एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग को आसानी से एक्टिवेट/रजिस्टर किया जा सकता है। ऐसे कुछ आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, तो फिर देर किस बात की, चलिए जानते हैं तरीका।
SBI नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें?
अगर आपके पास एसबीआई नेटबैंकिंग (sbi net banking hindi) नहीं है या आपको बैंक से इंटनरेट बैंकिंंग किट नहीं मिली है, तो आप बहुत ही आसानी से इसके लिए रजिस्टर और इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। एसबीआई नेट बैंकिंग को रजिस्टर (sbi net banking registration) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- SBI की वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं ।
- ‘Personal Banking’ सेक्शन पर जाकर नीचे ‘New User Registration’ पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। अगर आपको बैंक से इंटरनेट बैंकिंग किट मिली है तो आपको रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं है। अगर किट नहीं मिली है तो ‘OK’ पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में ड्रॉप डाउन मेनू से ‘New User Registration’ चुनें।
- ‘Next’ पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें अकाउंट नंबर, CIF नंबर आदि डिटेल्स भरें
- कैप्चा कोड डालें, ‘I agree’ पर क्लिक करें और ‘Submit’ करें।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और ‘Confirm’ का विकल्प चुनें।
- इसके बाद ‘I have my ATM card’ के बटन पर क्लिक करें और ‘Submit’ का विकल्प चुनें।
- अपनी ATM कार्ड की डिटेल्स भरें और ‘Submit’ करें
- एक यूजरनेम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे चुनें, पासवर्ड बनाएं और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
*इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपको SBI की तरफ से इंटरनेट बैंकिंग किट मिली है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने की ज़रूरत नहीं है। उस किट में इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड होती है, जिसकी मदद से आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
SBI नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए इन्हें तैयार रखें
ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर (sbi net banking online registration) करते समय इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ सकती है:-
- नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपको अकाउंट नंबर, CIF नंबर और शाखा की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके लिए आपना पासबुक और चेक-बुक साथ रखें।
- आपको ATM डिटेल्स भी भरनी होगी, जिसके लिए अपना ATM कार्ड तैयार रखें
- आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन के दौरान इस पर OTP आएगा।
SBI नेट बैंकिंग में लॉगिन का तरीका
अगर आपको एसबीआई की तरफ से इंटरनेट बैंकिंग किट दी गई है तो नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें: –
पर्सनल बैंकिंग
- https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं
- ‘Personal Banking’ के ऑप्शन पर जाकर ‘Login’ पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, उसमें ‘Continue to Login’ के बटन पर क्लिक करें
- अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और ‘Login’ का विकल्प चुनें
कॉर्पोरेट बैंकिंग
- https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं
- ‘YONO SBI Corporate Banking’ सेक्शन पर जाकर ‘Login’ का विकल्प चुनें
- यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और ‘Login’ को करें
SBI नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे रीसेट करें
SBI नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल जाने पर आप इसे ऐसे रीसेट कर सकते हैं:-
https://www.onlinesbi.sbi/ की वेबसाइट पर जाएं
‘Personal Banking’ सेक्शन पर जाकर ‘Login’ पर क्लिक करें
- ‘Continue to Login’ का विकल्प चुनें
- ‘Forgot Username/ Login Password’ पर क्लिक करें
- अब नया स्क्रीन खुलेगा, उसमें ‘Forgot My Login Password’ का विकल्प चुनें।
- ‘Next’ का विकल्प चुनें
- अब अपना यूज़नेम, अकाउंट नंबर जैसी डिटेल्स डालें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज कर ‘Confirm’ का विकल्प चुनें।
- अब नया पासवर्ड बनाएं और ‘Submit’ करें
SBI नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ सवाल
SBI नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए यूज़रनेम और पासवर्ड कहां से मिलेगा?
एसबीआई में अकाउंट खोलते समय बैंक द्वारा अपने कस्टमर्स को एक प्री-प्रिटेंड किट दी जाती है जिसमें नेट बैंकिंग यूज़रनेम और पासवर्ड होता है।
SBI नेटबैंकिंग के ज़रिए बैलेंस कैसे चेक करें?
- https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं और ‘Login’ पर क्लिक करें।
- यूज़रनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और ‘Login’ का विकल्प चुनें
- ‘Quick Links’ में मौजूद ‘Account Summary’ का ऑप्शन चुनें
- ‘Click here for balance’ पर क्लिक करें
- इतना करने का बाद आप बैलेंस चेक कर पाएंगे।
SBI नेट बैंकिंग का यूजर आईडी कैसे बनाएं?
अगर आपको एसबीआई की तरफ से प्री-प्रिंटेड किट (PPK) नहीं मिली है तो आपको एसबीआई नेट बैंकिग के लिए रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान ही आपका नेट बैंकिंग यूजर आईडी जनरेट हो जाएगा।
एसबीआई नेट बैंकिंग कस्मटर केयर को कैसे संपर्क करें?
SBI कस्टमर केयर को संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए गए टॉल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं:-
- 18004253800
- 08026599990
- 18001234
- 18002100
- 1800112211
क्या एसबीआई (State Bank of India) नेट बैंकिंग के ज़रिए विदेश में पैसे भेजे जा सकते हैं?
हां, एसबीआई अपने कस्टमर्स को इंटरनेट बेस्ड ऑनलाइन फॉरेक्स आउटवार्ड रेमिटेंस की सुविधा प्रदान करता है, जिसके ज़रिए कस्टमर्स विदेशी बैंकों या देश के बाहर मौजूद एसबीआई शाखाओं में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए सिर्फ वही कस्टमर्स पैसे भेज सकते हैं, जिनका बैंक में 1 साल से अकाउंट है।
एसबीआई नेट बैंकिंग को लॉक या अनलॉक कैसे करें?
नेट बैंकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आप एसबीआई नेट बैंकिंग को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने के पर बिना आपके परमिशन के कोई भी आपका नेट बैंकिंग एक्सेस नहीं कर पाएगा क्योंकि नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। लॉक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- SBI की वेबसाइट पर जाएं
- ‘Lock & Unlock User’ के विकल्प क्लिक करें।
- यूजरनेम, अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड आदि दर्ज करें
- ‘Lock User Access’ का विकल्प चुनें और ‘OK’ पर क्लिक करें
*इसी तरह से अनलॉक करने के लिए ‘Unlock User Access’ का विकल्प चुनना होगा।
SBI नेट बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर SBI अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं:-
- नेट बैंकिंग में लॉगिन करें
- ‘My Accounts’ पर क्लिक करें
- ‘Account statement’ का विकल्प चुनें
- अकाउंट सिलेक्ट करें, टेन्योर चुनें और अपना स्टेटमेंट PDF और Excel फॉर्मेट में डाउनलोड करें