी नागरिकों (फॉर्म 49AA)
  • दी गई कैटेगरी में से एक का चुनाव करें – इंडिविजुअल, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि।
  • पैन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।
  • अगले पेज पर आपको एक टोकन नंबर मिलेगा जिसके बाद ‘Continue with the PAN Application Form’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपको अपना डिजिटल E-KYC जमा करने के लिए नए पेज पर ले जाया जाएगा।
  • आपको फिज़िकल पैन कार्ड चाहिए या नहीं दोनों में से एक से एक विकल्प चुने और अपने आधार नंबर के आखिरी 4 अंक दर्ज करें।
  • फॉर्म के अगले पेज में अपनी पर्सनल इनफार्मेशन भरें और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • अब अलगे पेज पर जाकर अपना एरिया कोड, AO टाइप और मांगी जाने वाली डिटेल्स को भरें।
  • फॉर्म के आखिरी पेज में दस्तावेज़ जमा और डिक्लेरेशन को दर्ज करें।
  • आवेदन जमा करने के लिए अपने आधार नंबर के पहले 8 अंक दर्ज करने के बाद आपके द्वारा भरा हुआ फॉर्म देखने को मिलेगा. यदि कोई इनफार्मेशन रहे गई हो तो उसको भरें और यदि कोई बदलाव नहीं है तो ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • आधार ओटीपी का उपयोग करके वेरीफाई करने के लिए E-KYC विकल्प चुनें। पहचान, पता और जन्म तिथि के प्रमाण के लिए, आधार कार्ड विकल्प का चुनाव करें और ‘Proceed to continue’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Payment’ सेक्शन में जाकर आप डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • सफल भुगतान होने पर पेमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी, जिसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करें और ‘Authenticate’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘Continue with e-KYC’ पर क्लिक करें जिसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब ‘Continue with e-Sign’ पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • OTP दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करके एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें। एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में होगी जिसका पासवर्ड आपकी DOB होगी इस फॉर्मेट में DDMMYYYY

नोट: कृपया अपना Acknowledgement number संभाल कर रखें क्योंकि आपको अपने एनएसडीएल पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए इसकी आवश्यकता होगी।

ऑफलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं?

  • NSDL ई-गवर्नेंस वेबसाइट से ‘फॉर्म 49A’ डाउनलोड करें और मांगी गई डिटेल्स के साथ फॉर्म को भरें।
  • आवेदन के साथ अपने हस्ताक्षर और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लगाए।
  • इसके बाद फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज़ पास के पैन कार्ड केंद्र में जमा करें।
  • पैन कार्ड आवेदन के लिए फीस का भुगतान करें।
  • जब आप फॉर्म के साथ फीस का भुगतान कर देते है तब आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा जिससे आप अपने पैन कार्ड आवेदन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
  • एक बार सभी दस्तावेज़ वेरीफाई हो जाने के बाद 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: पैन कार्ड बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

पैन कार्ड के लिए फ्री में अप्लाई करें

ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर और Quick Links सेक्शन में “Instant e-PAN” पर क्लिक करके आप Instant e-PAN के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री वाली सुविधा का लाभ केवल वे एडल्ट इंडिविजुअल टैक्सपेयर ही उठा सकते हैं जिनका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है और जिनका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है।

नोट: यह इंस्टेंट ई-पैन केवल एक डिजिटल पैन कार्ड है। यदि आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो, आपको पैन कार्ड बनाने के लिए लगने वाली राशि का भुगतान करके NSDL या UTIITSL वेबसाइट के ज़रिये आवेदन कर सकते हैं।

पैन कार्ड आवेदन के लिए योग्यता शर्तें

  • सभी भारतीय नागरिक और अनिवासी भारतीय (NRI) पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • कंपनियों, ट्रस्ट, संगठन, फ़र्म, एसोसिएशन के सदस्य, HUF आदि भी पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • पैन कार्ड आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। हालांकि, 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के माता-पिता या अभिभावक भी उनकी ओर से पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • भारत में पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको फॉर्म 49A और NRI को फॉर्म 49AA को भरकर कुछ दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी के साथ जमा करना होगा।
  • तो चलिए जानते है कौन से है वो दस्तावेज़: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन बिल (तीन महीने से अधिक पुराना न हो) आदि।
  • यदि आप पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट अपने साथ लाने पैन सेंटर ले जाने होंगे।

दस्तावेज़ों की आवश्यकता अलग-अलग आवेदकों (नाबालिग, HUF, NRI और भारतीय नागरिक) के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। पैन कार्ड के लिए दस्तावेज़ की पूरी लिस्ट यहां देखें।

ये भी पढ़ें:  बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाएं?

पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क

NSDL द्वारा आवेदन करने पर पैन केंद्र जाकर आवेदन करने पर

  • भारतीय पते पर फिजिकल पैन कार्ड शुल्क: 91 रुपये और टैक्स समेत 107 रुपये
  • भारत के बाहर फिजिकल पैन कार्ड शुल्क: 862 रुपये और टैक्स समेत 1,017 रुपये

ऑनलाइन अप्लाई करने पर

  • भारतीय पते पर फिजिकल पैन कार्ड शुल्क: 86 रुपये और टैक्स समेत 101 रुपये
  • यदि आवेदक NSDL की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करता है लेकिन पैन केंद्र जाकर सभी दस्तावेज़ जमा करता है तो आपको 107 रुपये फीस देनी होगी।
  • NRI के लिए पैन कार्ड शुल्क: 857 रुपये और टैक्स समेत 1,011 रुपये

फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता न होने पर

  • यदि आपको फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है, तो पैन आवेदक को पैन आवेदन जमा करते समय यह बताना होगा। ऐसे मामलों में, ईमेल आईडी अनिवार्य होगी और ई-पैन कार्ड पैन आवेदक को ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसपर लगने वाला शुल्क इस प्रकार है: 56 रुपये और टैक्स मिला कर 66 रुपये।
  • पैन सेंटर जाकर आवेदन जमा करने पर 61 रुपये और टैक्स मिला कर 72 रुपये का शुल्क देना होगा।

UTIITSL द्वारा आवेदन करने पर

  • भारतीय पते पर फिजिकल पैन कार्ड शुल्क: टैक्स समेत 107 रुपये
  • भारत के बाहर फिजिकल पैन कार्ड शुल्क: टैक्स समेत 1017 रुपये

ऑनलाइन अप्लाई करने पर

  • भारतीय पते पर फिजिकल पैन कार्ड शुल्क: टैक्स समेत 101 रुपये
  • यदि आवेदक UTIITSL की वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (दस्तावेज़ और साइन मिला कर) करता है तो 101 रुपये फीस देनी होगी।
  • NRI के लिए पैन कार्ड शुल्क: टैक्स समेत 1,011 रुपये

फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता न होने पर

  • यदि आपको फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है, तो ऐसे मामलों में, ईमेल आईडी अनिवार्य होगी और ई-पैन कार्ड पैन आवेदक को ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसपर लगने वाला शुल्क इस प्रकार है: टैक्स मिला कर 66 रुपये।
  • पैन सेंटर जाकर आवेदन जमा करने पर 72 रुपये का शुल्क देना होगा।

पैन कार्ड बनाने से जुड़े सवाल सवाल

पैन कार्ड कैसे बनाएं?

आप पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मेथड का उपयोग कर सकते हैं:

  • ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई (online pan card apply) करने के लिए आप UTIITSL और NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • ऑफलाइन आवेदन करने लिए आप NSDL ई-गवर्नेंस वेबसाइट से ‘फॉर्म 49A’ को भरें और आवश्यक दस्तावेज़ के साथ पास के पैन कार्ड केंद्र में जमा करें।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

आप अपने मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके आसानी से पैन कार्ड के लिए UTIITSL और NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या फ्री में पैन कार्ड बनाया जा सकता है?

जी हां, ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर और Quick Links सेक्शन में “Instant e-PAN” पर क्लिक करके आप Instant e-PAN के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री वाली सुविधा का लाभ केवल वे एडल्ट इंडिविजुअल टैक्सपेयर ही उठा सकते हैं जिनका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है और जिनका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है।

क्या मैं खुद पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

कोई भी व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) पर जाकर या UTIITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) के माध्यम से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद, कितने दिनों में मिलेगा?

एक बार आवेदन जमा करने के बाद पैन कार्ड प्राप्त करने में लगभग 15 वर्किंग दिन लगते हैं।

पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आदि) पते का प्रमाण (आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस पासबुक, पासपोर्ट, आदि) और जन्म तिथि के प्रमाण की आवश्यकता होगी।

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं?

आधार कार्ड के द्वारा पैन कार्ड बनाने के लिए आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल के होम पेज पर आपको ‘Instant PAN through Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद मांगी गई सभी ज़रूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि फ्री ऑनलाइन पैन कार्ड वाली सुविधा का लाभ केवल वे एडल्ट इंडिविजुअल टैक्सपेयर ही उठा सकते हैं जिनका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है और जिनका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?

  • आवेदक UTIITSL/NSDL की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करता है, लेकिन पैन केंद्र जाकर सभी दस्तावेज़ जमा करता है तो आपको 107 रुपये फीस देनी होगी।
  • यदि आवेदक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (दस्तावेज़ और साइन मिला कर) करता है तो 101 रुपये फीस देनी होगी।
  • यदि आपको फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है, तो ऐसे मामलों में, ईमेल आईडी अनिवार्य होगी और ई-पैन कार्ड पैन आवेदक को ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसपर लगने वाला शुल्क इस प्रकार है: टैक्स मिला कर 66 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • इसके साथ ही यदि आवेदक UTIITSL/NSDL की वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की है लेकिन पैन केंद्र जाकर सभी दस्तावेज़ जमा किए है तो 72 रुपये फीस देनी होगी।

पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

पैन कार्ड आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। हालांकि, 18 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति भी पैन कार्ड बनवा सकते है।

पैन कार्ड बना हुआ कैसे पता करें?

आप 15-अंकों की एक्नॉलेजमेंट नंबर का उपयोग करके, नाम, जन्मतिथि और SMS के ज़रिये भी पैन स्टेटस जानें सकते है।

पैन कार्ड कितने दिन में बना सकते हैं?

पैन कार्ड के लिए जमा किए गए आवश्यक दस्तावेज़ सही होने पर आपको PAN कार्ड 10 से 15 दिनों के अंदर मिल जाता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti