बैंकिंग

केनरा बैंक के कस्टमर्स इन तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना मिनी स्टेटमेंट, जानें पूरा तरीका

केनरा बैंक के कस्टमर्स इन तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना मिनी स्टेटमेंट, जानें पूरा तरीका
Bharti
Bharti

केनरा बैंक तकनीक के मार्फत कस्टमर्स को बिना बैंक के चक्कर काटे और लंबी कतारों पर लगे, अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने का विकल्प देता है। यह सुविधा देशभर के केनरा बैंक कस्टमर्स को मिलती है। आप केनरा बैंक में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल ई-पासबुक ऐप आदि के ज़रिए स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। 

बस एक मिस्ड कॉल से पा सकते हैं मिनी स्टेटमेंट 

केनरा बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठाकर आप मिनटों में अपना अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। बैंक हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में मिनी स्टेटमेंट (canara bank missed call mini statement) प्राप्त करने का विकल्प देता है। स्टेटमेंट पाने के लिए आपको नीचे दिए गए नंबर पर एक मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करने पर आपकी कॉल दो या तीन रिंग के बाद कट जाएगी। और कुछ सेकंड के अंदर आपके अकाउंट के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको SMS के ज़रिए मिल जाएगी। ध्यान रहे, मिस्ड कॉल बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर से ही करें। 

  • 09015734734 (अंग्रेज़ी में मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए)
  • 09015613613 (हिंदी में मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए)

मोबाइल बैंकिंग से ऐसे चेक कर सकते हैं मिनी स्टेटमेंट

आप केनरा बैंक में ‘Canara ai1’ ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग (canara bank mobile banking) की सुविधा प्रदान करता है। मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप अकाउंट स्टेटमेंट के बारे में जान सकते हैं। चलिए इसका तरीका नीचे बताए गए इन आसान स्टेप्स के जानते हैं:-

  • Canara ai1 में लॉगिन करें
  • अब ऐप ऑपन करने के बाद होम पर मौजूद “e-Passbook” का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद, अपना अकाउंट सिलेक्ट करें
  • जिस अवधि के लिए स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर चुनी गई अवधि तक किए गए सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी नज़र आएगी।

अगर आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डाउनलोड के विकल्प को चुनें। इसके बाद PDF फॉर्मेट में केनरा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।

नेट बैंकिंग के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट पाएं 

आप नेट बैंकिंग (Canara Bank Net banking) के ज़रिए भी मिनी स्टेटमेंट के बारे में पता लगा सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलों करें:-

  • नेट बैंकिंग अकाउंट में कस्टमर आईडी और पासवर्ड  के ज़रिए लॉगिन करें
  • इसके बाद अपना अकाउंट चुनें
  • अब “Get Statement” के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अवधि चुनें जिसके लिए आप स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं।

अगर आपने अपने नेट बैंकिंग में रजिस्टर नहीं किया है तो आप अपने पासबुक में दिए गए कस्टमर आईडी के माध्यम से इसमें रजिस्टर कर सकते हैं। 

व्हाट्सऐप बैंकिंग भी है विकल्प 

केनरा बैंक में व्हाट्सऐप बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है जिसके ज़रिए आप ऑनलाइन अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट (Canara bank statement online), FD/RD डिटेल्स की जानकारी तो पा ही सकते हैं। साथ ही, पर्सनल लोन, गोल्ज लोन, होम लोन आदि के लिए भी आवदेन कर सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट चेक करने के सबसे आसान तरीकों में व्हाट्सऐप बैंकिंग प्रमुख है। चलिए इसके ज़रिए अपना स्टेटमेंट देखने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानते हैं:-

  • सबसे पहले केनरा बैंक के व्हाट्सऐप बैंकिंग नंबर 90760 30001 को अपने फोन में सेव करें।
  • इसके बाद, इस नंबर पर “Hi” या “Hello” लिखकर भेजें।
  • अब भाषा चुनें और नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करें
  • इतना करने के बाद “All Services” का विकल्प चुनें 
  • बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे, उनमें से ‘Statement’ का विकल्प चुनें।
  • अगर यह विकल्प नज़र ना आए तो ‘Statement’ लिखकर सेंड करें
  • इसके बाद अपना अकाउंट चुनें।
  • आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे ‘Current Month’, ‘Last One Month’, ‘Last Six Month’.
  • इनमें से जिस अवधि का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं उसे चुनें।
  • अब ‘View Statement’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट स्टेटमेंट नज़र आएगा
  • अगर आप ईमेल के ज़रिए स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो ‘Email Statement’ का विकल्प चुनें। 

मिनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए ATM जा सकते हैं 

आप अपने नज़दीकी किसी भी एटीएम में जाकर अपना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। स्टेटमेंट जानने के लिए मशीन में अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें और मिनी स्टेटमेंट का विकल्प चुनें। आप अपना स्टेटमेंट एक रसीद के माध्यम से पाने का भी विकल्प चुन सकते हैं।

ई-पासबुक ऐप (e-Passbook App) से पाएं अपना मिनी स्टेटमेंट

केनरा बैंक ई-पासबुक ऐप की सुविधा देता है। इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ अपने अकाउंट का स्टेटमेंट जानने के लिए किया जाता है। आप मुफ्त में इसकी मदद से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। फिर चलिए इसका तरीका जानते हैं:-

  •  ई-पासबुक ऐप में अपने MPIN के ज़रिए लॉगिन करें
  • इसके बाद पासबुक के ऑप्शन पर जाएं
  • जितनी अवधि तक का स्टेटमेंट जानना चाहते हैं, उसे चुनें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर, अकाउंट का स्टेटमेंट दिखेगा, जिसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट से संबंधित प्रश्न 

ऑनलाइन केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

ऑनलाइन केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के कई तरीके हैं जिनमें नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई-पासबुक ऐप आदि शामिल है।

केनरा बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट पाने के लिए किस नंबर पर मिस्ड कॉल दें?

हिंदी में केनरा बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट पाने के लिए 09015613613 पर मिस्ड कॉल करें और अंग्रेज़ी में अकाउंट स्टेटमेंट पाने के लिए 09015734734 पर मिस्ड कॉल करें।

मेरा बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है?क्या मैं मिस्ड कॉल के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता हूं?

नहीं, आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ज़रिए ही जान सकते हैं।

केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले?

बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको बैंक में एक फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। यह फॉर्म आप बैंक से ही प्राप्त कर सकते हैं।

केनरा बैंक से पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

केनरा बैंक से पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड (canara bank statement download) करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और  ‘Accounts’ को क्लिक करें। इसके बाद अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर अपना केनरा बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें। इसके बाद अवधि चुनें और स्टेटमेंट डाउनलोड करें।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti