बैंकिंग

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? जानें तरीका

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? जानें तरीका
Bharti
Bharti

आपके यूनियन बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है, इसकी जानकारी ऑनलाइन मिस्ड कॉल सर्विस, SMS सर्विस, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग आदि के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं। अगर बिना इंटरनेट के बैलेंस चेक करना हो, तो मिस्क कॉल सर्विस, टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर या SMS भेजकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें कॉल या SMS उसी नंबर से करें जो बैंक के साथ रजिस्टर्ड हो।

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के ऑफलाइन तरीके

यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर

आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है, तो आप आसानी से घर बैठे अपने यूनियन बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर 09223008586 पर कॉल करना होगा। कुछ एक-दो रिंग के बाद कॉल कट जाएगी। इसके बाद आपके नंबर पर SMS के ज़रिए बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

यूनियन बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

कस्टमर्स यूनियन बैंक बैलेंस चेक टोल-फ्री नंबर (union bank balance check number) से अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इस नंबर पर 24 घंटों में कभी भी कॉल कर बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैलेंस चेक करने के दो टोल-फ्री नंबर हैं, 1800 22 2244 और 1800 208 2244. इनके ज़रिए बैलेंस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका कुछ इस प्रकार है:

  • ऊपर दिए गए नंबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
  • अब IVR के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर भाषा चुनें
  • ‘Banking’ के ऑप्शन को चुनें
  • अब ‘Balance Enquiry’ का विकल्प सिलेक्ट करें
  • इसके बाद आपको आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफडी

SMS के ज़रिए यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

आप SMS सर्विस की मदद से भी अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008486 पर UBAL लिखकर भेजें। SMS भेजने के कुछ समय बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमें अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी। अगर बैलेंस को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इसी नंबर पर UMNS लिखकर भेज दें।

ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट

बैंक पासबुक से चेक करें यूनियन बैंक अकाउंट बैलेंस

अपने बैंक अकाउंट का पासबुक लेकर यूनियन बैंक के किसी भी नज़दीकी शाखा में जाएं। इसके बाद बैंक अधिकारी से पासबुक को अपडेट करने की रिक्वेस्ट करें। अधिकारी आपसे पासबुक मांगेगा और उसमें मौजूदा सभी ट्रांजैक्शन को प्रिंट कर देगा।

ATM यूनियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें

अगर आपके नज़दीक कोई एटीएम है, तो आप वहां से भी यूनियन बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अपने ATM कार्ड को मशीन में डालें और ‘Balance Enquiry’ का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना पिन डालकर बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के ऑनलाइन तरीके

व्हाट्सऐप से यूनियन बैंक बैलेंस चेक का नंबर

आजकल लगभग सभी बैंक व्हाट्सऐप बैंकिंग की सुविधा ऑफर करते हैं, जिसकी मदद से आसानी से कस्टमर्स अपना बैलेंस जान सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी बैलेंस चेक करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने, पीपीएफ बैलेंस जानने, ग्रीन पिन जनरेट करने और अपनी लोन की जानकारी प्राप्त करने जैसी तमाम जानकारी के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको बैंक के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है, उस नंबर से 9666606060 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद, अलग-अलग ऑप्शंस आएंगे जिनमें बैलेंस चेक करने के लिए उपयुक्त ऑपशन का चुनाव करना होगा।

Vyom मोबाइल ऐप की मदद से यूनियन बैंक बैलेंस जानें

यूनियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप का नाम Vyom है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप यूनियन बैंक बैलेंस समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए इसमें रजिस्टर करें फिर अकाउंट में जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से यूनियन बैंक बैलेंस चेक करें

नेट बैंकिंग के ज़रिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ‘Internet Banking’ का विकल्प चुनें
  • ‘Retail Login’ पर क्लिक करें
  • अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • अब लॉगिन करने के लिए बाद आप अपना बैलेंस और अन्य जानकारी चेक कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:
आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर यूको बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके
पीएनबी अकाउंट बैलेंस नंबर एसबीआई बैलेंस चेक नंबर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस इन्क्वायरी से संबंधित प्रश्न

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किन तरीकों से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है?

बैंक में अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के कई तरीके हैं जैसे SMS, ATM, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सऐप और मोबाइल बैंकिंग आदि। इन सभी तरीकों से आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SMS के ज़रिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

SMS बैंकिंग सेवाओं (union bank sms number) का इस्तेमाल कर आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 09223008486 नंबर पर UMNS लिखकर भेज दें। अगर यूनियन बैंक ऑफ इ्ंडिया में एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो अन्य अकाउंट के बैलेंस की जानकारी के लिए UMNS<स्पेस>अपना अकाउंट नंबर लिखकर 09223008486 पर भेज दें। इसके बाद SMS द्वारा आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आपको मिल जाएगा।

यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी का टोल-फ्री नंबर क्या है?

बैलेंस इन्क्वायरी का टॉल-फ्री नंबर 1800 22 2244 और 1800 208 2244 है।

यूनियन बैंक में SMS के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस कैसे जानें?

SMS के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ‘UBAL’ लिखकर 09223008486 पर भेज दें।

बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड न होने पर भी क्या मैं मिस्ड कॉल के ज़रिए यूनियन बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

नहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते। आपको पहले बैंक जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको बैंक में फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti