आधार कार्ड

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर दी गई जानकारी कैसे अपडेट करें?

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर दी गई जानकारी कैसे अपडेट करें?
Nikita
Nikita

आपका नाम, एड्रेस, जेंडर, फोन नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी आपके आधार कार्ड में होती हैं। यदि आप आधार कार्ड की जानकारी अपडेट या करेक्ट (Aadhaar Card Update or Correct) करना चाहते हैं, तो आप इस लेख में बताए गए तरीकों को अपना सकते है।

आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करें अपना एड्रेस  (Aadhaar Card Correction/Update Online Address)

यदि आप अपने आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन बदलना या अपडेट करना चाहते हैं, तो आप UIDAI के सेवा पोर्टल पर लॉग-ऑन कर सकते हैं और किसी भी आधार कार्ड में जनकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।

  • आधिकारिक UIDAI वेबसाइट https://uidai.gov.in  पर जाएं।
  • ‘My Aadhaar’ टैब में ‘Update Your Aadhaar’ सेक्शन में  ‘Update Demographic Data and Check Status’ पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर, ‘Login’ बटन पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड टाइप करें और ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
  • अगले पेज पर, ‘Address Update’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, ‘Update Aadhaar Online’ विकल्प पर क्लिक करें।
  •  निर्देश पढ़ें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ बटन पर क्लिक करें।
  • ‘Address’ विकल्प चुनें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपके द्वारा डिटेल्स चेंज की जा सकती हैं और इससे संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • इसके बाद, आपको दर्ज की गई डिटेल्स को चेक करना होगा।
  • अब रिक्वेस्ट सबमिट करें। आप एड्रेस चेंज स्टेटस को ट्रैक करने के लिए अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) का उपयोग कर सकते हैं।

एनरोलमेंट सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करें (Aadhaar Card Correction through Enrolment Centers)

ध्यान दें: यदि आपको अपने आधार कार्ड पर अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स या अपना नाम, जन्म तिथि अपडेट करना है, तो आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

आधार कार्ड पर जन्म तिथि को अपडेट करें (Change/Update DoB in Aadhaar) 

  • अपने नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
  • अपनी जन्म तिथि से जुड़ा आधार अपडेट फॉर्म भरें।
  • फॉर्म और DoB प्रूफ जमा करें।
  • अब आपको अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करना होगा।
  • जिसके बाद आपको URN स्लिप दी जाएगी।
  • इसका उपयोग करके आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ऑनलाइन चेक सकते हैं।
  • इस पूरी प्रक्रिया के लिए आधार अधिकारी को 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
  •  90 दिनों के अंदर, आपका DoB आधार में अपडेट हो जाएगा।

आधार में नाम चेंज/अपडेट करें (Change/Update Name in Aadhaar) 

  • आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाएं।
  • आधार अपडेट फॉर्म भरते समय अपने वर्तमान मोबाइल नंबर भी भरें।
  • आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर का अधिकारी आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करेगा।
  • जिसके बाद आपको URN के साथ एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
  • इसके लिए आपको आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

आधार कार्ड की जानकारी अपडेट या करेक्ट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents required for Aadhaar Card Update)

आईडी प्रूफ – पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी, आदि।

रिलेशनशिप प्रूफ – पासपोर्ट/PDS कार्ड/मनरेगा जॉब कार्ड/पेंशन कार्ड, आदि।

DOB प्रूफ – जन्म प्रमाण पत्र/SLLC सर्टिफिकेट/पासपोर्ट/पैन कार्ड, आदि।

एड्रेस प्रूफ – बैंक पासबुक या स्टेटमेंट/राशन कार्ड/वोटर आईडी/बीमा पॉलिसी आदि।

आधार कार्ड अपडेट से जुड़े सवाल (Aadhaar Card Update FAQs)

क्या आधार अपडेट रिक्वेस्ट लोकल भाषा में की जा सकती है ?

आप अपनी सुविधानुसार किसी भी भाषा में अपडेट रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आधार में डिटेल्स अपडेट करते समय भाषा से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।

क्या बच्चे के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे होगा?

इसके लिए आपको अपने आधार को नए पते के साथ अपडेट करवाना होगा और अपने बच्चे के आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए एड्रेस प्रूफ के रूप में कॉपी जमा करनी होगी।

क्या डेटा अपडेट के बाद आधार नंबर बदल जाएगा?

नहीं, आपका आधार नंबर व्ही रहेगा बस जानकारी अपडेट की जाएगी।

क्या मैं आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद जानकारी को बदल सकता हूं?

नहीं, आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद उसमे बदलाव नहीं किया जा सकता। कृपया सुनिश्चित करें कि आपने फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसमें सही जानकारी दर्ज की है।

आधार में कौन-कौन सी जानकारी को अपडेट किया जा सकता हैं?

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एड्रेस
  • अपने नाम में बदलाव (शादी के बाद या अपनी मर्जी से)
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • बायोमेट्रिक्स: फिंगरप्रिंट, आईरिस
  • बच्चे की उम्र के साथ आधार कार्ड अपडेट करना (5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु में)

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti