पैन कार्ड

Pan Card Cancellation: पैन कार्ड कैसे ब्लॉक करें, जानें पूरी प्रक्रिया

Pan Card Cancellation: पैन कार्ड कैसे ब्लॉक करें, जानें पूरी प्रक्रिया
Nikita
Nikita

अगर आपके पास एक से अधिक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN Card) है और आप नाम पर डुप्लिकेट/एक्स्ट्रा पैन कार्ड को कैंसिल कराना चाहते है, तो ये लेख आपने लिए है। इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना पैन कार्ड कैंसिल (PAN Card Cancel) कर सकते है, इसके साथ ही आप पैन कैंसलेशन स्टेटस को बताए गए तरीके से चेक कर सकते है।

Pan Card Cancellation Online: पैन कार्ड कैंसिल ऑनलाइन 

  • इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब, ‘PAN Change Request’ एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • आइटम नंबर 11 में पैन का डेटा सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि कैंसिल किया जाने वाला PAN Change Request एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा किया गया है।

Pan Card Cancellation Offline: पैन कार्ड कैंसिल करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

आप अपने पैन को ऑफलाइन कैंसिल करने के दो तरीके अपना सकते हैं:

पहला तरीका:

  • पैन सेंटर पर जाने और ‘Request for a New PAN Card Or/and PAN card correction’ फॉर्म में  ज़रूरी जानकारी भरें।
  • फॉर्म के आइटम नंबर 11 में, उस पैन नंबर को दर्ज करें जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं।
  • फॉर्म भर जाने के बाद, इसे आईडी प्रूफ, DOB, एड्रेस प्रूफ और जिस पैन कार्ड को आप कैंसिल करना चाहते हैं, उसके साथ अपने नज़दीकी पैन सेंटर पर जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने पर आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लीप दी जाएगी।

दूसरा तरीका: 

आप अपने पैन कार्ड को कैंसिल करने के लिए क्षेत्र के अधिकारी को पत्र (Pan Card Cancellation Request Letter) लिख सकते हैं। पत्र में पैन कार्ड होल्डर का सारी डिटेल्स सही देनी होगी। इसके साथ ही आप पैन को कैंसिल करने का कारण भी बताना होगा। लेटर दिए जाने वाले डिटेल्स  इस प्रकार हैं:

  • नाम: सही नाम जो पैन कार्ड पर है।
  • पता: आपको अपना सही एड्रेस लिखना होगा।
  • पैन कार्ड के बारे में जानकारी: आपको अपने पैन कार्ड जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं, उसका ब्योरा/डाटा देना होगा।
  • एक बार जब आप अधिकारी को लेटर सौंप देते हैं, तो उसके एक कॉपी और एक्नॉलेजमेंट स्लीप भी अपने पास रखें। आयकर (आईटी) विभाग द्वारा जारी किया गया एक्नॉलेजमेंट लेटर  इस बात का प्रूफ है कि आईटी विभाग ने आपका पैन कार्ड कैंसिल कर दिया है।

Pan Card Cancellation Status: पैन कैंसलेशन स्टेटस चेक करें 

  • इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘Services’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘Services’ टैब में, ‘Know Status of PAN/TAN Application’ विकल्प चुनें।
  • मांगी गई जानकारी भरें, जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग और फोन  नंबर, और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • जब आप ऐसा करते हैं, तो आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  •  OTP दर्ज करें और ‘Validate’ बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदक के नाम पर पैन कार्ड का कैंसलेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

पैन कार्ड रद्द करने के कारण

पैन कार्ड कैंसिल करने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं –

  • एक से ज़्यादा पैन कार्ड – एक से ज़्यादा पैन कार्ड रखना अपराध माना जाता है। इसलिए, इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग अतिरिक्त पैन कार्ड को रद्द कर देता है।
  • नकली पैन कार्ड – आयकर विभाग गलत जानकारी और दस्तावेज़ों के आधार पर जारी किए गए कार्ड को भी कैंसिल करता है।
  • विदेश चल जाने पर – जो व्यक्ति भारत में नहीं रहते हैं, उन्हें अपना पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग को सौंपना होगा। ऐसा दूसरों द्वारा इसका दुरुपयोग को रोकने के लिए किया जाता है।
  • मृत्यु हो जाने पर – मृतक का पैन कार्ड तब रद्द किया जाता है जब उनके नॉमिनी डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ अप्लाई करते हैं।

पैन कार्ड ब्लॉक से जुड़े सवाल 

क्या मैं अपना पैन कार्ड ऑनलाइन सरेंडर/ कैंसिल कर सकता हूं?

हां, आप NSDL वेबसाइट पर ‘Changes or Correction in existing PAN data/ Reprint of PAN card’ आवेदन भरकर अपना पैन कार्ड ऑनलाइन सरेंडर/ कैंसिल कर सकते हैं।

क्या पैन कार्ड को कैंसिल करके नए पैन के लिए फिर से आवेदन कर सकते है?

नहीं, पैन कार्ड (PAN Card) आवेदन को कैंसिल करके नए पैन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता। यह केवल तभी होगा जब किसी व्यक्ति को गलती से एक्स्ट्रा परमानेंट अकाउंट नंबर दे दिया गया हो, तो वे इसे सरेंडर/कैंसिल  करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पैन कैंसलेशन के लिए आवेदन कैसे करें?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैन कार्ड कैंसिल कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन कैंसलेशन – ऑनलाइन पैन कार्ड रद्द करने के लिए, आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफलाइन कैंसलेशन – कोई व्यक्ति पैन कैंसलेशन के लिए आवेदन करने के लिए सभी ज़रूरी डिटेल्स  प्रदान करते हुए एक पत्र लिख सकता है और टैक्स अधिकारी के ऑफिस में जमा कर सकता है।

पैन कार्ड कैंसिल करने की भुगतान प्रक्रिया क्या है?

पैन कार्ड कैंसलेशन के लिए भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

परमानेंट अकाउंट नंबर को कैंसिल होने में कितना समय लगेगा?

फॉर्म जमा करने के बाद पैन कार्ड कैंसिल करने की प्रक्रिया में 10-15 दिन लग सकते हैं। एक बार पैन कैंसलेशन एप्लीकेशन स्वीकार हो जाने पर, आपको एक SMS प्राप्त होगा।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti