आधार कार्ड

क्या है उद्योग आधार कार्ड, इसके फायदे, योग्यता, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एवं फीस

क्या है उद्योग आधार कार्ड, इसके फायदे, योग्यता, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एवं फीस
Vandana Punj
Vandana Punj

उद्योग आधार 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर (UIN) है, जिसे माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटप्राइजेज मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। यह आधार कार्ड की तरह ही होता है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर बिजनेस कामों के लिए किया जाता है। इसलिए इसे बिज़नेस आधार कार्ड (Aadhaar for Businesses) या उद्योग आधार भी कहा जाता है। इसके तहत एमएसएमई मंत्रालय उद्योग आधार सर्टिफिकेट प्रदान करता है, जिसे एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कहते हैं।

उद्योग आधार के फायदे

  • सरकारी टेंडर लेने में मदद करता है
  • कम ब्याज दर पर बैंक लोन लेने में आसानी (आमतौर पर सामान्य लोन से 1.5% तक कम ब्याज दर)
  • बिजनेस से सबंधित कई तरह के टैक्स बेनिफिट मिलते हैं
  • उद्योग आधार की मदद से बिजनेस लाइसेंस लेना, सरकारी सब्सिडी लेना और अन्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान हो जाती है।
  • उद्योग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होने पर टैरिफ सब्सिडी, टैक्स और कैपिटल सब्सिडी जैसे लाभ मिलते हैं।
  • पेटेंट की लागत या उद्योग स्थापित करने की लागत जितनी छूट और रियायतें कम हो जाती हैं.

नोट- एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन (MSME Udyam Registration) की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं, वो भी बहुत कम दस्तावेजों या केवल आधार कार्ड की मदद से।

उद्योग आधार लेने के लिए योग्यता शर्ते

एमएसएमई बिजनेस को उनके प्लांट और मशीन के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। नीचे टेबल में बताया गया है कि उद्योग आधार कार्ड एलिजब्लिटी (Udyog Aadhaar Eligibility) क्या होनी चाहिए:

एंटप्राइजेज इंवेस्टमेंट टर्नओवर
माइक्रो ₹1 करोड़ तक 5 करोड़ तक
स्मॉल ₹10 करोड़ तक 50 करोड़ तक
मीडियम ₹50 करोड़ तक 250 करोड़ तक

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसके तहत एमएसएमई मंत्रालय उद्यमियों को एक उद्योग आधार सर्टिफिकेट (Udyog Aadhar Certificate) प्रदान करता है। जिसकी मदद से बिजनेसमैन एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उद्योग आधार फ्री रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (Udyog Aadhar Registration) करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाएं
  • यहां आधार कार्ड नंबर और अपना नाम भरें (आधार कार्ड के अनुसार)
  • इसके बाद ‘Validate and Generate OTP’ पर क्लिक करें
  • वैरिफिकेशन के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, इसे भरकर Validate बटन पर क्लिक करें
  • वैरिफिकेशन होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा
  • फॉर्म में एंटप्राइजेज का नाम, आर्गनाइजेशन का प्रकार आदि भरें
  • ये सब भरने के बाद फॉर्म को एक बार रिचेक करे ताकि कोई गलती न हो, इसके बाद “Submit” पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक और OTP आएगा।
  • इसे भरे और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

नोट- उद्योग आधार के लिए कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आवेदक Udyog Aadhar Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फीस

भारत सरकार द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के तहत माइक्रो, स्मॉल या मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है। यानी आप बिना किसी फीस भुगतान के ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर e-Certificate के रुप में “उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट” प्रदान किया जाएगा।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स

  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में केवल बेसिक जानकारी भरनी होती है। जैसे आपके कंपनी का नाम, एड्रेस, किस चीज का बिज़नेस है, पार्टनर कौन-कौन हैं, बिज़नेस के मशीन-प्लांट में कितने पैसे लगे हैं और कुल कितने कर्मचारी काम करते हैं आदि।
  • इसके अलावा कुछ विशेष परिस्थितियों में कुछ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत हो सकती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, रेंट एग्रीमेंट और बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि।

नोट- रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले ही ये सारी जानकारी या डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर लें ताकि आवेदन की प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो।

उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे होता है?

उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के ऑफिशियल बेवसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाएं
  • टॉप कॉर्नर पर “Print/Verify” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Print Udyam Aadhaar Memorandum (UAM)” पर क्लिक करें, आपका उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? आधार कार्ड से वोटर आईडी कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके

उद्योग आधार से संबंधित सवाल

उद्योग आधार क्या है?

उद्योग आधार 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर (UIN) है, जो खासतौर पर बिज़नेस कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस कार्ड पर सरकार बिज़नेस संबंधी कई रियायतें प्रदान करती है। इसलिए इसे बिज़नेस का आधार कार्ड भी कहा जाता है। इस कार्ड को माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटप्राइजेज मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।

उद्योग आधार के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उद्योग आधार के लिए हर वो व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो बिज़नेस, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग एक्टिविटी में शामिल है। इसमें पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLPs), किसी एक व्यक्ति द्वारा संचालित कंपनी (OPCs), पब्लिक लिमिटेड कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और को-ओपरेटिव सोसाइटी आदि शामिल हैं।

उद्योग आधार स्टेटस कैसे चेक करें?

उद्योग आधार स्टेटस चेक करने के लिए इसके ऑफिशियल बेवसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाएं। होम पेज के ”Search Udyam Aadhaar” पर क्लिक करें, फिर 12 नंबर का UAM नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपके उद्योग आधार का स्टेटस पता चल जाएगा।

उद्योग आधार हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन या उद्यम रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी तरह की परेशानी होने पर उसके समाधान के लिए इस नंबर पर 1800110011 कॉल कर सकते हैं।

मैं एक एंटरप्रेन्योर हूं और मेरे पास आधार कार्ड है। क्या मैं आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकता हूं?

हां, कोई भी उद्यमी जिसके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) है, वह आसानी से ऑनलाइन Aadhar Udhyog Registration के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या आधार उद्योग सर्टिफिकेट का कोई एक्सपायरी समय है?

नहीं, आधार उद्योग सर्टिफिकेट लाइफटाइम के वैलिड होता है। इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं है।

मैं एमएसएमई उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए कहां आवेदन कर सकता हूं?

आवेदक एमएसएमई उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (MSME Udyog Aadhaar Registration) के लिए एमएसएमई मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistration.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमएसएमई का फुल फॉर्म क्या है?

MSME का फुल फॉर्म माइक्रो , स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज होता है।

आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन की फीस या शुल्क कितनी है?

आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन करवाने पर कोई फीस या शुल्क नहीं देना पड़ता। आवेदक रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आसानी से ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए किसी खास तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। हालांकि आपको अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और बैंक डिटेल्स आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

क्या मैं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रजिस्टर करने के लिए उद्योग आधार का इस्तेमाल कर सकता हूं?

नहीं, आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रजिस्टर करने के लिए उद्योग आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

क्या मैं अपना उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन स्टेटस ट्रैक कर सकता हूं?

हां, आप एमएसएमई डेटाबैंक पोर्टल http://www.msmedatabank.in/Info/Verify.aspx पर जाकर अपने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन स्टेटस (Udyog Aadhaar Registration Status) को ट्रैक कर सकते हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti