आधार कार्ड

आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक करने तरीके जानिए

आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक करने तरीके जानिए
Nikita
Nikita

फर्जी वोटर आईडी कार्डों के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने का आदेश दिया है। जिससे न केवल सभी फर्जी वोटर कार्डों को ट्रैक करने और उन्हें बंद करने में मदद मिलेगी, बल्कि लोगों के पास एक से अधिक पहचान पत्र होने की जानकारी मिलेगी। अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार से लिंक (Link Voter ID- Aadhaar) करने के तरीकों को जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का ऑनलाइन तरीका 

  • आधार को पहचान पत्र (Voter ID Card) से लिंक करने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जिसके लिए आपको अपना वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक करने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • वोटर सर्विस पोर्टल पर जाएं और ‘Forms’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपने पहले से रजिस्टर्ड किया हुआ हैं, तो अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और ‘Login’ पर क्लिक करें। यदि नहीं है, तो ‘साइनअप’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • ज़रूरी जानकारी जैसे कि OTP, अपना EPIC नंबर, पासवर्ड डालें और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
  • ‘फॉर्म 6B’ पर क्लिक करें। राज्य और अपनी विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का चुनाव करें।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें, OTP, आधार नंबर दर्ज करें और ‘Preview’ बटन पर क्लिक करें।
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको स्टेटस को ट्रैक करने के लिए एक रिफरेंस नंबर दिया जाएगा।

वोटर हेल्पलाइन ऐप के ज़रिए

  • अपने समोबिले फोन पर ऐप स्टोर या Google Play Store खोलें और वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
  • इसे सेट करने के बाद, ‘Voter Registration’ पर क्लिक करें।
  • इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6B) पर क्लिक करें। इसके बाद, ‘Let’s Start’ विकल्प चुनें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो आपके आधार से लिंक है।
  • उसपर प्राप्त OTP  दर्ज और ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर, ‘Yes I Have Voter ID’  चुनें और ‘Next’ पर क्लिक करें। यहां, अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) और आवश्यक अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
  • ‘Proceed’ चुनें। अपना आधार कार्ड नंबर, एड्रेस और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद, ‘Done’ पर क्लिक करें।
  • भरे गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें और फॉर्म 6B जमा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें।

SMS के ज़रिए

  • अपने मोबाइल फोन से 51969 नंबर पर SMS करें:
  • ECILINK <EPIC नंबर> <आधार नंबर> (SMS Format)
  • उदाहरण के लिए ECILINK IJH3456780 123456789123
  • इसे 51969 नंबर पर भेजें।
  • जिसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन SMS मिलेगा।

वोटर हेल्प सेंटर जाकर 

आप अपने नजदीकी इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ऑफिस या वोटर हेल्प सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपने वोटर आईडी से ऑफलाइन भी लिंक कर सकते हैं।

  • अपने EPIC कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं।
  • ERO ऑफिस से फॉर्म 6B ले और आधार नंबर के साथ मांगी गई डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद दस्तावेजों की कॉपी समेत फॉर्म को ERO को जमा करें।

अपने आधार से EPIC वोटर आईडी लिंक स्टेटस चेक करें 

अपने लिंकिंग एप्लीकेशन के स्टेटस को चेक करने के लिए, आपको आधिकारिक NVSP वेबसाइट पर जाना होगा और ‘Seeding Through NVSP Portal’ सेक्शन में मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। प्रक्रिया पूरी करने पर, आपको इन्फॉर्म किया जाएगा कि रिक्वेस्ट पहले ही रजिस्टर हो चुकी है या अंडर प्रोसेस है।

EPIC आधार लिंक से जुड़े सवाल 

क्या मोबाइल फोन से आधार को वोटर आईडी से कैसे लिंक किया जा सकता है?

हां आप  सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच 1950 पर कॉल करके अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करा सकते है।

वोटर आईडी कार्ड पर EPIC नंबर क्या होता है?

EPIC का मतलब है चुनाव फोटो पहचान पत्र (Election Photo Identity Card)। EPIC नंबर वोटर आईडी पर उपलब्ध वोटर आईडी कार्ड नंबर होता है। इसके साथ ही आपको बता दें आधार-वोटर आईडी कार्ड लिंक की प्रक्रिया को आधार सीडिंग (Aadhaar-EPIC Seeding) भी कहा जाता है।

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए कितना शुल्क देना होगा?

आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए आवेदन करने पर कोई फीस नहीं ली जाती है। यह निःशुल्क है।

फॉर्म-6बी क्या है?

यह भारत के चुनाव आयोग के साथ अपना आधार नंबर शेयर करने और इसे वोटर आईडी कार्ड से लिंक का फॉर्म है।

क्या आधार को वोटर आईडी से लिंक करना अनिवार्य है?

आधार को वोटर आईडी से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। यह एक आप पर निर्भर करता है कि आपको अपने आधार को वोटर आईडी से लिंक करना है या नहीं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti