बैंकिंग

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट: बिना SBI के चक्कर काटे ऐसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट: बिना SBI के चक्कर काटे ऐसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस
Bharti
Bharti

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग, नेट बैंकिंग आदि सर्विस प्रदान करता है जिसकी मदद से कस्टमर्स अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं और अकाउंट स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम आ सकती है।

ऑफलाइन SBI मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका

आप ऑफलाइन मिस्ड कॉल बैंकिंग,SMS और ATM जाकर अपना मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं, इसका तरीका नीचे बताया गया है:-

मिस्ड कॉल के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका

मिस्ड कॉल के ज़रिए अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए 9223866666 पर कॉल करें। 2 रिंग के बाद आपकी कॉल कट जाएगी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा जिसमें आपके अकाउंट के आखिरी 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी।

ध्यान रहे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर, मिस्ड कॉल बैंकिंग के साथ रजिस्टर होना चाहिए। मोबाइल नंबर रजिस्टर न होने पर आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

SBI मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

SBI क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग (sbi mini statement number) की सुविधा के ज़रिए कस्टमर्स अपना बैलेंस जान सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं और तो और ATM ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट तक कर सकते हैं। मिस्ड कॉल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए एसबीआई कस्टमर्स को इसके लिए एक बार रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इस सर्विस के लिए रजिस्टर करने के लिए अपना SMS खोलें और ‘REG <स्पेस्> अकाउंट नंबर’ लिखकर 7208933148 पर भेज दें। उदाहरण के लिए, अगर आपका अकाउंट नंबर 10213536748 है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘REG 10213536748’ लिखकर मैसेज भेजेंगे।

ATM जाकर अपना मिनी स्टेटमेंट देखें

आप अपने नज़दीकी ATM जाकर भी अपना मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए अपने साथ अपना एटीएम लेकर जाएं और इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • ATM मशीन में अपना कार्ड डालें
  • भाषा चुनें और ‘Mini Statement’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना एटीएम पिन दर्ज करें
  • इसके बाद एटीएम से एक स्लिप निकलेगी जिसमें आपके अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी होगी।

SMS बैंकिंग के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका

SMS के ज़रिए अपने अकाउंट का स्टेटमेंट (sbi last 5 transaction by sms) जानने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223866666 पर  ‘MSTMT’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट के अंतिम 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी SMS के ज़रिए आपको भेज दी जाएगी।

ऑनलाइन SBI मिनी स्टेटमेंट ऐसे करें चेक

ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट (sbi online statement) देखने के कई तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-

SBI व्हाट्सऐप बैंकिंग के ज़रिए ऐसे मिलेगी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी

पर्सनल हो या प्रोफेशनल सभी तरह के कामों के लिए WhatsApp (sbi whatsapp number) का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में एसबीआई भी इसके ज़रिए अपने कस्टमर्स को कई तरह की सुविधा मुहैया करा रहा है, जैसे अकाउंट बैलेंस, लास्ट 5 ट्रांजैक्शन (मिनी स्टेटमेंट), लोन प्रोडक्ट्स की जानकारी, पेंशन स्लिप सर्विस आदि की डिटेल्स प्राप्त करने की जानकारी। यूजर्स को इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए अपने SBI अकाउंट को व्हाट्सऐप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। व्हाट्सऐप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘WAREG A/C No’ लिखकर 917208933148 पर SMS भेजें।
  • इतना करने के बाद आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा
  • इसके बाद, अपना व्हाट्सऐप ओपन करें और +909022690226 पर Hi लिखकर भेजें।
  • अब आपके व्हाट्सऐप पर अकाउंट स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी चेक करने जैसे मैसेज आने लगेंगे।

SBI योनो ऐप के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका

‘SBI Yono Lite’ के ज़रिए भी कस्टमर्स अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं, जिसका तरीका नीचे बताया गया है:-

  • सबसे पहले योनो ऐप में अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें।
  • अब होमपेज पर ‘My Accounts’ का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद ‘Mini Statement’ पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग के ज़रिए भी चेक कर सकते हैं मिनी स्टेटमेंट

अपना मिनी स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड करने के लिए आप SBI नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका तरीका जानने के लिए नीचे जो स्टेप्स दिए गए हैं, उन्हें फॉलो करें:-

  • SBI नेट बैंकिंग पोर्टल अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें।
  • ‘My Accounts & Profile’  के टैब पर जाएं और ‘Account Statement’ का विकल्प चुनें।
  • अब अपना अकाउंट चुनें और स्टेटमेंट देखने के लिए ‘View’ पर क्लिक करें और  ‘Go’ चुनें।
  • इसी तरह, स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए ‘Download’ का विकल्प चुनना होगा।

SBI मिनी स्टेटमेंट से संबंधित प्रश्न

SBI अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट देखने (sbi statement check) के लिए आप SMS,मिस्ड कॉल सर्विस और नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबका तरीका ऊपर बताया गया है।

बिना इंटरनेट के एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

आप इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी कई तरीकों से एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। आप अपने फोन से मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग के ज़रिए स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप निकटतम एटीएम जाकर भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

अपने अकाउंट के अंतिम 10 ट्रांजैक्शन कैसे देखें?

अपने अकाउंट का पूरा स्टेटमेंट देखने के लिए SBI इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाएं और  ‘Account Summary’ का विकल्प चुनें।

SBI मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें?

मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए SBI से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG <SPACE> अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 पर SMS भेजें।

SBI का मिनी स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

आप एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट देखने के साथ-साथ इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। PDF फॉर्मेट में मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए SBI योनो ऐप खोलें My Accounts में जाएं और Mini Statement का विकल्प चुनें। स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए ‘Download’ का विकल्प चुनें।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti