आधार कार्ड

फ्रॉड से बचने के लिए ‘मास्क्ड आधार’ है ज़रूरी, जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

फ्रॉड से बचने के लिए ‘मास्क्ड आधार’ है ज़रूरी, जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका
Bharti
Bharti

हम में से कई लोग अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल ट्रेन, होटल जैसे कई पब्लिक प्लेस में करते हैं। लेकिन इन जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल आपकी प्राइवसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और इससे फ्रॉड की संभावनाएं भी पढ़ जाती हैं। इससे बचने में मास्क्ड आधार काम आता है।

क्या होता है मास्क्ड आधार?

आधार से जुड़े फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों को कम करने के लिए मास्क्ड आधार को डिज़ाइन किया गया था। यह आपके ऑरिजनल आधार कार्ड का ही एक वर्जन है, जिसमें 12 अंकों के बजाय सिर्फ 4 अंक नज़र आते हैं, बाकी 8 अंक छुपे हुए होते हैं। चूँकि इसमें आधार नंबर छिपा हुआ होता है इसलिए आपके आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं।

मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करने के लाभ

  • मास्क्ड आधार का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे पहचान की चोरी होने का खतरा कम रहता है। आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कहीं भी कर पाते हैं और किसी अनजान व्यक्ति को आपके पूरे आधार नंबर के बारे में पता नहीं चलता। 
  • इसके अलावा आप कभी भी कहीं भी मास्क्ड आधार को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • किसी भी ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • होटल, एयपोर्ट, रेलवे स्टेशन, KYC के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का तरीका

मास्क्ड आधार दो तरीकों से डाउनलोड (Masked Aadhaar download online) किया जा सकता है – UIDAI की वेबसाइट और DigiLocker से। दोनों से डाउनलोड करने का तरीका कुछ इस प्रकार है:-

UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करने का तरीका

मास्क्ड आधार को डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसे आप कुछ मिनटो में डाउनलोड कर सकते हैं इसका तरीका नीचे बताया गया है:-

  • myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद ‘Login’का विकल्प चुनें।
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें।
  • फिर Login पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ‘Services’ सेक्शन से ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें। 
  • ‘Review your Demographics Data’ के अंतर्गत ‘Do you want a masked Aadhaar?’ का ऑप्शन चुनें। 
  • अब ‘Download’ पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद PDF फॉर्मेट में मास्क्ड आधार डाउनलोड हो जाएगा।

DigiLocker ऐप से मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का तरीका

आप डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह ऐप डाउनलोड करना होगा:-

  • DigiLocker में लॉगिन करें।
  • अपना मोबाइल नंबर, आधार, यूज़नेम और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद, ‘Issued Document’ के पेज में जाकर मास्क्ड आधार डाउनलोड करें।

मास्क्ड आधार का पासवर्ड कैसे पता करें?

जब आप PDF फॉर्मेट में मास्क्ड आधार डाउनलोड (Download masked Aadhaar card PDF) करते हैं, तो उस पर एक पासवर्ड लगा होता है। यह पासवर्ड (masked aadhaar password) आपके नाम के पहले 4 अक्षर, जन्म वर्ष से मिलकर बना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका नाम भारती है और आपका जन्मवर्ष 2000 है तो पासवर्ड – BHAR2000 होगा।

मास्क्ड आधार से जुड़े कुछ सवाल

क्या मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है?

मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आप होटल में चेक-इन के दौरान, एयरपोर्ट या अन्य सावर्जनिक जगहों में कर सकते हैं। लेकिन किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपना नॉर्मल आधार जमा करना होगा। 

मास्क्ड आधार लेने पर कितना चार्ज लगता है?

मास्क्ड आधार के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता।

मास्क्ड आधार के लिए कौन योग्य है?

कोई भी व्यक्ति जिसके पास नॉर्मल आधार है, वो मास्क्ड आधार के लिए आवदेन कर सकता है।

क्या मास्क्ड आधार PVC कार्ड (Masked Aadhaar PVC card) में मिल सकता है?

नहीं, मास्क्ड आधार को सिर्फ PDF फॉर्मेट में ही डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या बिना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं?

नहीं, क्योंकि मास्क्ड आधार डाउनलोड करते वक्त आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। 

क्या एयरपोर्ट में मास्क्ड आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, आप एयरपोर्ट में मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या किसी सरकारी योजना के आवेदन के दौरान मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं?

नहीं, सरकारी योजनाओं के लिए आपको नॉर्मल आधार कार्ड जमा कराना होता है।

क्या होटल चेक-इन के दौरान मैं मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकता हूं?

हां, होटल चेक-इन में मास्क्ड आधार इस्तेमाल किया जा सकता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti