आधार कार्ड

अपने आधार कार्ड को PF अकाउंट से आसानी से लिंक कराएं, जानें पूरा प्रोसेस

अपने आधार कार्ड को PF अकाउंट से आसानी से लिंक कराएं, जानें पूरा प्रोसेस
Bharti
Bharti

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के नियमों के मुताबिक अपने आधार कार्ड को पीएफ अकाउंट से लिंक करना ज़रूरी है। इन्हें लिंक करने का तरीका बहुत आसान है। आप घर बैठे EPF पोर्टल, उमंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लिंक करा सकते हैं। वहीं ऑफलाइन लिंक कराने के लिए आपको पीएफ ऑफिस जाना होगा। तो चलिए देर किस बात कि जानते हैं पीएफ और आधार को लिंक करने के स्टेप-बाय-स्टेप तरीके के बारे में।

आधार को पीएफ अकाउंट से लिंक कैसे करें?

तीन तरीकों आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक किया जा सकता है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

  • पहला तरीका: EPFO पोर्टल पर जाकर
  • दूसरा तरीका: उमंग ऐप की मदद से
  • तीसरा तरीका: अपने नज़दीकी EPFO ऑफिस जाकर

ऑनलाइन आधार को EPF से लिंक करने का तरीका

अगर आप आधार से UAN अकाउंट को लिंक करने के लिए EPFO ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते तो आप यह काम घर बैठे कर सकते हैं। इन्हें ऑनलाइन लिंक करने के दो तरीके हैं, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:

EPF पोर्टल के ज़रिए ईपीएफओ में आधार लिंक करें

आप अपने EPF अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम ईपीएफ की वेबासाइट के माध्यम से कर सकते हैं। आधार नंबर को अपने ईपीएफ अकाउंट से लिंक करने के लिए आपको ईपीएफ की अधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा। इसके स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे दिया गया है:

  • सबसे पहले EPF पोर्टल (https://unifiedportal.epfindia.gov.in/) पर जाएं और लॉगिन करें।
  • अब ‘UAN Member e-Sewa’ पर जाकर ‘For employees’ का विकल्प चुनें
  • अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • ‘Manage’ के विकल्प पर जाएं और केवाईसी का ऑप्शन चुनें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी बैंक, PAN और आधार आदि डिटेल्स भरें
  • इसके बाद ‘submit’ पर क्लिक करें।
  • यह सभी डिटेल्स आपको ‘Pending KYC’ के विकल्प पर मिल जाएंगी।
  • आपके एंप्लॉयर द्वारा KYC अप्रूव करने पर ये ‘Approved KYC’ के विकल्प में नज़र आएंगे।

उमंग ऐप के ज़रिए UAN में आधार लिंक करें

उमंग ऐप से भी आधार कार्ड को ईपीएफ या UAN से लिंक किया जा सकता है, इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  • उमंग ऐप में अपने ‘MPIN‘ और OTP के ज़रिए लॉगिन करें
  • इसके बाद ‘All Services Tab’ पर जाकर ‘EPFO’ का विकल्प चुनें
  • EPFO के सेक्शन पर जाकर ‘e-KYC services’ पर क्लिक करें
  • अब ‘Aadhaar Seeding’ का विकल्प चुनें
  • अपना UAN दर्ज करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
  • इसके बाद अपनी आधार डिटेल्स डालें
  • फिर से आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद आधार पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा

आधार को EPF अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करने का तरीका

ऑफलाइन आधार को अपने EPF अकाउंट से लिंक करने के लिए आपको अपने नज़दीकी EPFO ऑफिस में जाना होगा और वहां जाकर एक फॉर्म सबमिट करना होगा। इसका प्रोसेस (UAN Aadhaar Linking process) नीचे बताया गया है:

  • EPFO ऑफिस जाकर “Aadhaar Seeding Application” मांगे।
  • फॉर्म में अपनी UAN और आधार जैसी जानकारी भरें।
  • इस फॉर्म के साथ अपने UAN, PAN और आधार की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लगाएं
  • अब इसे जमा करा दें।

फॉर्म जमा करने के बाद अधिकारी इसका वेरिफिकेशन करेगा। एक बार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपका आधार नंबर (Aadhaar Number) पीएफ अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा।

ईपीएफ आधार लिंक स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आप नहीं जानते की आपका आधार कार्ड पीएफ अकाउंट से लिंक है नहीं तो आप इसे चेक कर सकते हैं। चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर जाएं
  • अपने यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • अब ‘Manage’ टैब पर जाकर KYC के ऑप्शन को सिलेक्ट करें
  • वेरीफाईड डॉक्यूमेंट्स टैब को चुनें
  • अगर आपका आधार लिंक होगा तो उसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। आधार लिंक न होने पर आपको इसे लिंक करना होगा।
ये भी पढ़ें:
ईपीएफ इंटरेस्ट रेट ईपीएफ फॉर्म 19
ईपीएफओ 10डी फॉर्म ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर कैसे करें?

आधार को EPF अकाउंट से लिंक करने से संबंधित प्रश्न

क्या आधार को UAN या EPF से लिंक करना ज़रूरी है?

हां, अपने EPF अकाउंट या UAN से राशि क्लेम करने के लिए आपका अकाउंट आधार से लिंक (uan link with aadhar) होना ज़रूरी है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आधार कार्ड EPF अकाउंट से लिंक हो गया है?

EPF-आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है। अगर आपको यह SMS नहीं मिलता तो आप EPF की वेबसाइट के ज़रिए इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

EPF अकाउंट से कितने मोबाइल नंबर लिंक हो सकते हैं?

एक पीएफ अकाउंट से सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर लिंक किया जा सकता है।

आधार को EPF अकाउंट से लिंक करने की आखिरी तारीख क्या है?

आधार और EPF को लिंक करने की कोई आखिरी तारीख नहीं है यानी आप कभी भी इसे लिंक कर सकते हैं।

क्या आधार को EPF अकाउंट से लिंक करने के लिए कोई फीस देनी पड़ती है?

नहीं, आधार को EPF अकाउंट से लिंक करने के लिए कोई फीस नहीं लगती।

EPF अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर न होने पर क्या आधार को लिंक किया जा सकता है?

नहीं, आधार और EPF अकाउंट को आपस में लिंक करने के लिए आपके मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे आप आधार को EPF अकाउंट से लिंक कर सकते हैं?

ईपीएफ अकाउंट को आधार से कई तरीकों से लिंक किया जा सकता है,जैसे उमंग ऐप के जरिए, EPFO के ऑफिस जाकर या उसकी वेबसाइट के माध्यम से।

क्या EPF ई-नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आधार कार्ड, EPF अकाउंट से लिंक होना चाहिए?

हां, अगर आप EPF ई-नॉमिनेशन फाइल करना चाहते हैं, तो आपका आधार पीएफ अकाउंट से लिंक होना ज़रूरी है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti