पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर्स को घर बैठे बैंकिंग सुविधा देने के लिए कई कदम उठा रहा है। रही बात बैंक स्टेटमेंट (pnb bank statement) की तो इसे चेक करने के लिए कस्टमर्स के पास एक-दो नहीं, बल्कि कई तरीके हैं। इन तरीकों के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के ऑनलाइन तरीके
अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको लंबी कतारों में लगकर पासबुक प्रिंट करवाने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप बैंक की वेबसाइट, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि के ज़रिए भी अपना स्टेटमेंट देखने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट स्टेटमेंट ऐसे पाएं
PNB नेट बैंकिंग की वेबसाइट में अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन कर आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- स्टेटमेंट देखने के लिए बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं
- अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें
- इसके बाद ‘Accounts’ में जाकर ‘View Account Statement’ का विकल्प चुनें
- इसके बाद ‘Mini Statement’ का ऑप्शन चुनें
मोबाइल बैंकिंग की मदद से स्टेटमेंट प्राप्त करें
पंजाब नेशनल बैंक mPassbook ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से भी आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
- ‘PNB mPassbook’ में अपने MPIN के ज़रिए लॉगिन करें
- अपने अकाउंट का चयन करें
- अब “Mini Statement” के विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके अंतिम 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी रिफलेक्ट होगी।
व्हाट्सऐप बैंकिंग के ज़रिए
कई बैंक अपने कस्टमर्स को व्हाट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल है, जो चैट के माध्यम से बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी समेत कई सुविधाओं का लाभ उठाने के विकल्प प्रदान कर रहा है। व्हाट्सऐप की मदद से स्टेटमेंट देखने के लिए 91-9264092640 नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लें। इसके बाद इस पर ‘Hi’ लिखकर भेजें। आपके सामने कई विकल्प आएंगे जिसमें ई-स्टेटमेंट का विकल्प चुनें।
ईमेल में अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करें
पीएनबी अपने कस्टमर्स को हर महीने ईमेल के माध्यम से अपना स्टेटमेंट प्राप्त करने का विकल्प देता है। E-स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप कई तरीकों से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग के जरिए
- सबसे पहले PNB नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाएं
- अब अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
- अगर आप नए यूज़र हैं तो ‘New user?’ पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद ‘Other Services’ पर क्लिक करें
- इसके बाद ‘Service Requests’ पर जाएं और ‘New Requests’ का विकल्प चुनें
- अब ‘Email Statement Registration’ पर क्लिक करें
SMS के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करने केलिए 9264092640 या 5607040 नंबर पर ESTMT <स्पेस>अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक<स्पेस>ईमेल ID लिखकर भेज दें। ध्यान रहे, SMS सिर्फ बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें।
आप बैंक के कॉन्टैक्ट सेंटर से संपर्क कर भी ईमेल स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर करने के लिए कह सकते हैं। इसके लिए 1800 1800 और 1800 2021 पर कॉल करें।
इसके अलावा कस्टमर्स अपने बैंक के निकटतम ब्रांच जाकर भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट चेक करने के ऑफलाइन तरीकें
आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ऑफलाइन कई तरीकों से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
SMS बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट पाएं
SMS बैंकिंग की सुविधा उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है, जिनके पास इंटरनेट का एक्सेस नहीं रहता। इस तरीके से आप कुछ समय के भीतर अपना स्टेटमेंट देख सकते हैं। SMS के ज़रिए स्टेटमेंट पाने के लिए आप 9264092640 या 5607040 पर SMS भेज सकते हैं। इसके लिए ‘MINSTMT’ /स्पेस/ 16-डिजिट का अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर एक SMS कर दें।
मिस्ड कॉल से स्टेटमेंट प्राप्त करें
अपने पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट मिस्ड कॉल के ज़रिए पाने के लिए बैंक के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2223 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक के चार्जेबल नंबर 0120-2303090 पर भी मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
ATM में जाकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करें
आप अपने नज़दीकी एटीएम जाकर भी अपने अंतिम सभी ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं। इसके लिए एटीएम जाकर अपना कार्ड स्वाइप करें और ‘Mini Statement’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब 4 अंकों का पिन दर्ज करें। इतना करने के बाद आप सभी ट्रांजैक्शन के बारे में जान पाएंगे। ATM जाकर आप अपना मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने
PNB मिनी स्टेटमेंट से जुड़े कुछ सवाल
बिना इंटरनेट कनेक्शन के पीएनबी का अकाउंट स्टेटमेंट कैसे देखें?
इंटरनेट के बिना अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देखने के लिए आप 1800-180-2223 या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके अलावा आप SMS के माध्यम से स्टेटमेंट पाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ( से ‘MINSTMT<स्पेस>अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं।
PNB में मोबाइल बैंकिंग की मदद से स्टेटमेंट कैसे पाएं?
मोबाइल बैंकिंग की मदद से स्टेटमेंट पाने के लिए आपको पीएनबी का mPassbook ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप ‘Mini Statement’ के विकल्प पर क्लिक कर अपना स्टेटमेंट देख सकेंगे।
क्या मिस्ड कॉल के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट देखने पर कोई चार्जेस लगते हैं?
नहीं, अगर आप टोल-फ्री नंबर (pnb statement toll free number) पर कॉल करते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप बैंक के चार्जेबल नंबर 0120-2303090 पर कॉल करते हैं, तो इस पर आपको चार्जेस का भुगतान करना होगा।
PNB ई-स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर कैसे करें?
ईमेल के ज़रिए पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पाने के लिए आपको ई-स्टेटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप नेट बैंकिंग, SMS (pnb mini statement sms), कॉल या फिर ब्रांच जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ई-स्टेटमेंट ऐसा विकल्प है जिसके माध्यम से पीएनबी कस्टमर्स को हर महीने ईमेल में अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी भेजी जाती है।
PNB ईमेल स्टेटमेंट के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?
कोई भी कस्टमर जिसका पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग, करंट, ओवरड्राफ्ट आदि अकाउंट है वो इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं।