बैंकिंग

SBI- Aadhaar Link: इन 5 तरीकों से आधार को एसबीआई अकाउंट से करें लिंक

SBI- Aadhaar Link: इन 5 तरीकों से आधार को एसबीआई अकाउंट से करें लिंक
Vandana Punj
Vandana Punj

आधारकार्ड और पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन्होंने अभी तक अपने आधारकार्ड को SBI अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है वह इस लेख में बताएं गए विभिन्न तरीकों के माध्यम SBI Aadhaar Link  करवा सकते हैं। तो चलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके जानते हैं:

SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक करें

आधारकार्ड को ऑनलाइन SBI बैंक अकाउंट से लिंक (SBI Aadhaar Link Online) करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत होगी। इसके लिए एसबीआई मोबाइल ऐप के इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन करें। एक बार जब आपका प्रोफाइल एक्टिव हो जाएगा, फिर आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आधारकार्ड को ऑनलाइन एसबीआई से लिंक कर सकते हैं:

  • एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट  www.onlinesbi.sbi पर जाएं
  • अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें। फिर e-Services सेक्शन पर क्लिक करें
  • “Update Aadhaar with Bank Accounts (CIF)” ऑप्शन चुनें। अपना प्रोफाइल पासवर्ड डाले और सबमिट पर क्लिक करें
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ‘CIF number’ चुनें। फिर दो बार अपना आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपका आधारकार्ड आपके एसबीआई अकाउंट से लिंक हो जाएगा। लिंक हो जाने के बाद एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा।

ATM से आधारकार्ड को SBI अकाउंट को कैसे लिंक करें?

जब आपके पास नेट बैंकिंग का एक्सेस न हो तब आप अपने एटीएम से भी आधार को एसबीआई अकाउंट से लिंक (Link Aadhaar with SBI through ATM) कर सकते हैं। लिंक करने का प्रोसेस निम्न प्रकार है:

  • अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एटीएम जाएं। फिर एटीएम मशीन में एटीएम डाल कर अपना यूनिक पिन डालें
  • मेन्यू में जाएं, सर्विस सलेक्ट करें, और फिर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर आधार रजिस्ट्रेशन (‘Aadhaar Registration’) सेक्शन पर क्लिक करें। अपना अकाउंट का प्रकार चुनें
  • अपना सही आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। कंफर्मेशन के लिए अपना आधार नंबर दुबारा डालें
  • सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद, बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आधार लिंक का कंफर्मेशन मैसेज आएगा।

मोबाइल ऐप से आधार को एसबीआई अकाउंट से लिंक करें (YONO SBI Aadhaar Link)

एसबीआई बैंक का SBI YONO मोबाइल ऐप उसके ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवा को आसान बनाने में काफी मददगार है। SBI YONO या SBI YONO Lite Mobile App की मदद से आधार को एसबीआई अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से SBI YONO or SBI YONO Lite app डाउनलोड करें
  • फिर अपनी बैंकिंग डिटेल्स के साथ इसमें रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने में किसी तरह की दिक्कत आने पर एसबीआई बैंक ब्रांच से संपर्क करें
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐप में लॉग-इन करें। फिर मेन्यू ऑप्शन पर जाएं
  • ‘Quick Links’ ऑप्शन के अंदर ‘Service Requests’ पर क्लिक करें
  • ‘Manage Profile'(मैनेज प्रोफाइन) सेक्शन पर जाएं. फिर ‘Aadhaar Linking’ पर क्लिक करें
  • 12 अंकों वाला अपना आधार नंबर सही से डाले और कंफर्म पर क्लिक करें। कंफर्मेशन के बाद आधार स्टेट्स अपडेट का आपको एक मैसेज आएगा।

SMS द्वारा SBI अकाउंट को आधार से लिंक करें (SBI Online Aadhaar Link by SMS)

  • इस फार्मेंट में मैसेज टाइप करें “UID<space><Aadhaar Number><SBI Account Number>
  • फिर इस मैसेज को 567676 पर भेज दें, प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एसबीआई अकाउंट से आधार लिंकिंग का मैसेज आएगा।

आधार कार्ड को एसबीआई अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें

आधार कार्ड को एसबीआई अकाउंट से ऑफलाइन लिंक (SBI Aadhaar Link Offline) करने की प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार है:

  • अपने क्षेत्र के नजदीकी एसबीआई ब्रांच जाएं
  • साथ में अपना ऑरिजन आधार कार्ड और आधार फोटो कॉपी ले जाना न भूलें
  • आधार लिंक फॉर्म भरें और उसे आधारकार्ड फोटो कॉपी के साथ बैंक में जमा कर दें
  • वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंक आपका ऑरिजन आधार कार्ड मांग सकता है। वैरिफिकेशन होने के बाद बैंक आवेदन स्वीकार करके आपको एक रसीद देगा.
  • आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.

एसबीआई-आधार कार्ड लिंक से संबंधित सवाल

मुझे अपने एसबीआई बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने की क्या जरूरत है?

अपने एसबीआई अकाउंट से आधार को लिंक करने के बाद ग्राहक सरकारी योजनाओं और ब्याज में छूट जैसे लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आधार लिंकिंग कस्टमर के अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। जिससे मनी लॉड्रिंग और अकाउंट के गलत इस्तेमाल होने का खतरा कम हो जाता है।

क्या मैं अपने आधार कार्ड को विभिन्न एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक कर सकता हूं?

नहीं, एक समय में केवल एक बैंक अकाउंट को ही आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

आधार कार्ड से एसबीआई बैंक अकाउंट को लिंक करने में कितना समय लगता है?

कस्टमर ने एसबीआई अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए कौन- सा तरीका चुना है, समयावधि उस पर निर्भर करता है। हालांकि ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से आधार लिंकिंग प्रोसेस जल्दी हो जाता है। वहीं, ऑफलाइन प्रक्रिया में कुछ दिन का समय लग सकता है।

आधार कार्ड को एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक करने में कितनी फीस लगती है?

एसबीआई बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक (Aadhar Link with SBI Bank Account) करने पर कोई शुल्क नहीं देना होता।

मेरे बैंक अकाउंट से मेरा आधार लिंक है नहीं, यह कैसे चेक करें?

बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नहीं चेक करने के लिए *99*99*1# डायल करें। अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें फिर कंफर्म बटन सेलेक्ट करें। सेलिक्टिंग के बाद एक आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नहीं इससे जुड़ा एक मैसेज आएगा।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti