बैंकिंग

SMS, मोबाइल और नेट बैंकिंग द्वारा मिनटों में इंडियन बैंक ATM पिन सेट करें

SMS, मोबाइल और नेट बैंकिंग द्वारा मिनटों में इंडियन बैंक ATM पिन सेट करें
Nikita
Nikita

इंडियन बैंक ने अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों के पिन जेनरेट करने के लिए ग्रीन पिन कांसेप्ट ( Green PIN Concept) शुरू किया है। जिसके चलते नए कार्ड होल्डर ATM पिन सेट करने और मौजूदा कार्ड होल्डर पिन भूल/ खो जाने पर ग्रीन पिन का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में आप इंडियन बैंक एटीएम पिन जेनरेट और सेट (Indian Bank ATM PIN Generate or Set) करने के तरीके जानेंगे।

इंडियन बैंक ATM पिन के लिए OTP जेनरेट करें

  • इंडियन बैंक डेबिट कार्ड को एटीएम के कार्ड स्लॉट में डालें।
  • ‘Generate or Select PIN’ पर क्लिक करें।
  •  ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Generate OTP’ का विकल्प चुनें।
  • अकाउंट नंबर दर्ज करें और ‘Correct’ बटन दबाएं।
  • अब अकाउंट डिटेल्स वेरीफाई करें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
  • अकाउंट होल्डर को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और इंडियन बैंक एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इंडियन बैंक एटीएम पिन कैसे सेट करें

एक बार जब आपको अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो जाता है, तो आप उसी का उपयोग करके आप अपने डेबिट कार्ड का पिन तुरंत सेट कर सकते हैं। जानते है कैसे:

  • अपना डेबिट कार्ड ATM मशीन में डालें।
  • ‘Language Selection’ से ‘Green PIN’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘Generate/Set PIN’  पर क्लिक करें
  • ‘Set PIN’ का विकल्प चुनें
  • अपना रजिस्टर  मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Correct’ पर क्लिक करें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया था उसको दर्ज करें।
  • यदि ओटीपी सही है, तो आपको अपनी पसंद के 4 अंकों का पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • प्रक्रिया पूरी होने पर आपकी स्क्रीन पर एक SMS दिखाई देगा ‘Your PIN changed. Please take your receipt’ जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

SMS द्वारा इंडियन बैंक ATM PIN जनरेशन

  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 पर एक SMS भेजना होगा – Pin>ATM Card Last 4 Digit>Last 4 Digit Bank Account>
  • SMS भेजने पर, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जो 2 दिनों के लिए वैध होगा। इसका उपयोग इंडियन बैंक एटीएम पर जाकर पिन जेनरेट करने के लिए किया जा सकता है।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा इंडियन बैंक एटीएम पिन जेनरेट 

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन आपको अपने एटीएम पिन (ATM PIN) को ऑनलाइन अपडेट या रीसेट करने की अनुमति देता है।

  • इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें।
  • ‘Card Services’ पर क्लिक करें।
  • अब अपना अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर चुनें।
  • अब, ‘Set Debit Card PIN’ का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद, अपना डेबिट कार्ड Expiration Date (MM/YY) दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • यदि आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ग्रीन पिन OTP प्राप्त करना चाहते हैं तो Yes चुनें।
  • अब, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया ग्रीन पिन OTP दर्ज करें और सबमिट करें।

इंडियन बैंक एटीएम पिन जेनरेट से जुड़े सवाल 

क्या मैं अपना इंडियन बैंक ग्रीन पिन ऑनलाइन चेंज कर सकती हूं?

हां, आप नेट बैंकिंग के ज़रिए ऐसा कर सकते हैं। एक बार जब आप अपने इंडियन बैंक (Indian Bank) नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर लें, तो अपने ई-सर्विस टैब से Green PIN Card Services पर क्लिक करें। जिसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना ग्रीन पिन बदल सकते है।

IVR के ज़रिए इंडियन बैंक ATM पिन जेनरेट किया जा सकता है?

हां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इंडियन बैंक के किसी भी IVR टोल-फ़्री नंबर – 1800 22 22 44 या 1800 208 2244 पर कॉल करें जिसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

क्या ATM पर जाए बिना ATM पिन सेट कर सकते हैं?

हां, लगभग सभी बैंक नेटबैंकिंग के ज़रिए ATM पिन को तुरंत रीसेट करने की सुविधा देते हैं। इसलिए अगर आपने नेटबैंकिंग सुविधाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपको बस अपने फ़ोन से लॉग-इन करना है और कार्ड सेक्शन में जाकर तुरंत पिन जनरेशन की रिक्वेस्ट करनी होगी।

अगर आपका इंडियन बैंक ग्रीन पिन खो गया है क्या आप पिन भूल गए है तो क्या होगा ?

ATM जाएं और Forgot Green PIN चुनें या स्क्रीन पर Regenerate Green PIN विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद अलगी स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको OTP मिलेगा। OTP दर्ज करने के बाद आप अपना ग्रीन पिन रीसेट कर सकते है।

SMS द्वारा इंडियन बैंक एटीएम पिन जेनरेट किया जा सकता है?

  • हां आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 पर एक SMS भेजना होगा: SMS फॉर्मेट  Pin>ATM Card Last 4 Digit>Last 4 Digit Bank Account>
  • SMS भेजने पर, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जो 2 दिनों के लिए वैध होगा। इसका उपयोग इंडियन बैंक एटीएम पर जाकर पिन जेनरेट करने के लिए किया जा सकता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti