आप आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। ऑफलाइन लिंक करने के लिए आपको बैंक या ATM जाना होगा, वहीं आप SMS, मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए इसे ऑनलाइन लिंक (link aadhaar number with bank account online) कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के ज़रिए आधार लिंक करने का तरीका
हर बैंक में नेट बैंकिंग के ज़रिए आधार लिंक (Net banking aadhaar link) करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। ऐसे में नीचे सामान्य नैविगेशन के बारे में बताया गया है, जिससे आपको आइडिया लग जाएगा कि आधार को लिंक कैसे करना है:-
- अपने बैंक के नेट बैकिंग अकाउंट में लॉगिन करें
- “My Account” सेक्शन पर जाएं और “Update Aadhaar with Bank accounts(CIF)” पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें
- ‘Confirm’ के विकल्प पर क्लिक करें
- एक बार आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा।
मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार लिंक करने का तरीका
आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप के ज़रिए भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक (bank account se aadhar link kaise kare) कर सकते हैं। लिंक करने का तरीका नीचे बताया गया है:-
- सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल ऐप में लॉगिन करें
- अब ‘My Accounts’ के सेक्शन पर जाएं
- इसके बाद “View/Update Aadhaar card details” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर दर्ज करे लिंक करें।
- एक बार बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाने पर आपको एक मेसेज प्राप्त होगा।
बैंक जाकर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
बैंक जाकर अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक (link aadhaar with bank account offline) करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- अपने नज़दीकी ब्रांच में जाकर आधार लिंकिंग फॉर्म भरें।
- फॉर्म में अपना आधार नंबर और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- फॉर्म के साथ आपको आधार की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी लगानी होगी
- अब बैंक में इस फॉर्म को जमा कर दें।
- इतना करने के बाद कुछ दिनों में आपका बैंक आधार से लिंक हो जाएगा।
आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं इसका स्टेटस चेक करें
अगर आप नहीं जानते की आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ( तो आप नीचे बताए गए तरीके से आधार और बैंक अकाउंट लिकिंग स्टेटस (bank account aadhaar link status) चेक कर सकते हैं:-
- UIDAI की वेबासाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- My Aadhaar के टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘Aadhaar service’ के विकल्प को चुनें.
- अब ‘Bank Seeding Status’ पर क्लिक करें.
- एक पेज खुलेगा जिसमें अपना 12 नंबर का आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें.
- OTP दर्ज के बाद आपको पता चल जाएगा कि आधार से कौन-सा बैंक अकाउंट लिंक हो रखा है।
ATM के ज़रिए आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
किसी भी नज़दीकी ATM मशीन में जाकर भी आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक (account me aadhar seeding kaise kare) किया जा सकता है।
- ATM पर जाएं और अपना ATM/डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
- अपना पिन दर्ज करें और “Registrations” का विकल्प चुनें।
- इसके बाद “Aadhaar Registration” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट का प्रकार (सेविंग/करेंट) चुनें और दो बार अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा।
SMS के ज़रिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का तरीका
- 567676 पर एक संदेश भेजें: UID<स्पेस>आधार नंबर<स्पेस>अकाउंट नंबर।
- इसके बाद आपका बैंक सीडिंग प्रक्रिया को वेरीफाई करेगा।
- बैंक-आधार लिंक होने पर, आपके नंबर पर एक SMS आएगा
- बैंक-आधार कार्ड लिंक न होने पर आपको नज़दीकी ब्रांच जाने को कहा जाएगा।
* ध्यान रहे, हर बैंक में SMS से आधार लिंक करने की सुविाधा का लाभ नहीं मिलता।
बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना क्यों ज़रूरी है?
अगर आप विभिन्न सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। चूंकि पेंशन, LPG सब्सिडी, पीएम किसान योजना आदि स्कीम्स और स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसी तरह, जो लोग पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी अपने अकाउंट में सरकारी सब्सिडी लेने के लिए अपने आधार को पोस्ट ऑफिस अकाउंट से लिंक करना होगा।
आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने से KYC की प्रक्रिया आसान हो जाती है। यह पहचान और पते के प्रमाण को वैलिडेट करने में मदद करता है, जिससे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए डॉक्यूमेंटशन की प्रक्रिया आसान हो जाती है
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने से संबंधित FAQs
आधार-बैंक लिंकिंग क्या है?
आधार-बैंक लिंकिंग का मतलब अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया से है। इसे आधार-बैंक सीडिंग (aadhar seeding kya hai) भी कहा जाता है।
आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं?
आप अपने आधार कार्ड से कितने भी बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें, किसी एक बैंक के केवल एक ही अकाउंट से आधार लिंक किया जा सकता है।
अगर आधार लिंकिंग स्टेटस “Inactive” होने का क्या मतलब है?
आधार लिंकिंग स्टेटस “Inactive” होने का मतलब है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हुआ है। ऐसा होने पर आपको बैंक जाकर आधार लिंकिंग फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
क्या आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना सुरक्षित है?
हां, आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और अन्य सर्विसेज से लिंक करना पूरी तरह से सुरक्षित है। बैंक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और UIDAI आपके आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी न तो स्टोर करता है, न ही शेयर करता है।
आधार को ICICI बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?
आप iMobile ऐप के ज़रिए अपने आधार कार्ड को ICICI बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं, इसका तरीका नीचे बताया गया है:-
- अपने इंटरनेंट बैंकिंग ID और पासवर्ड के ज़रिए iMobile ऐप में लॉगिन करें
- अब ‘Services’ पर क्लिक करें ‘Instabanking Services’ पर जाएं
- Update Aadhaar पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘Submit’ का विकल्प चुनें
आधार कार्ड को यूनियन ऑफ इंडिया के अकाउंट से कैसे लिंक करें?
यूनियन ऑफ इंडिया अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने का तरीका इस प्रकार है:-
- यूनियन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबासाइट पर जाएं।
- इसके बाद ‘Link Your Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- अब अपना बैंक अकाउंट नंबर, नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें
- इसके बाद ‘Submit’ के विकल्प को चुनें।
ग्रामीण बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक कैसे करें?
भारत के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर काम करने वाले ग्रामीण बैंकों में आधार को लिंक (gramin bank aadhaar link online) करने का तरीका अलग-अलग होता है। आप ऑनलाइन उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर या अपने नज़दीकी बैंक जाकर अपने आधार को ग्रामीण बैंक से लिंक कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करें?
अगर आपका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (central bank of india aadhar card link) में अकाउंट है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों या फिर अपने नज़दीकी ब्रांच जाकर भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। बैंक जाते समय अपने पासबुक और आधार कार्ड साथ ले जाएं।