आधार कार्ड

आधार को BOB अकाउंट से लिंक करने के आसान तरीके जानिए

आधार को BOB अकाउंट से लिंक करने के आसान तरीके जानिए
Nikita
Nikita

अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं तो आप उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिंक करा सकते हैं। धोखाधड़ी से किए ट्रांजैक्शन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए जल्द से जल्द अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लें। BOB अकाउंट को आधार से लिंक कराने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

आप आसानी से आधार कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट से लिंक कर सकते है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके शामिल है। ऑनलाइन प्रक्रिया में आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। ऑफलाइन की बात करें तो आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर एसएमएस भेजकर भी आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। RBI के अनुसार बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना ज़रूरी है। इसके साथ ही कई सरकारी योजनाओ से मिलने वाले लाभ प्राप्त करने के लिए भी आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक की ज़रूरत होती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

आप BOB बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ऑनलाइन तरीका अपना सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • ‘Update Aadhaar’ फीचर पर क्लिक करें।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट के साथ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ‘Generate OTP’ पर क्लिक करके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपकी बैंक ऑफ बड़ौदा आधार कार्ड लिंक की रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • आपको इसकी पुष्टि SMS के माध्यम से की जाएगी।

BOB अकाउंट को आधार से लिंक करने का ऑफलाइन तरीका

आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी BOB बैंक अकाउंट और आधार को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जाएं।
  • आधार-बैंक अकाउंट लिंकिंग फॉर्म को भरें।
  • फॉर्म को भरने के बाद आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ फॉर्म जमा करें।
  • जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया बैंक अधिकारी द्वारा कर दी जाएगी।

SMS के ज़रिये बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट को आधार से लिंक करें

बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर्स के पास एक एसएमएस भेजकर आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक (Bank of Baroda Aadhaar Link via SMS) करने की सुविधा है। इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो क्योंकि यह सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है।

  • कस्टमर को 8422009988 पर एक SMS भेजना होगा।
  • SMS का फॉर्मेट ऐसा होना चाहिए: UID <space> अपना आधार नंबर <space> और उस अकाउंट नंबर के आखिरी 4 नंबर दर्ज, जिसे आप लिंक करना चाहते है।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक टेक्स्ट मैसेज की मदद बैंक ऑफ बड़ौदा आधार कार्ड लिंक के बारे में सूचित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
क्या होता है मास्क्ड आधार? SBI अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें
आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें? आधार कार्ड वोटर आईडी को लिंक करने के तरीके

ऑफ बड़ौदा आधार सीडिंग से जुड़े सवाल

BOB अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते है?

BOB के ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते है। ऑनलाइन प्रक्रिया में आप नेट बैंकिंग और बैंक एप्लीकेशन की मदद से पैन को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। ऑफलाइन की बात करें तो आप बैंक के टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या बैंक ब्रांच जाकर पैन को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं।

आधार को BOB अकाउंट से लिंक होने में कितना समय लगता है?

आवेदन करने से लेकर आपके आधार कार्ड-बैंक अकाउंट को लिंक (Link Aadhaar With BOB Account) करने की प्रक्रिया में लगभग दो वर्किंग डेज लगेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको अपने बैंक से एक SMS प्राप्त होगा । उसके बाद, आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं और बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया की पुष्टि कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत है?

यदि आप ऑनलाइन तरीका चुनते है तो आपको आधार कार्ड और पासबुक की फोटोकॉपी और ओरिजिनल कॉपी ले जानी होगी ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल करने पर 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और नेट बैंकिंग लॉग-इन डिटेल्स की ज़रूरत है।

ATM के ज़रिए बैंक ऑफ बड़ौदा से आधार लिंक कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ‘ATM के ज़रिए आधार लिंकिंग’ की सुविधा नहीं देता है। लेकिन ऐसे दूसरे तरीके हैं जिनके ज़रिए आप आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

क्या आधार को BOB अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है?

नहीं, आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, यदि आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते, तो आपके लिए अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है क्योंकि सरकार ने अनिवार्य किया है कि आधार को केवल सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

आधार को बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट से लिंक करने के क्या लाभ हैं?

अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक के कुछ लाभों में वित्तीय धोखाधड़ी की कम संभावना, सरकारी योजनाओं का लाभ शामिल हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti