बैंकिंग

बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
Nikita
Nikita

बिना किसी परेशानी के ग्राहक अपने अकाउंट की मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त कर सकें इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) बैंक कई तरीके प्रदान करता है। इस लेख में, हम चार अलग-अलग तरीकों के बारे में आपको बताने वाले हैं साथ ही BoB मिनी स्टेटमेंट (BOB Mini Statement) के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें यह भी जानेगे। 

मिस्ड कॉल से करें बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक 

  • आप अपने मोबाइल पर मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। बस आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 8468001122 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी। 
  • इसके साथ ही आपको बता दें, यह सेवा निःशुल्क है और 24×7 उपलब्ध है। 
  • आप दिन में अधिकतम 3 बार मिस्ड कॉल की मदद से मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। 

SMS द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट

  • एसएमएस बैंकिंग सेवा (SMS Banking Service) का उपयोग करके अपना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, आप ‘MINI’<Space>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक 8422009988 पर भेज सकते हैं। 
  • SMS भेजने के बाद, आपको अपने ट्रांजैक्शन डिटेल्स के साथ एक टेक्स्ट प्राप्त होगा।
  • इस सेवा का उपयोग करने पर आपको पिछली 5 ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री देख सकते हैं। 

नेट बैंकिंग से BOB मिनी की  स्टेटमेंट चेक करें 

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से, BOB उपयोगकर्ता फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।

  • BOB की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करें।
  • यूजर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करें और फिर से ‘Submit’ पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उपयोगकर्ताओं को अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड दर्ज करना होगा और फिर से ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा।
  • लॉग-इन करने के बाद अकाउंट डिटेल्स टैब पर जाएं और फिर मिनी स्टेटमेंट देखें, जिससे आप अपने सभी हाल के ट्रांजैक्शन देख पाएंगे।

BOB M-Connect ऐप से मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका 

  • Google Play Store और Apple Play Store से BOB M-Connect ऐप डाउनलोड करें। 
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप एक OTP भेजकर आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा। 
  • इसके बाद, ‘Register Now’ पर क्लिक करें।
  • आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स जैसे कि आपका डेबिट कार्ड नंबर, इसकी एक्सपायरी डेट और आपका 14 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  • एक एप्लीकेशन पासवर्ड और अपना नया mPin भी बनाएं।
  • अब ‘MY Account’ टैब पर जाएं, और ‘Savings Account’ वाले सेक्शन में अपना अकाउंट नंबर चुनें जिसके लिए आपको मिनी स्टेटमेंट की आवश्यकता है और फिर अपने हाल के ट्रांजैक्शन देखने के लिए ‘View Mini Statement’ पर क्लिक करें।

BoB में मिनी स्टेटमेंट के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करें 

बैंक ऑफ बड़ौदा  मिनी स्टेटमेंट के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए उपयोगकर्ता को अकाउंट नंबर लिखकर बैंक को एक SMS भेजना होगा। SMS भेजने का तरीका 

REG <space> अकाउंट नंबर के लास्ट 4 अंक 

To 9176612303

BOB मिनी स्टेटमेंट चेक से जुड़े सवाल 

BoB मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है?

आप 8468001122 पर कॉल करके या 8422009988 पर ‘MINIspace>A/C नंबर के अंतिम 4 अंक’ लिखकर अपने मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। 

क्या BOB मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क लिया जाता है?

बैक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट की सुविधा फ्री है। आपके नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक को SMS भेजने के लिए शुल्क लागू होगा। इसके साथ ही, यदि आप अकाउंट डिटेल्स की हार्ड कॉपी चाहते हैं, तो आपको इसके लिए शुल्क देना पड़ सकता है।

SMS के माध्यम से BOB में अकाउंट की बकाया राशि को कैसे चेक कर सकते हैं?

8422009988 नंबर पर एक SMS ‘MINI’<Space>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक लिख कर भेजें। इसके बाद, आपके अकाउंट की बकाया राशि दिख जाएगी।

मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 8468001122 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी। जिसके बाद आप पिछली ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री देख सकते हैं। 

ATM का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट के लिए अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

  • अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालकर 4 अंकों का पिन दर्ज करें। 
  • जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।  
  • ATM स्क्रीन पर, Confirm  का विकल्प चुनें। 
  • जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगा।

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita