आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह किया जा रहा है चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर सरकार की किसी योजना का फायदा उठाना हो। कई बार आधार कार्ड कहीं गिर जाता है, चोरी हो जाता है या खो जाता है, ऐसे में घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों से अपने खोए हुए आधार (New Aadhaar Card ) को वापस पा सकते हैं।
डुप्लीकेट ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें
आधार खो जाने पर ई-आधार कार्ड घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास UID या EID नंबर होना चाहिए। इसे डाउनलोड (download aadhar card) करने का तरीका नीचे दिया गया है:-
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आप अपना आधार नंबर (UID) या एनरोलमेंट आईडी (EID ) दर्ज करें।
- ‘Send OTP’ के बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
- अब ‘Verify and Download’ का विकल्प चुनें।
- इतना करने के बाद आप आधार कार्ड को PDF फॉर्मेंट में डाउनलोड कर पाएंगे।
- इस आधार कार्ड में एक पासवर्ड लगा होगा। यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि से मिलकर बनता है। मान लीजिए आपकार नाम भारती अली है और आपके जन्म का वर्ष 2000 है तो आपका पासवर्ड – BHAR2000 होगा।
- आप इस आधार कार्ड को प्रिंट कराकर भी रख सकते हैं।
mAadhaar ऐप के ज़रिए आधार कार्ड पाने का तरीका
आप mAadhaar ऐप के ज़रिए अपना आधार नंबर या एनरोमेंटल नंबर को वापस (retrieve lost or forgotten eid/uid) प्राप्त कर सकते हैं। इसका तरीका नीचे दिया गया है:-
- mAadhaar ऐप में जाएं और लॉगिन करें
- ‘Retrieve EID/ UID’ पर क्लिक करें
- इसके बाद, आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर में से एक विकल्प चुनें
- इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- इसे दर्ज करने के बाद आधार नंबर जनरेट हो जाएगा।
ऑफलाइन ई-आधार प्राप्त करने का तरीका
आप आधार कस्टमर केयर के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके भी आधार कार्ड वापस पाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसका तरीका नीचे गिया गया है:-
- UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें और कस्टमर केयर से संपर्क करें।
- अधिकारी को अपने खोए या गुम हुए कार्ड के बारे में जानकारी दें।
- अपना आधार नंबर या फिर एनरोलमेंट नंबर प्रदान करें।
- वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपको डाक के माध्यम से डुप्लिकेट आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।
एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड प्राप्त करें
अगर आपका नंबर और ईमेल आधार के डेटाबेस में रजिस्टर्ड है तो आप आसानी से अपना आधार कार्ड पा सकते हैं। लेकिन
अगर आपका नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं है या फिर आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर खो गया है (lost/forgot aadhaar number) तो आपको अपना आधार कार्ड वापस (retrieve aadhaar) पाने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र जाना होगा। आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ये करना होगा:-
- अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र जाएं
- अपनी डेमोग्राफिकक और बायोमट्रिक डिटेल्स प्रदान करें
- वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप आधार कार्ड पा सकते हैं। इसके लिए आपको 30रु. का शुल्क प्रदान करना होगा।
आधार कार्ड खो जाने से संबंधित प्रश्न
मेरा आधार कार्ड खो गया है और उसमें मेरा मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। क्या मुझे आधार कार्ड वापस मिल सकता है?
हां, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप इसे आधार सेवा केंद्र जाकर वापस प्राप्त कर (retrieve aadhaar card number) सकते हैं। इसे पाने के लिए आपको अपना आधार नंबर देना होगा।
खोए हुए आधार कार्ड को वापस पाने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं?
आधार कार्ड के खो जाने पर इसे वापस पाने या डाउनलोड करने (lost aadhar card download) के लिए आपको कोई दस्तावेज़ देने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर न होने पर आधार कार्ड कैसे मिलेगा?
अगर आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो खोए हुए आधार को वापस पाने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। वहां जाकर आपकी पहचान को वेरीफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सफतापूर्वक पूरी हो जाने पर आपको आधार कार्ड मिल जाएगा।
अपने नज़दीकी एनरोलमेंट नंबर का पता कैसे लगाएं?
अपने निकटतम एनरोलमेंट सेंटर की जानकारी के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘’Locate an Enrolment Centre’’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके नज़दीकी एनरोलमेंट सेंटर की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगी।
आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए?
आधार कार्ड खो जाने पर सबसे पहले इसका UIDAI को तुरंत इसकी जानकारी देनी चाहिए। इसके अलावा आप mAadhaar ऐप पर जाकर बायोमेट्रिक लॉकिंग को चालू कर दें।