बैंकिंग

HDFC Netbanking: रजिस्ट्रेशन से लेकर जानिए कैसे करें लॉग-इन और पासवर्ड रीसेट

HDFC Netbanking: रजिस्ट्रेशन से लेकर जानिए कैसे करें लॉग-इन और पासवर्ड रीसेट
Nikita
Nikita

एचडीएफसी नेटबैंकिंग एक 24*7 डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने ग्राहकों को फंड ट्रांसफर करने, अकाउंट डिटेल्स जानने, रजिस्ट्रेशन करने, नेटबैंकिंग पासवर्ड रीसेट (HDFC Netbanking Password Reset) समेत अन्य कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है। अधिक जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन

  • HDFC बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं।
  • कस्टमर आईडी दर्ज करें।
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके पुष्टि करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा उसको दर्ज करें।
  • HDFC डेबिट कार्ड डिटेल्स प्रदान करें।
  • अब एचडीएफसी नेट बैंकिंग आईपिन सेट करें।
  • नए सेट किए गए आईपिन (IPin)का उपयोग करके आप एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉग-इन करें।

ATM की मदद से 

  • बैंक एटीएम पर जाएं।
  • एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड डालें और एटीएम पिन दर्ज करें।
  • मेनू से, ‘Other’ ऑप्शन’ चुनें।
  • ‘NetBanking Registration’ चुनें और कन्फर्म करें।
  • एचडीएफसी बैंक अकाउंट होल्डर के पोस्ट ऑफिस एड्रेस पर कूरियर द्वारा एचडीएफसी नेटबैंकिंग आईपिन भेजा जाएगा।

HDFC फोन बैंकिंग द्वारा

  • अकाउंट होल्डर को एचडीएफसी फोन बैंकिंग नंबर (HDFC Phone Banking) पर कॉल करना होगा और वेरिफिकेशन के लिए कस्टमर आईडी या डेबिट कार्ड और पिन दर्ज करना होगा।
  • फोनबैंकिंग एजेंट एचडीएफसी नेटबैंकिंग रिक्वेस्ट को मंज़ूरी देगा। जिसके बाद HDFC बैंक 5 दिनों के अंदर अकाउंट होल्डर के पते पर IPIN कूरियर कर देगा।

ऐसे करें HDFC नेटबैंकिंग लॉग-इन 

एचडीएफसी नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Login’ पर क्लिक करें।
  • एचडीएफसी नेटबैंकिंग लॉग-इन पेज पर जाने के लिए आपको ‘Continue to Netbanking’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अकाउंट होल्डर को कस्टमर आईडी दर्ज करके ‘Continue’ पर क्लिक करना होगा।
  • लॉग-इन करने के लिए आईपिन / एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड दर्ज करें।

एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड रीसेट: ऑनलाइन

अपना एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड ऑनलाइन फिर से जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • HDFC नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाएं।
  • अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • ‘Forgot Password/ IPIN’ पर क्लिक करें।
  • अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से कोई भी चुनें: ‘Mobile OTP,’ ‘Debit card or mobile OTP,’ or ‘Email OTP’ और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • OTP या OTP के साथ कार्ड डिटेल्स दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • अपना नया IPIN या पासवर्ड सेट करें और ‘Confirm’ करें।
  • यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपका नया HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट हो जाएगा जिससे आप अपने अकाउंट में लॉग-इन कर सकेंगे।

बैंक ब्रांच जाकर करें HDFC नेटबैंकिंग पासवर्ड रिसेट 

आप ऑफलाइन भी अपना एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट (HDFC Netbanking Password Reset) कर सकते हैं।

  • ऐसा करने के लिए, अपनी नज़दीकी एचडीएफसी बैंक ब्रांच में जाकर अपने रजिस्टर पोस्टऑफिस एड्रेस पर नया आईपिन भेजने की रिक्वेस्ट कर सकते है।
  • आप बैंक की फोन बैंकिंग सेवाओं से संपर्क (1800 1600  /  1800 2600) करके अपना आईपिन फिर से जनरेट करा सकते है।

ATM के माध्यम से 

एटीएम के माध्यम से एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉग-इन पासवर्ड रीसेट (Reset HDFC Netbanking Password) करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • HDFC ATM पर जाएं।
  • मशीन में अपना डेबिट कार्ड डालें और अपना पिन दर्ज करें।
  • अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के लिए स्क्रीन पर बताए गए निर्देशों का पालन करें।
  • सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर एक नया एचडीएफसी आईपिन भेजा जाएगा।

HDFC नेटबैंकिंग सेवाएं

  • ग्राहक अपने एचडीएफसी अकाउंट की बकाया राशि को चेक कर सकते हैं, साथ ही अकाउंट डिटेल्स  (पिछले 5 वर्षों का) डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ग्राहकों फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD/एफडी) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD/आरडी) जैसे निवेश विकल्प चुन सकते है।
  • IMPS, NEFT और RTGS के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते है।
  • पानी, बिजली और लैंडलाइन जैसे अन्य बिलों का भुगतान करने की सुविधा।
  • क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के साथ बिल का भुगतान कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग के साथ, म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा।
  • अकाउंट होल्डर एचडीएफसी नेट बैंकिंग पोर्टल से लोन से जुडी जानकारी भी देख सकते हैं।

एचडीएफसी नेटबैंकिंग से जुड़े सवाल 

HDFC नेटबैंकिंग का उपयोग करने के लिए कितना चार्ज देना होगा?

एचडीएफसी नेटबैंकिंग (HDFC Net Banking) सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है। एचडीएफसी बैंक के ग्राहक बिना किसी शुल्क के नेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

क्या एचडीएफसी बैंक WhatsApp बैंकिंग सेवा प्रदान करता है?

हां, विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए  आप एचडीएफसी बैंक के  WhatsApp नंबर 70-700-222-22 पर मैसेज कर सकते है।

क्या मैं अपना HDFC ATM पिन ऑनलाइन रीसेट कर सकता हूं?

हां, आप बैंक की आधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर अपना एचडीएफसी एटीएम पिन ऑनलाइन रीसेट कर सकते हैं।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti