अगर आपने अभी तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN ) एक्टिवेट नहीं किया है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। UAN 12 अंकों की यूनिक आईडी होती है जो EPF में योगदान करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को दी जाती है। क्या आपको पता है EPFO अपने ग्राहकों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर खुद जेनेरेट और एक्टिवेट करने की परमिशन भी देता है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है UAN जनरेट/एक्टिवटे कैसे करें, आधार को UAN से लिंक करने का तरीका और UAN से जुड़े कुछ ज़रूरी सवालों के जवाब।
यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट करें?
- उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करें
- ‘Member’ सेक्शन में ‘Register Individual’ टैब पर क्लिक करें।
- कर्मचारी की डिटेल्स जैसे पैन, आधार, बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करें।
- ‘Approval’ सेक्शन में सभी डिटेल्स को अप्रूव करें।
- EPFO द्वारा एक नया UAN Number जनरेट किया जाता है और कंपनी EPFO अकाउंट को कर्मचारी के UAN के साथ लिंक कर सकती है।
ऑनलाइन UAN Activate Kaise Kare?
ईपीएफओ (EPFO) पोर्टल पर सभी उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सभी कर्मचारियों को अपना यूएएन एक्टिवेट (UAN Activate) करना अनिवार्य है। इसके लिए कर्मचारी को अपना यूएएन, मेंबर आईडी, आधार कार्ड और/या पैन कार्ड नंबर पता होना चाहिए।
- EPFO ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
- ‘Sign in’ सेक्शन में ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें।
- अगला पेज खुलने पर आपसे अपना यूएएन, मेंबर आईडी, आधार नंबर और पैन कार्ड डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- इन सभी डिटेल्स को ध्यान से भरने के बाद, ‘Get Authorization PIN’ पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक पिन भेजा जाएगा, जिसे आपको अगली स्क्रीन पर दर्ज करना होगा।
- ‘Activate UAN’ पर क्लिक करने से पहले, नियम और शर्तों पर टिक लगाना सुनिश्चित करें ‘I Agree’ पर क्लिक करें, और फिर ‘Validate OTP and Activate UAN’ पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी पासवर्ड डिटेल्स रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।
ध्यान दें: UAN पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए, आपको अपने UAN और नए जेनरेट किए गए पासवर्ड का उपयोग करना होगा। लॉग-इन करने के बाद आप अपना पासवर्ड अपनी पसंद के अनुसार बदल भी सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप ‘Forgot Password’ पर भी क्लिक कर सकते हैं और अपने ईपीएफ अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यूएएन नंबर को सक्रिय करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइवर का लाइसेंस
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- निवास प्रमाण पत्र
- ESIC कार्ड
अपना यूएएन नंबर कैसे पता करें?
2 तरीकों से आप अपना यूएएन पता कर सकते है। जिसमे पहला तरीका है एंपलॉयर के माध्यम से और दूसरा है UAN पोर्टल द्वारा। इन दोनों तरीकों को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
एंपलॉयर के माध्यम से यूएएन नंबर पता करें
आमतौर पर, कर्मचारियों को EPFO के तहत उनके एंपलॉयर द्वारा एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है। कुछ सैलरी स्लिप में यूएएन नंबर भी होता है।
UAN पोर्टल द्वारा यूएएन नंबर पता करें
- UAN पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
- ‘Know your UAN’ वाले टैब पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड के साथ PF नंबर/मेंबर आईडी दर्ज करें।
- PF नंबर/मेंबर आईडी आपकी सैलरी स्लिप से प्राप्त किया जा सकता है।
- इसके बाद, ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें।
- आपके ईपीएफओ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पिन प्राप्त होगा।
- पिन प्रदान करें और ‘Validate OTP and get UAN’ बटन पर क्लिक करें।
- अंत में, आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
आधार को UAN से लिंक करने की प्रक्रिया
आधार कार्ड को पीएफ खाते से लिंक करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें।
- EPF Member Portal पर जाएं और अपने ‘EPF Account’ में लॉग इन करें।
- ‘Manage’ सेक्शन में ‘KYC’ चुनें।
- इसे चुनने के लिए आधार के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें और अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करें ‘Save’ चुनें।
- आपको ‘KYC Pending for Approval’ के रूप में एक नोटिफिकेशन मिलेगी।
- UIDAI को आपके डिटेल्स की पुष्टि करने में कुछ दिन लगेंगे।
- एक बार यह हो जाने पर, आपके एंपलॉयर का नाम ‘Approved by Establishment’ के रूप में दिखाई देता है और आपका आधार ‘Verified by UIDAI’ के नोटिस के साथ दिखाई देता है।
- इस तरह आपके पीएफ अकाउंट में KYC अपडेट हो जायेगा।
यूएएन से पीएफ कैसे चेक करें?
यदि आप UAN से अपना PF बैलेंस देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपका UAN आधिकारिक पोर्टल पर एक्टिवेट होना चाहिए और आपके पास उसका Password हो। यदि आपका UAN Activate नहीं है तो सबसे पहले UAN एक्टिवेट करें।
- यूएएन से पीएफ चेक करने के लिए सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Member e-SEWA में आप अपने UAN एवं Password को दर्ज करके Captcha कोड डालकर Sign IN पर क्लिक करें।
- अब आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप अपना पीएफ से जुड़ी जानकरी चेक कर सकते है जैसे PF अमाउंट, PF डिटेल्स आदि।
यूएएन एक्टिवेट करने से जुड़े सवाल
यूएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organization) द्वारा प्रत्येक PF अकाउंट होल्डर के लिए UAN नंबर तैयार किया जाता है और नियोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम पोर्टल (OTCP) पर उपलब्ध कराया जाता है।
आधार को UAN से लिंक न होने पर भी क्या मैं ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकता हूं?
यदि आपका आधार UAN से लिंक नहीं है तो आप फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते या PF क्लेम नहीं कर सकते। आपको अपने आधार को UAN के साथ अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा।
क्या मैं SMS या मोबाइल ऐप के जरिए यूएएन एक्टिवेट (UAN Activate) सकता हूं?
अभी तक SMS या मोबाइल ऐप के जरिए यूएएन एक्टिवेट (UAN Activate) करने का कोई तरीका नहीं है। आपको इसे EPF मेंबर पोर्टल /UAN एक्टिवेशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन करना होगा।
मिस्ड कॉल से कैसे पता करें UAN?
आप यूएएन पोर्टल पर अपना यूएएन रजिस्टर और एक्टिवेट करते समय मिस्ड कॉल देकर यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर मेंबर अपने मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर UAN डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
क्या दो UAN हो सकते हैं?
नहीं, एक कर्मचारी का यूएएन उसके कामकाजी जीवन भर एक ही रहता है, भले ही नौकरी में कितनी भी बार बदलाव हुआ हो।
क्या ऑफलाइन तरीके से UAN एक्टिवेट (UAN Activate) कर सकते हैं?
UAN रजिस्ट्रेशन EPFO द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। इसलिए, PF UAN रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन केवल ऑनलाइन किया जाता है।