सेविंग स्कीम

PPF कैलकुलेटर क्या होता है? इसके ज़रिए कैसे करें कैलकुलेशन

PPF कैलकुलेटर क्या होता है? इसके ज़रिए कैसे करें कैलकुलेशन
Bharti
Bharti

अगर आप भी पीपीएफ (Public Provident Fund) योजना में निवेश करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो मैच्योरिटी में कितनी रकम मिलेगी, उस रकम पर कितना ब्याज मिलेगा जैसी जानकारी PPF कैलकुलेटर के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बजट व खर्चों को ध्यान में रखते हुए आपको पीपीएफ में कितना पैसा जमा करना चाहिए, जैसी कैलकुलेशन में भी पीपीएफ कैलकुलेटर (PPF Calculator in Hindi) मददगार साबित हो सकता है।

पीपीएफ क्या होता है?

पीपीएफ या पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बचत योजना है। जिस पर वर्तमान में, 7.1% का ब्‍याज दिया जा रहा है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल साल है। हालांकि, अगर आप इससे अधिक अवधि के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं तो आप 5-5 साल के लिए अवधि बढ़ा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति पीपीएफ में न्यूनमत 500 रु. और अधिकतम 1.5 लाख रु. सालाना ही निवेश कर सकता है।

पीपीएफ कैलकुलेटर क्या होता है?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने से पहले हर व्यक्ति का एक निवेश लक्ष्य होता है। ऐसे में, वो निर्धारित रकम जमा करने के लिए आपको मासिक तौर पर कितना निवेश करना होगा, जैसी कैलकुलेशन में पीपीएफ कैलकुलेटर बड़े काम आता है। इस कैलकुलेटर में पीपीएफ से जुड़े सभी नियम पहले से ही दर्ज होते हैं जिससे आप आसानी से स्टीक कैलकुलेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना और PPF के बीच अंतर

PPF कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करें?

पीपीएफ कैलकुलेटर (ppf calculator online) का इस्तेमाल करने के लिए आपको कैलकुलेटर में यह जानकारियां दर्ज करनी होगी:

  • कब-कब पैसे जमा करेंगे (Frequency): आप पीपीएफ में मासिक तौर पर, क्वाटरली, 6 महीने में या फिर एक साल में कब-कब निवेश करना चाहते हैं, इसे चुनना होगा।
  • कितना पैसा जमा करना है: अपनी चुनी गई फ्रिक्वेंसी के आधार पर आप कितनी रकम जमा करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • कितनी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है: पीपीएफ में आप कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
  • इतना करने के बाद ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके स्क्रीन पर चुनी गई अवधि के लिए कुल डिपॉज़िट राशि, कुल ब्याज, और मैच्योरिटी रकम की जानकारी दिखाई जाएगी।

*पीपीएफ कैलकुलेटर में PPF में मिलने वाला वर्तमान ब्याज पहले से ही फिक्स्ड होता है।

ये भी पढ़ें: NPS और PPF में अंतर

PPF कैलकुलेशन के लिए ये चीज़ें हैं ज़रूरी

पीपीएफ का कैलकुलेश करते समय इससे जड़े नियमों का खास ध्यान रखना पड़ता है। वैसे तो पीपीएफ कैलकुलेटर में पहले से ही ये नियम दर्ज होते हैं:

  • PPF में आप न्यूनतम 500 रु. जमा कर सकते हैं।
  • इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का ही निवेश किया जा सकता है यानि मासिक तौर पर 12,500 रु.।
  • वर्तमान में PPF में 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है, हर साल के आखिर में इस ब्याज पर चक्रवृद्धि ब्याज लगता है।
  • पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है यानि इससे कम अवधि के लिए इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं। हालांकि, आप 15 साल से अधिक अवधि के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं, जो कि 5-5 साल के तौर पर बढ़ाई जा सकती है।
  • पीपीएफ की ब्याज दरों में हर तीन में बदलाव किया जा सकता है। बता दें, पिछले चार सालों से पीपीएफ की ब्याज दर 7.1% पर फिक्स्ड है।

ये भी पढ़ें: GPF, EPF और PPF में क्या अंतर है?

पीपीएफ अकाउंट कैलकुलेटर इस्तेमाल करने के फायदे

PPF कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के कई लाभ हैं, चलिए इनके बारे में जानते हैं:-

  • आप जितना पैसा जमा कर रहे हैं, उस पर आपको कितना ब्याज मिलेगा इसकी जानकारी पीपीएफ कैलकुलेटर के माध्यम से ली जा सकती है।
  • मैन्यूअल कैलकुलेशन की तरह पीपीएफ कैलकुलेटर में गलती की कम संभावना होती है।
  • आप चंद मिनटो में अपनी पीपीएफ में मिलने वाली मैच्योरिटी की रकम, कुल ब्याज आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पीपीएफ कैलकुलेटर के ज़रिए आप यह भी पता लगा सकते हैं कि 15 साल में एक निश्चित रकम जमा करने के लिए आपको मासिक या सालाना कितना पैसा PPF में डालना होगा।
  • इसमें बदले ब्याज के हिसाब से कैलकुलेशन प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें:
ELSS या PPF किसमें निवेश करें NPS या MF कौन-सा विकल्प है बेहतर
पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में करें इंवेस्ट किन कारणों से निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा?

पीपीएफ कैलकुलेटर से जुड़े कुछ प्रश्न

पीपीएफ अकाउंट में कितने साल पैसे रखने होते हैं?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल तक का रहता है। मैच्योरिटी में आपके पास दो विकल्प होते हैं कि या तो आप सारा पैसा निकालकर इसे बंद कर दें या फिर इसमें फ्रेश डिपॉज़िट के साथ या उसके बिना आगे बढ़ा दें। यानी PPF अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।

पीपीएफ में हर महीने 2,000 रु. निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?

अगर आप पीपीएफ में मासिक तौर पर 2,000 रु. निवेश करते हैं तो साल में आप 24,000 रु. जमा कर लेंगे। इस तरह 15 साल में कुल जमा रकम 3,60,000 रु. होगी। पीपीएफ में 7.1% का कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है, उस हिसाब से आपको जमा रकम पर कुल 2,71,136 रु.ब्याज के रूप में मिलेंगे यानि मैच्योरिटी में आपको 6,31,136 रु. मिलेंगे।

अगर मैं PPF में हर महीने 5,000 रु. जमा करता हूं, तो मुझे कितना रिटर्न मिलेगा?

पीपीएफ में 5,000 रु. मासिक तौर पर जमा करने पर 15 साल में आप 9 लाख रुपये जमा कर लेंगे। इस पर आपको मौजूदा ब्याज दरों के मुताबिक 7,27,284 रु. ब्याज के तौर पर मिलेगा और मैच्योरिटी पर 16,27,284 रुपये दिए जाएंगे।

मुझे पीपीएफ में पैसे जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा?

पीपएफ में वर्तमान में 7.1% प्रति वर्ष का ब्याज मिल रहा है, जो कि हर साल कंपाउंड होता है।

क्या मैं अपने पीपीएफ अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकता हूं?

हां, आप अपने PPF अकाउंट को किसी और ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।

पीपीएफ कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए कौन-सी जानकारी की ज़रूरत होगी?

PPF कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आपको निवेश राशि, कब-कब निवेश करना चाहते हैं यानि मासिक, क्वाटरली, अर्ध-वार्षिक या फिर वार्षिक जैसी जानकारी दर्ज करनी होती है।

PPF कैलकुलेटर का इस्तेमाल कितनी बार किया जा सकता है?

पीपीएफ कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर कोई लिमिट फिक्स नहीं की गई है। इसका मतलब है कि आप जिनती बार चाहे उतनी बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

PPF में 15 साल बाद यानी मैच्योरिटी में कितनी रकम मिलेगी यह इस बात पर डिपेंड करती है कि आप इसमें कितना पैसा जमा कर रहे हैं। मान लीजिए, अगर आप इसमें हर महीने 1 हज़ार रु. जमा करते हैं, तो आपको 15 साल बाद यानी मैच्योरिटी में 3 लाख 25 हज़ार रु. दिए जाएंगे। इसी तरह, अपनी जमा रकम के हिसाब से मैच्योरिटी में मिलने वाली रकम को कैलकुलेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए पीपीएफ कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti