अगर आप बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के कस्टमर्स में से एक हैं, तो ये लेख आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना अकाउंट बैलेंस आसानी से जान सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस
बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक (BOI Balance Check) करने के कई ऑनलाइन तरीके हैं जैसे व्हाट्सऐप बैंकिंग, नेट बैंकिंग आदि। इनके ज़रिए आप आसानी से घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक (bank of india balance check online) कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के ज़रिए बैलेंस जांचने का तरीका
ऑनलाइन घर बैठे बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग बेहतरीन तरीका है। नेट बैंकिंग की मदद से बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया के नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं
- अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें
- ‘View Account Details’ का विकल्प चुनें
- अब ‘Check Account Balance’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इतना करने के बाद आपका अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर नजर आएगा
बैलेंस चेक करने के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग है बढ़िया विकल्प
आजकल कई बैंकिंग व्हाट्सऐप की मदद से भी बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करते हैं। यह सुविधा बैंक ऑफ इंडिया भी प्रदान करता है। व्हाट्सऐप के ज़रिए बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इन तरीकों का पालन करें:-
- BOI के व्हाट्सऐप बैंकिंग नंबर 8376006006 पर ‘Hi’ लिखकर भेजें
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
- रजिस्टर करने के लिए उसी नंबर पर OTP को सेंड करें
- इतना करने के बाद आपको बैलेंस चेक करने के विकल्प दिए जाएंगे
- इन विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प को चुनकर आप अपना बैलेंस देख सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए बैलेंस ऐसे चेक करें
बैंक ऑफ इंडिया कई ऐसे ऐप की सुविधा देता है जिनकी मदद से बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है:-
- मोबाइल बैंकिंग के लिए BOI BTM, BOI StarToken, BOI StarGlobal जैसे ऐप हैं
- BOI के मोबाइल बैंकिंग ऐप में यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करना होगा
- इनके ज़रिए फ्री में बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अकाउंट बैलेंस जानने के ऑफलाइन तरीकें
अगर आप इंटरनेट के ज़रिए बैलेंस चेक करने में सहज नहीं हैं तो आप इसे ऑफलाइन भी जान सकते हैं।
मिस्ड कॉल के ज़रिए ऐसे देखें अपना अकाउंट बैलेंस
अगर आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस मिस्ड कॉल सर्विस के ज़रिए चेक करना चाहते हैं, तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना ज़रूरी है। मिस्ड कॉल के ज़रिए बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको 09015135135 पर कॉल करना होगा। कॉल करने के तुरंत बाद आपका फोन कट जाएगा और आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से आपको भेज दी जाएगी।
SMS भेजकर अपना बैलेंस जानें
SMS के ज़रिए बैलेंस चेक करने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको SMS बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करना होगा। इसे आप बैंक जाकर या अपने नेट बैंकिंग के ज़रिए एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आपके नंबर पर SMS बैंकिंग एक्टिव है तो ऐसे SMS के ज़रिए बैलेंस चेक कर सकते हैं:-
- अकाउंट बैलेंस जानने के लिए BALANCE<4-अंको का पासवर्ड>’ लिखकर +919810558585 पर भेज दें।
- अगर बैंक ऑफ इंडिया में आपके एक से ज्यादा अकाउंट है तो बैलेंस चेक करने के लिए BAL <SMS का पासवर्ड>(आपका अकाउंट नंबर) SMS सेंड करें।
- अगर आप बैलेंस के साथ-साथ अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो इसी नंबर पर “TRANS XXXX” > लिखकर भेजें।
अगर आप अपना अकाउंट पासवर्ड भूल गए हैं या आपने कभी इसे सेट नहीं किया तो आप नीचे बताए गए तरीकों से पासवर्ड बदल सकते हैं या नया पासवर्ड बना सकते हैं:-
- बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल बैंकिंग का लिंक चुनें
- इसके बाद ‘Star Connect Mobile Banking’ का विकल्प चुनें
- अब अपनी नेट बैंकिंग यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Set/Change SMS Password” का विकल्प चुनें।
- नया पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें।
ATM जाकर अकाउंट बैलेंस चेक करें
आप निकटतम किसी भी एटीएम जाकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसका तरीका कुछ इस प्रकार है:-
- ATM मशीन में अपना कार्ड डालें
- अब 4 अंकों का पिन दर्ज करें
- ‘Balance inquiry’ का विकल्प चुनें
- इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
बैंक जाकर अपना बैलेंस चेक करें
जब मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जैसे विकल्प उपलब्ध नहीं थे, तब ज्यादातर लोग बैंक जाकर ही अपना बैलेंस चेक करते थे। इसके लिए आपको अपना पासबुक लेकर नज़दीकी ब्रांच जाना होगा। जहां आप बैंक अधिकारी से पासबुक में बैलेंस एंट्री करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा आजकल कई बैंकों में एंट्री मशीनें भी होती है, जहां आप अपना पासबुक डालकर अकाउंच बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पासबुक पर बार कोड लगा होना चाहिए।
बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस चेक से संबंधित प्रश्न
बैलेंस इन्क्वायरी के लिए बैंक ऑफ इंडिया का टोल-फ्री नंबर क्या है?
अपने बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप 9266135135 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक के टोल-फ्री नंबर 1800 22 0229 पर कॉल कर कस्टमर केयर से बातचीत कर सकते हैं और अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट (bank of india mini statement number) चेक करने के लिए +919810558585 नंबर पर TRANS SMS पासवर्ड>अकाउंट नंबर> लिखकर भेज दें।
बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर को कॉन्टैक्ट करने के लिए आप उनके टोल-फ्री नंबर 1800 103 1906 पर कॉल कर सकते हैं।
बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस इन्क्वायरी के लिए मिस्ड कॉल सर्विस का कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?
आप जितनी बार चाहे, उतनी बार मिस्ड कॉल सर्विस के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस कैसे देखें?
ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग या व्हाट्सऐप बैंकिंग की मदद ले सकते हैं।