अगर आपका खाता भी पंजाब नेशनल बैंक में है तो बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं। ग्राहक घर बैठे ही पीएनबी बैंक बैलेंस चेक (PNB Balance Check) कर सकते हैं। कैसे… चलिए इस लेख में पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जानते हैं:
हालांकि नीचे बताएं गए तरीकों से बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो। साथ ही आपका डेबिट कार्ड एक्टिव हो और आपका नेट बैंकिंग रजिस्टर हो।
पीएनबी बैलेंस चेक करने के तरीके
1. टोल-फ्री नंबर से पीएनबी अकाउंट बैलेंस करें चेक
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक बैंक द्वारा दी गई टोल-फ्री नंबर- 1800-180-2222 पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ग्राहक इस नंबर पर अपनी सुविधानुसार अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं।
2. व्हाट्सऐप से पीएनबी बैलेंस चेक करें
पीएनबी सेविंग अकाउंट होल्डर्स WhatsApp के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए पीएनबी ग्राहक को अपने फोन में +91-9264092640 नंबर को सेव करना होगा और इस पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद ग्राहक PNB WhatsApp Banking के जरिए अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।
PNB WhatsApp Banking के जरिए ग्राहक निम्नलिखित लाभ उठा सकते हैं:
- बैलेंस चेक
- ऑनलाइन खाता खुलवाना
- पिछला तीन ट्रांजेक्शन देख सकते हैं
- चेक के लिए आवेदन कर सकते हैं
- विभिन्न बैंकों के फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
- ब्याज दरें, लोन स्कीम, इंश्योरेंस प्रोडक्ट आदि के बारे में भी जान सकते हैं।
नोट: पीएनबी बैंक के ग्राहक अन्य बैंकों की सेवा या सर्विस के बारे में भी पता कर सकते हैं
3. मिस्ड- कॉल से PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें
पीएनबी ग्राहकों को टोल फ्री नंबर 1800-180-2223, 0120-2303090 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा। कॉल कनेक्ट होने के बाद अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद आपके पास एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट (सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, कैश क्रेडिट और ओवड्रॉफ्ट) बैंलेस की जानकारी होगी।
4. SMS से पीएनबी बैलेंस चेक करें
SMS से बैलेंस चेक करने के लिए पीएनबी ग्राहक सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के मैसेज सेक्शन में जाएं। वहां, ‘BAL<space>(16 डिजिट वाला PNB अकाउंट नंबर)’ लिखकर इस मैसेज को 5607040 पर भेज दें।
5. मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी बैलेंस चेक करना
पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए PNB ONE मोबाइल बैंकिंग ऐप लेकर आया है। जिन पर कस्टमर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और बैलेंस चेक कर सकते हैं।
PNB ONE के इस्तेमाल का तरीका
- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को सबसे पहले Play Store/App Store से PNB ONE का ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद नेट बैंकिंग के यूजर आईडी से लॉगिन करें।
- लॉग-इन करने के बाद ग्राहक ऐप की मदद से पीएनबी बैलेंस ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, चेक बुक के लिए आवेदन जैसे काम कर सकते हैं।
6. नेट बैंकिंग से पीएनबी बैलेंस चेक करना
पीएनबी ग्राहक अकाउंट ओपन करवाते समय नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके बाद बैंक द्वारा दिए गए ‘यूजर आईडी’ और पासवर्ड की मदद से अपने नेट बैंकिंग में लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के बाद बैलेंस चेक करने के लिए डैशबोर्ड पर “Account Summary” ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे।
7. यूपीआई से पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करें
- अपने स्मार्टफोन में कोई-सा यूपीआई (UPI) जैसे- गूगल पे, फोन पे, भीम चुनें
- ऐप पर जाएं और जिस भी बैंक का अकाउंट चेक करना है उसे चुनें
- इसके बाद चेक बैलेंस पर क्लिक करें और अपना UPI पिन डालें।
- आपके स्क्रीन पर बैंक का बैलेंस दिखने लगेगा।
पीएनबी बैंक बैलेंस से संबंधित प्रश्न
मैं अपने फोन से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
मोबाइल से पीएनबी बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके हैं। ग्राहक इस नंबर पर 1800 180 2223 मिस्ड कॉल देकर या फिर ‘BAL<space>(16 डिजिट वाला PNB अकाउंट नंबर)’ लिखकर इस मैसेज को 5607040 पर भेज दें। इसके अलावा नेट बैंकिंग या मोबाइल बैकिंग के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
क्या मैं मोबाइल बैंकिंग के जरिए पीएनबी मिनी स्टेटमेंट (PNB mini statement) कैसे चेक सकता हूं?
हां, ग्राहक PNB mPassbook मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। ऐप में MPIN की मदद से लॉग-इन करें और मिनी स्टेटमेंट चुनें और आगे की प्रक्रिया करें। आप पिछले 10 ट्रांजेक्शन को देख सकते है।
SMS के जरिए पीएनबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
एसएमएस की मदद से पीएबी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ‘BAL<space>(16 डिजिट वाला PNB अकाउंट नंबर)’ लिखकर इस मैसेज को 5607040 पर भेज दें।
क्या पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कोई चार्ज लेता है?
नहीं, पीएनबी द्वारा एसएमएस सुविधा पर केवल नियमित एसएमएस शुल्क लगाया जाता है और कोई अतिरिक्त सेवा शुल्क नहीं है।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है?
पीएनबी ग्राहक इस नंबर 1800-180-2222 पर कॉल करके बैलेंस इन्क्वारी कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?
पीएनबी ग्राहक 1800 1800 नंबर पर कॉल करके बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।