ऐसा कई बार होता है जब क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आपको लोन मिलने में मुश्किलें आती हैं। अगर आपका भी क्रेडिट स्कोर खराब है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि ऐसे कई लोन हैं जो खराब क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स (Loans for bad credit score) को भी मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में:-
अपनी प्रॉपर्टी के बदले लोन (LAP) ले सकते हैं
अगर आपके पास घर, इंडस्ट्रियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी है तो आप इसके बदले प्रॉपर्टी लोन (Loan Against Property) ले सकते हैं। यह एक सिक्योर्ड कैटेगरी का लोन है, क्योंकि यह लोन प्रॉपर्टी के बदले दिया जाता है। इसमें लोन राशि प्रॉपर्टी की वैल्यू और आपकी भुगतान क्षमता पर निर्भर करती है। यह लोन 15 साल तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है। इस लोन का इस्तेमाल आप अपने बिज़नेस, शिक्षा, शादी, मेडिकल खर्च जैसी किसी भी ज़रूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
गोल्ड लोन है बढ़िया विकल्प
गोल्ड लोन (Gold Loan) एक सिक्योर्ड लोन है। हर सिक्योर्ड लोन की तरह इस लोन को देते समय लेंडर्स आपके क्रेडिट स्कोर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। गोल्ड लोन लेने के लिए आपको सोना गिरवी रखना पड़ता है, जिससे बैंक को अपने पैसों के डूबने का खतरा नहीं होता। क्योंकि अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते तो बैंक गिरवी रखे गए के ज़रिए अपनी लोन राशि की भरपाई कर सकता है। इसमें आपको गिरवी रखे गए सोने की कीमत के 75% तक का लोन मिल सकता है।
टॉप-अप होम लोन भी ले सकते हैं
अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो उस पर आप टॉप-अप होम लोन (top up home loan) का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत आपके मौजूदा होम लोन पर अतिरिक्त राशि दी जाती है। हालांकि, ज़रूरी नहीं की हर लेंडर टॉप-अप होम लोन की सुविधा प्रदान करता हो। इसलिए अपने लेंडर से यह ज़रूर पता करें कि वे टॉप-अप होम लोन का लाभ देते हैं या नहीं। टॉप-अप होम लोन का इस्तेमाल आप अपने घर की मरम्मत या घर से जुड़े अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए तो कर ही सकते हैं। साथ ही, इसका इस्तेमाल बच्चों की शादी या पढ़ाई जैसी ज़रूरतों में भी कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि यह लोन देने से पहले बैंक आपके मौजूदा होम लोन के भुगतान रिकॉर्ड को भी ट्रैक करते हैं। अगर आपने समय-समय पर लोन का भुगतान किया है और आप बैंक की शर्तों को पूरा करते हैं, तो आपको आसानी से यह लोन मिल सकता है।
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज का उठा सकते हैं लाभ
कई लोग विभिन्न सिक्योरिटीज जैसे स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड आदि में निवेश करते हैं। इनमें निवेश करने पर उन्हें सिर्फ अच्छा रिटर्न ही नहीं मिलता, बल्कि इन सिक्योरिटीड के बदले वे लोन (loan against securities) भी ले सकते हैं। इस तरह ज़रूरत के समय कस्टमर्स को अपने इन्वेस्टमेंट को लिक्विड किए बगैर लोन का लाभ मिल सकता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ता और आपकी इन्वेस्टमेंट में रिटर्न भी मिलता रहता है। आप लेंडर्स की वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि वे किन सिक्योरिटी को प्लेज करके लोन देते हैं। इसी तरह सिक्योरिटी के मुताबिक लोन राशि अलग-अलग होती है। इसके अलावा लोन मार्केट की मौजूदा स्थिति, लोन संस्थान की नीतियों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।
एफडी है तो उसके बदले लोन लें
बहुत से बैंकों में फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) के बदले लोन की सुविधा दी जाती है। यानी अगर आपने किसी बैंक में एफडी अकाउंट खोला हुआ है तो आप उसे गिरवी रख, उसके बदले लोन (Loan Against FD) ले सकते हैं। कुछ बैंक तो एफडी में जमा रकम के 90% तक का लोन प्रदान करते हैं। सबसे खास बात, इस तरह के लोन में आपका क्रेडिट स्कोर ज्यादा मायने नहीं रखता।
क्रेडिट स्कोर से संबंधित प्रश्न
कोई भी लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?
लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) होना चाहिए, इसे लेकर अलग-अलग लेंडर्स के मानदंड और योग्यता शर्तें भी अलग-अलग होती हैं। हालांकि, आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आपको लोन मिलने की उतनी अधिक संभावना होगी। अधिकतर लेंडर्स 750 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर को अच्छा मानते हैं।
क्या कोलैटरल रखने से लोन मिलने में आसानी होती है?
हां, अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको कोलैटरल रखने से लोन प्राप्त करने में आसानी होती है।
क्या बैंकों से कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों को लोन मिलता है?
हां, कुछ बैंक क्रेडिट स्कोर खराब (loan for bad credit) होने के बावजूद कस्टमर्स को लोन देते हैं। हालांकि, ऐसे लोन पर ज्यादा ब्याज ली जाती हैं।
कोई भी लोन लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना क्यों ज़रूरी है?
कोई भी बैंक या NBFC लोन देने से पहले आवेदक के क्रेडिट स्कोर को ज़रूरत चेक करते हैं। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर न सिर्फ आपके लोन मिलने की संभावना को बढ़ाता है, बल्कि यह कम दरों पर लोन प्राप्त करने की संभावना को भी बढ़ाता है।
अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार कैसे करें?
क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए (Improve CIBIL Score) समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिलों और EMI का भुगतान करें, कभी भी क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल न करें, एक साथ बहुत सारे लोन या क्रेडिट कार्ड के आवेदन से बचें। बस इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।