Online Money Transfer: जानें IMPS क्या है और कैसे इससे इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करते हैं?
इमिडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) एक ऐसी बैंक सुविधा है जिसकी मदद से आप एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप सोचेंगे कि ऐसा तो हम फोनपे, गूगलपे जैसे ऐप्स की मदद से भी कर सकते हैं, फिर IMPS क्यों? इस सवाल का जवाब है IMPS लिमिट और इसकी अन्य विशेषताएं हैं, जिसके बारे में आगे लेख में बताया गया है:
IMPS क्या है?
IMPS एक इंस्टेंट मनी ट्रांसफर सुविधा है, जिसकी मदद से आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पलक झपकते ही 1 रु. से लेकर 5 लाख रु. तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आप बैंक ब्रांच, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए 365 दिन (24×7) उठा सकते हैं। पैसे ट्रांसफर करने पर सेंडर और रिसिवर दोनों को एक मैसेज आता है, इस तरह बैंक बंद होने पर भी पैसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं होती।
IMPS से फंड ट्रांसफर कैसे करें?
आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) आदि की मदद से IMPS ट्रांसफर कर सकते हैं। IMPS ट्रांसफर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1- जिस बैंक से IMPS ट्रांसफर करना है उस बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में यूजर आईडी/कस्टमर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- स्टेप 2- सफलतापूर्व लॉगिन करने के बाद “ट्रांसफर” पर क्लिक करें और वन टाइम ट्रांसफर मेथर्ड को सेलेक्ट करें।
- स्टेप 3- एमएमआईडी और मोबाइल नंबर डिटेल्स या अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करके IMPS की मदद से फंड ट्रांसफर करें।
- स्टेप 4- इसके बाद जिसे पैसे भेजना है उसका नाम, मोबाइल नंबर, MMID और ट्रांसफर अमाउंट दर्ज करें। आप मोबाइल नंबर और MMID की जगह अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी दे सकते हैं।
- स्टेप 5- ‘Accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ पर क्लिक करें और इस तरह आपका फंड ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।
नोट- MMID- मोबाइल मनी आईडेंटीटीफायर (Mobile Money Identifier) होता है, जो मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करते वक्त यूजर को जारी किया जाता है। IMPS से फंड ट्रांसफर करने के लिए MMID अनिवार्य होता है। 7 डिजिट वाला ये MMID नंबर एक कस्टमर से दूसरे कस्टमर का अलग होता है।
IMPS इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातें
आईएमपीएस तुरंत और आसान तरीके से पैसे ट्रांसफर करने वाली सुविधा है। हालांकि छोटी-सी गलती और आपको भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है। इसलिए IMPS ट्रांसफर करते समय कुछ बारीक बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है, जो निम्न प्रकार है:
- आईएमपीएस से फंड ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल बैंकिंग की आवश्यकता होती है। अगर आप वेब का उपयोग करके IMPS के ज़रिए फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो भी सेंडर और रिसिवर के पास MMID होना ज़रूरी है, जो कि मोबाइल बैकिंग से ही जेनरेट हो सकता है।
- IMPS से फंड ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन ज़रूरी होता है।
- यूजर को यूपीआई या आईएमपीएस से फंड ट्रांसफर करने से पहले इसे दो बार चेक कर लेना चाहिए। ताकि फंड किसी गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर न हो जाए।
- IMPS नेट बैंकिग के जरिए फंड ट्रांसफर करने के लिए लाभार्थी का नाम, बैंक डिटेल्स, IFSC कोड, मोबाइल नंबर और MMID जैसे जानकारी की आवश्यकता होती है।
IMPS ट्रांजेक्शन कैसे ट्रेक करें?
IMPS को ट्रांजेक्शन आईडी या रिट्राइवल रेफरेंस नंबर (RRN) की मदद से आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। RRN 12 डिजिट का नंबर होता है जो प्रत्येक ट्रांजेक्शन के बाद जेनरेट होता है। अगर आपने नेट बैकिंग या मोबाइल बैकिंग के जरिए IMPS ट्रांजेक्शन किया है तो आप नेट या मोबाइल बैकिंग से ही स्टेटस चेक कर सकते हैं। आमतौर पर बैंक आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर पैसे सफलतापूर्व ट्रांसफर होने पर खुद ही कंफर्मेशन मैसेज भेज देता है।
IMPS से संबंधित सवाल
IMPS से एक दिन में अधिकतम कितनी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं?
IMPS से एक दिन में अधिकतम कितनी5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं।
IMPS से पैसे भेजने पर कितना चार्ज लगता है?
IMPS पर लगने वाला चार्ज भेजने वाले के बैंक और राशि पर निर्भर करता है। हालांकि IMPS शुल्क 2.5 रु. से लेकर 25 रु. के बीच हो सकता है साथ ही अतिरिक्त जीएसटी चार्ज लग सकता है।
IMPS के लाभ (IMPS benefits) क्या है?
- IMPS से फंड ट्रांसफर करना काफी आसान है
- यह फंड ट्रांसफर का सेफ और सुरक्षित इलेक्टॉनिक माध्यम है।
- इस सुविधा का लाभ बैंक बंद होने पर भी 365 दिन और 24 घंटे उठाया जा सकता है।
- IMPS मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए भी किया जा सकता है।
IMPS वॉलेट नंबर क्या है?
मोबाइल मनी आईडेंटीटीफायर (MMID) या IMPS वॉलेट नंबर 7 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है। जो मोबाइल बैकिंग में लॉगिन करते समय बैंक द्वारा दिया जाता है। इस आईडी की मदद से ही आप IMPS ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
बैंकिंग के संदर्भ में IMPS का फुल फॉर्म (IMPS Full Form in Banking) क्या होता है?
IMPS का फुल फॉर्म इमिडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service) होता है। जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित किया जाता है।
IMPS की योग्यता शर्तें क्या है?
आईएमपीएस सेवा का लाभ उठाने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए। साथ ही एक एक्टिव मोबाइल नंबर उस खाते से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा MMID नंबर होना चाहिए। तभी आप IMPS से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
IMPS से पैसे भेजने में कितना समय लगता है?
IMPS का मतलब है- इमीडिएट पेमेंट सर्विस। इसके नाम से ही जाहिर होता है कि ये एक इंस्टेंट पेमेंट सर्विस है। यानी IMPS से फंड ट्रांसफर करने के तुरंत बाद ही लाभार्थी के खाते में पैसे पहुंच जाते है और इसका कंफर्मेशन मैसेज भी आ जाता है।
IMPS P2P और P2A ट्रांसफर में क्या अंतर है?
आईएमपीएस P2P ट्रांजेक्शन में फंड भेजने के लिए आपको MMID नंबर की आवश्यकता होती है। जबकि आईएमपीएस P2A से फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको लाभार्थी का नाम, बैंक डिटेल्स और IFSC कोड पता होना चाहिए।