बैंकिंग

अपने HDFC अकाउंट का बैलेंस इन तरीकों से करें चेक

अपने HDFC अकाउंट का बैलेंस इन तरीकों से करें चेक
Bharti
Bharti

बाकी बैंकों की तरह ही HDFC अपने कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। अगर आपका एचडीएफसी में अकाउंट है तो आप ऑनलाइन घर बैठे या फिर ऑफलाइन बैंक जाकर या SMS बैंकिंग के ज़रिए अपना अकाउंट बैलैंस चेक (hdfc balance check) कर सकते हैं। चलिए बैलेंस चेक करने के इन तरीकों को जानते हैं।

बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन तरीका

आजकल अपनी सहूलियत से घर बैठे अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है। ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे- नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सऐप बैंकिंग और UPI. इन तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

नेट बैंकिग के ज़रिए चेक करें

HDFC की नेटबैंकिंग सुविधा के ज़रिए भी आफ अपना बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट में नेटबैंकिंग एक्टिव करना होगा। अगर आपका नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिव है तो इन तरीकों से बैलेंस पता कर सकते हैं। इसका तरीका कुछ इस प्रकार है:-

  • HDFC नेट बैंकिंग पर जाएं
  • अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें।
  • अब ‘Save’ टैब में जाकर ‘Accounts’ का विकल्प चुनें
  • उस अकाउंट को चुनें जिसका बैलेंस देखना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट बैलेंस रिफ्लेक्ट होगा।

मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए बैलेंस चेक करें

बैलेंस चेक करने के अन्य ऑनलाइन तरीकों में मोबाइल बैंकिंग का तरीका भी काफी लोकप्रिय है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने फोन में HDFC के मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

  • HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप में अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें
  • अगर कस्टमर आईडी याद नहीं है तो डेबिट कार्ड डिटेल्स के ज़रिए भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद  ‘Accounts’ के सेक्शन पर जाएं और बैलेंस देखें।

व्हाट्सऐप बैंकिंग है बढ़िया विकल्प

बैलेंस की जानकारी के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इस तरीके से आप अपना बैलेंस जानने के साथ-साथ अपना अकाउंट स्टेटमेंट, एफडी या आरडी की डिटेल्स और आपके अकाउंट में मिल रहे प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स के बारे में भी जान सकते हैं। व्हाट्सऐप के ज़रिए बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘7070022222’ पर ‘Hi’ लिखकर भेजें। इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शंस आएंगे उसमें बैलेंस इन्क्वायरी से संबंधित विकल्प को चुनें।

UPI के ज़रिए बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं

UPI के ज़रिए आप अपने किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। बशर्तें आपका बैंक UPI नंबर से लिंक होना चाहिए।

  • कोई भी UPI ऐप ऑपन करें
  • View Account Balance पर क्लिक करें
  • अब अपना UPI पिन दर्ज करें
  • चंद सेंकड में आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन में नज़र आएगा।

बैलैंस चेक करने के ऑफलाइन तरीके

ऑफलाइन तरीकों में बैंक या ATM जाकर या फिर मिस्ड कॉल के ज़रिए बैलेंस चेक करने के विकल्प शामिल हैं।

ATM में जाकर बैलेंस देखें

अगर आपके घर के पास कोई भी एटीएम है, तो आप वहां जाकर भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अपने साथ अपना डेबिट कार्ड लेकर जाएं। और बैलेंस की जानकारी के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • नज़दीकी HDFC बैंक ATM जाएं
  • अपना डेबिट कार्ड इंस्टर्ट करें और ATM पिन दर्ज करे्ं
  • मेन्यू से ‘Balance Inquiry’ का ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका बैलैंस दिखाया जाएगा।
  • बैलेंस की जानकारी एक स्लिप में प्राप्त करने के लिए  ‘Print’ का विकल्प चुनें।

बैंक जाकर अपने पासबुक के ज़रिए

हर बैंक की तरह HDFC बैंक में अकाउंट खुलवाने पर आपको एक पासबुक दिया जाता है। इस पासबुक की मदद से आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही बैलेंस की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। अपने नज़दीकी ब्रांच में जाकर आप बैंक अधिकारी से पासबुक की एंट्री करने के लिए कह सकते हैं या फिर वहां मौजूदा एंट्री मशीन के ज़रिए भी पासबुक में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

SMS के ज़रिए बैलेंस ऐसे चेक करें

एचडीएफसी SMS बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। इस सुविधा के ज़रिए कस्टमर्स बिना इंटरनेट के घर बैठे अपना बैलेंस जान सकते हैं। ध्यान रहे इसके लिए आपको बैंंक की SMS और टोल-फ्री बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका इस प्रकार है:-

  • अपने फोन के मैसेजिंग ऐप पर जाकर  REGISTER <स्पेस> आपकी कस्टमर आईडी के अंतिम 4 अंक<स्पेस>अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक लिखकर 7308080808 पर भेज दें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद 7308080808 पर ही  ‘Balance Enquiry’ लिखकर भेजें।
  • इतना करने के बाद आपकी अकाउंट डिटेल्स के साथ आपको आपके बैलेंस की जानकारी SMS के ज़रिए मिल जाएगी।

मिस्ड कॉल सर्विस है आसान तरीका

बैलेंस जानने के सबसे आसान तरीकों में मिस्ड कॉल बैंकिंग (hdfc bank balance check number) सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है। इस तरीके के ज़रिए बैलेंस जानने के लिए आपको अपना नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए इन तरीकों का पालन करें:-

  • मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए 7308080808 पर रजिस्टर <स्पेस>आपकी कस्टमर आईडी के अंतिम 4 अंक <स्पेस> आपके अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक लिखकर भेजें। एक बार रजिस्टर करने के बाद आपको 1800-270-3333 इस टॉल-फ्री नंबर (hdfc balance enquiry number) पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपको एक SMS भेजा जाएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।

HDFC बैंक अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी से संबंधित प्रश्न

नेट बैंकिंग के ज़रिए HDFC बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

नेट बैंकिंग की मदद से अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए  नेट बैंकिंग में लॉगिन कर ‘Accounts’ सेक्शन पर जाएं और अकाउंट चुनें। इसके बाद ‘Statement’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आप स्क्रीन पर देख सकेंगे।

एचडीएफसी SMS सर्विस के लिए रजिस्टर कैसे करें?

HDFC की SMS सर्विस के लिए रजिस्टर करने के लिए REGISTER <स्पेस> आपकी कस्टमर आईडी के अंतिम 4 अंक<स्पेस>अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक लिखकर 7308080808 पर भेज दें।

बिना इंटरनेट के HDFC का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक किया जा सकता है?

आप SMS सर्विस, मिस्ड कॉल सर्विस, अपने नज़दीकी बैंक या ATM जाकर बिना इंटरनेट के ऑफलाइन अपने HDFC का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

HDFC का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए क्या मोबाइल नंबर रजिस्टर होना ज़रूरी है?

हां, अपना बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है। आप बैंक जाकर एक आसान-सा फॉर्म भरकर इसे आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं।

HDFC में व्हाट्सऐप चैट बैंकिंग के ज़रिए किन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है?

HDFC चैट बैंकिंग के ज़रिए आप HDFC अकाउंट बैलेंस, अकाउंट स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, लोन और प्री-अप्रूव्ड ऑफर आदि जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

HDFC बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का टॉल-फ्री नंबर क्या है?

बैलेंस चेक करने के लिए आप HDFC के टॉल-फ्री नंबर (hdfc balance check toll-free number) 1800-270-3333 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर कॉल करने के बाद आपको SMS के द्वारा बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

अन्य ब्लॉग

सोना सदियों से भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था में म...

Vandana Punj
Vandana Punj

सोना न सिर्फ गहना के रुप में काम आता है बल्कि यह निव...

Vandana Punj
Vandana Punj

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj