बैंकिंग

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस, जानें सारी डिटेल्स

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस, जानें सारी डिटेल्स
Bharti
Bharti

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कस्टमर्स के पास अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के कई विकल्प हैं। इस लेख में एसएमएस (SMS), मिस कॉल, नेट बैंकिंग, ATM आदि माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन बैलेंस चेक करने के तरीकों की जानकारी दी गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस चेक ऑनलाइन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कस्टमर्स बिना बैंक ब्रांच गए घर बैठे अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। घर बैठे Bank of Maharashtra Balance Check करने का तरीका नीचे बताया गया है:

इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। जिन लोगों ने अभी तक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं किया है उन्हें पहले इसके लिए रजिस्टर करना होगा। नीचे इंटरनेट बैंकिंग की मदद से बैलेंस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया गया है:

  • सबसे पहले बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/internet-banking पर जाएं
  • इसके बाद अपने नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें
  • अब ‘View Account Details’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, ‘Check Account Balance’ पर क्लिक करें
  • इतना करने के बाद बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी

मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस चेक करें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको महा मोबाइल ऐप ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • महा मोबाइल ऐप में मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगिन करें।
  • इसके बाद ‘My Accounts’ के ऑप्शन पर जाएं
  • ‘View Account Balance’ का विकल्प चुनें
  • आपका अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

व्हाट्सऐप बैंकिंग से Bank of Maharashtra Balance Check करें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने कस्टमर्स को व्हाट्सऐप बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसकी मदद से कस्टमर्स अपना बैंक बैलेंस चेक करने के साथ ही अन्य सुविधाओं जैसे- मिनी स्टेटमेंट जानने, चेक बुक रिक्वेस्ट करने या उसका स्टेटस जानने आदि का लाभ उठा सकते हैं। व्हाट्सऐप बैंकिंग के ज़रिए अपना अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए 7066036640 को अपने फोन में सेव करें। इसके बाद, इस नंबर पर व्हाट्सऐप में ‘Hi’ लिखकर भेजें। अब आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आप बैलेंस चेक करने के ऑप्शन को चुनें।

ऑफलाइन बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके

कस्टमर्स बिन इंटरनेट का इस्तेमाल किए अपने फोन से बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने के कई तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

SMS के ज़रिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस चेक करें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कस्टमर्स SMS के ज़रिए अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए 9223181818 पर BALAVL<अकाउंट नंबर.><MPIN> लिखकर भेज दें। इसके बाद, आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी के साथ एक SMS भेजा जाएगा।

एक मिस्ड कॉल के ज़रिए ऐसे चेक करें बैलेंस

जिन कस्टमर्स का मोबाइल नंबर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है, वे मिस्ड कॉल सर्विस की मदद से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। जिन लोगों का नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है, उन्हें बैंक जाकर नंबर रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद, मिस्ड कॉल के ज़रिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए 9223181818 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद, आपको SMS के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जानकारी भेजी जाएगी।

नज़दीकी ATM जाकर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

अगर आपके पास बैंक का डेबिट कार्ड है तो आप अपनी नज़दीकी एटीएम मशीन जाकर बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए इन तरीकों को फॉलो करें:-

    • नज़दीकी ATM में जाएं
    • अपना डेबिट या ATM कार्ड मशीन में डालें
    • अब ‘Balance Enquiry’ का ऑप्शन चुनें
    • इतना करने के बाद आप ATM का इस्तेमाल कर अपना बैलेंस जान सकते हैं।

बैंक जाकर बैलेंस की जानकारी पाएं

कस्टमर्स बैंक जाकर भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं। साथ ही, अकाउंट में हुए सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी अपनी पासबुक में प्रिंट करा सकते हैं।

Bank of Maharashtra Balance Check करने से संबंधित प्रश्न

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके या फिर SMS के ज़रिए अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक (Bank of Maharashtra Mini Statement) करने के लिए बैंक के टोल-फ्री नंबर 1800-102-2636 या 1800-233-4526 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, SMS के ज़रिए बैलेंस की जानकारी पाने के लिए LATRAN<स्पेस>अकाउंट नंबर <स्पेस>MPIN लिखकर 9223181818 पर भेज दें।

ऑनलाइन बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

आप नेट बैंकिंग, व्हाट्सऐप बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी तरीकों की मदद से ऑनलाइन अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट का ई-स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट का ई-स्टेटमेंट पाने के लिए आपको 7287888887 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल में PDF फॉर्मेट में ई-स्टेटमेंट भेजा जाएगा। इस सुविधा का लाभ सेविंग और करेंट अकाउंट कस्टमर्स दोनों उठा सकते हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कस्टमर केयर को कैसे संपर्कर करें?

बैंक के कस्टमर केयर को (Bank of Maharashtra Customer Care) ईमेल के माध्यम से hocomplaints@mahabank.co.in पर या फिर cmcustomerservice@mahabank.co.in संपर्क किया जा सकता है। आप बैंक के टोल-फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं जो कि 1800-233-4526 है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का व्हाट्सऐप बैंकिंग नंबर क्या है?

बैंक का व्हाट्सऐप बैंकिंग नंबर 7066036640 है। व्हाट्सऐप बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजें।

बिना इंटरनेट के बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस कैसे पता करें?

इंटरनेट न होने पर आप SMS बैंकिंग, मिस्ड कॉल सर्विस, बैंक या ATM जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti