डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और पेपरलेस कार्यवाही को बढ़ाने के लिए डिजिलॉकर को शुरू किया गया था। यह एक डिजिटल लॉकर है जिसमें आप अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को आसानी से रख सकते हैं। साथ ही, इनका इस्तेमाल मूल दस्तावेज़ न होने पर कभी भी कहीं भी कर सकते हैं। चूँकि हर समय दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी अपने साथ रखना संभव नहीं है, ऐसे में डिजिलॉकर काफी काम आता है क्योंकि इसमें रखे गए डॉक्यूमेंट्स को आप ट्रैफिक पुलिस, रेल यात्रा के दौरान वेरिफिकेशन के लिए भी दिखा सकते हैं।
डिजिलॉकर क्या है?
डिजिलॉकर (digital locker kya hai) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसमें आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें 1 GB तक का डाटा स्टोर किया जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने के लिए, डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना और उस अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा।
डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कैसे करें?
किसी भी अन्य ऐप की तरह डिजिलॉकर को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका तरीका नीचे दिया गया है:
- सबसे पहले, गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में जाएं।
- अब “Digilocker” सर्च करें।
- इसके बाद, “Install” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद, यह आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
डिजिलॉकर का इस्तेमाल कैसे करें?
डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना ज़रूरी है। आप digilocker.gov.in पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं। इसके अलावा आप प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे दिया गया है:
डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं
- पेज के दाईं तरफ ‘Sign Up’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- एक फॉर्म खुलकर आएगा इसमें अपना नाम, जन्म तिथि,जेंडर, ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज करें
- अब 6 अंकों का एक पिन बनाएं
- सबमिट करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें
- अब यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के बाद लॉग इन करें
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड गुम होने पर क्या करें?
डिजिलॉकर सिक्योरिटी पिन रीसेट कैसे करें?
डिजिलॉकर का अकाउंट बनाते समय सिक्योरिटी पिन बनाना होता है। यह पिन आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने का काम करता है। अगर आप अपना सिक्योरिटी पिन भूल गए हैं, तो इन तरीकों से इसे रीसेट कर सकते हैं:
- https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं और ‘Sign In’ पर क्लिक करें।
- ‘Forget Security PIN’ पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर और DOB दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Try using Aadhaar OTP instead’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- OTP और कैप्चा टेक्स्ट दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- अपना नया सिक्योरिटी पिन सेट करें।
डिजिलॉकर के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- आप DigiLocker पर ड्राइविंग लाइसेंस और RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) का इस्तेमाल मूल ड्राइविंग लाइसेंस और RC के स्थान पर किया जा सकता है, यानी आप वेरिफिकेशन के दौरान यह दोनों दस्तावेज़ डिजिलॉकर के ज़रिए दिखा सकते हैं।
- ट्रेन में पहचान प्रमाण के लिए आप डिजिलॉकर से दस्तावेज़ दिखा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें इसे तभी वैलिड माना जाएगा जब ये “Issued Documents” के सेक्शन में होंगे।
- “Uploaded Documents” के सेक्शन में मौजूदा डॉक्यूमेंट वैलिड नहीं माने जाएंगे।
- डिजिलॉकर स्कूल-कॉलेज की डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त करने का विकल्प देता है।
- डिजिलॉकर ई-साइन की सुविधा भी देता है, जिसके ज़रिए आप अपने डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मास्क्ड आधार क्या है?
डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लाभ
- डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर आपको डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी को हर जगह लेकर घूमना नहीं होगा।
- डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट्स का कभी भी कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- डिजिटल लॉकर रखे गए डॉक्यूमेंट कहीं भी दे सकते हैं, इन्हें ऑरिजनल डॉक्यूमेंट की तरह ही ट्रीट किया जाता है। क्योंकि इसमें रखे गए दस्तावेज सीधे रजिस्टर्ड जारीकर्ताओं जैसे रजिस्ट्रार ऑफिस, आयकर विभाग,आदि द्वारा जारी किए जाते हैं।
- डिजी लॉकर में रखे गए डॉक्यूमेंट के खोने का डर नहीं रहता।
- अगर आपके ऑरिजनल डॉक्यूमेंट गुम हो जाते हैं, तब भी डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे।
- डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल आपके अलावा कोई और नहीं कर सकता। इसके मिस यूज होने का खतरा कम रहता है।
- डिजिलॉकर के ज़रिए आप अपने दस्तावेज़ों को ई-साइन कर सकते हैं।
- डिजिलॉकर का इस्तेमाल एकदम मुफ्त में किया जा सकता है।
- इस ऐप के ज़रिए आप अपने दस्तावेज़ों को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
डिजिलॉकर से संबंधित प्रश्न
डिजिलॉकर का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकता है।
डिजिलॉकर में 6 अंकों का पिन क्या होता है?
डिजिलॉकर एक वर्चुअल लॉकर है, जिसमें 6 अंकों का पिन लॉकर में एक ताले की तरह काम करता है। जब आप डिजिलॉकर ऐप में अकाउंट बनाते हैं, तब 6 अंकों का पिन सेट करना पड़ता है। यह पिन अकाउंट में एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन की तरह काम करता है।
डिजिलॉकर कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें?
अगर आपको डिजिलॉकर की किसी सर्विस का उपयोग करने में मुश्किलें आ रही हैं तो आप https://www.digilocker.gov.in/about/contact-us पर जाकर ‘Raise a query’ के विकल्प के ज़रिए अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। डिजिलॉकर कस्टमर केयर को संपर्क करने के लिए कोई नंबर उपलब्ध नहीं है।
डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट कैसे डाउनलोड करें?
डिजिलॉकर से अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने के लिए अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स के सेक्शन पर जाकर ‘Download’ के विकल्प पर क्लिक करें। इस तरह आप ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर पाएंगे।
डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें?
डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए ‘Uploaded Documents’ के सेक्शन पर जाएं। अब अपलोड करने के आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ड्राइव में जाकर ‘Open’ का विकल्प चुनें और डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें।
मेरा मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं है। क्या इसके बिना आधार नंबर डिजिलॉकर से लिंक किया जा सकता है?
नहीं, इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा। आप अपने नज़दीकी आधार सेवा केंद्र जाकर आधार नंबर अपडेट करा सकते हैं।
आधार नंबर दर्ज करते समय ‘UID service temporarily unavailable’ दिखाई दे रहा है, कैसे ठीक करें?
डिजिलॉकर या UIDAI की वेबसाइट में कभी-कभी टेक्निकल प्रॉबल्म की वजह से यह एरर मेसेज दिखाई दे सकता है। ऐसा होने पर कुछ समय बाद फिर से आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की कोशिश करनी चाहिए।
आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक कैसे करें?
अपने डिजिलॉकर अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले, डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें।
- पेज खुलते ही डैशबोर्ड में ‘Link your Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड डिजिलॉकर अकाउंट से लिंक हो जाएगा।