इंडियन बैंक के कस्टमर्स कई तरीकों से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन बैलेंस की जानकारी पाने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सऐप बैंकिंग और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं बिना इंटरनेट के बैलेंस जानने के लिए SMS, मिस्ड कॉल जैसे तरीकों की मदद ले सकते हैं। अगर बैलेंस ऑफलाइन चेक करना चाहते हैं, तो अपने नज़दीकी बैंक और एटीएम जा सकते हैं। तो चलिए इंडियन बैंक बैलेंस चेक (Indian Bank Balance enquiry in Hindi) करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानते हैं।
इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
जिन कस्टमर्स का इंडियन बैंक में अकाउंट है, वो ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीकों से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं। नीचे बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों की जानकारी दी गई है:
कॉल के ज़रिए इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
आप मिस्ड कॉल कर या टॉल-फ्री नंबर पर कॉल कर (Indian Bank Balance Enquiry Number) अपने सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं, जिसका तरीका नीचे दिया गया है:
- मिस्ड कॉल के ज़रिए: आप मिस्ड कॉल के ज़रिए अकाउंट बैलेंस देखने के लिए इंडियन बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8108781085 पर कॉल करें। 1-2 रिंग के बाद कॉल कट जाएगी और आपके नंबर पर SMS मिलेगा जिसमें इंडियन बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
- टॉल-फ्री नंबर के ज़रिए: इंडियन बैंक के कस्टमर्स टॉल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 1800 4250 0000 पर कॉल करें, अपनी भाषा चुनें और इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस के लिए निर्देश को फॉलो करें।
SMS के ज़रिए इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें
यह विकल्प उन लोगों के लिए बढ़िया साबित हो सकता है जिन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं आता या फिर जो बैलेंस जानने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते। SMS के ज़रिए बैलेंस चेक करना काफी आसान है, बशर्ते आपका नंबर SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना चाहिए। SMS के ज़रिए इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका कुछ इस प्रकार है:
- अपने मोबाइल में ‘Messaging’ का ऐप ओपन करें।
- BALAVL (स्पेस) अकाउंट नंबर (स्पेस) MPIN लिखकर 9444394443 पर भेज दें।
SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने का तरीका
एसएमएस बैंकिंग के ज़रिए इंडियन बैंक के ग्राहक न सिर्फ़ अपने अकाउंट बैलेंस बल्कि मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं और अपने मोबाइल बैंकिंग पिन को बदलने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका नंबर इंडियन बैंक में एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं है, तो आप इसे इन तरीकों से रजिस्टर कर सकते हैं:
- इंडियन बैंक की नज़दीकी शाखा में जाएं
- SMS बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें
- अब फॉर्म में SMS बैंकिंग के विकल्प के आगे टिक करें
- अपना मोबाइल नंबर लिखें
- फॉर्म भरकर जमा करने का बाद आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा
नेट बैंकिंग के ज़रिए Indian Bank Balance Check करें
नेट बैंकिंग की मदद से इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस इस प्रकार से चेक किया जा सकता है।
- इंडियन बैंक की नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाएं
- ‘Login for Net Banking’ पर क्लिक करें
- अपनी यूज़र आईडी, कैप्चा कोड दर्ज करें
- अब ‘Proceed’ का बटन दबाएं
- अकाउंट में लॉगिन करने के बाद ‘Accounts’ के टैब को चुनें
- स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा
मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए इंडियन बैंक का बैलेंस देखें
इंडियन बैंक IndOASIS ऐप के ज़रिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको यह ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद अपना बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें।
- IndOASIS ऐप में अपने यूज़रनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- ‘Accounts’ के बटन पर क्लिक करें।
- अब ‘Savings’ के सेक्शन में आपको बैलेंस दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें: इंडियन बैंक एफडी
व्हाट्सएप बैंकिंग के ज़रिए इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस जानें
व्हाट्सएप के ज़रिए बैलेंस चेक करने के लिए 875 442 42 42 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजें। इसके बाद आपको बैलेंस चेक करने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मेसेज करें।
UPI के ज़रिए इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करें
आप फोनपे, पेटिएम जैसे UPI ऐप्स की मदद से भी अपना बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- कोई भी UPI ऐप ऑपन करें
- ‘Check Bank Balance’ या ‘Balance & History’ पर क्लिक करें
- बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें
- अपना UPI पिन डालें
- इतना करने के बाद आपका बैलेंस स्क्रीन पर नज़र आएगा
ये भी पढ़ें: इंडियन बैंक एटीएम पिन कैसे सेट करें
ATM की मदद से इंडियन बैंक खाते का बैलेंस चेक करें
नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके एटीएम के माध्यम से इंडियन बैंक खाते के बैलेंस के बारे में पता लगाया जा सकता है।
- अपने नज़दीकी एटीएम में जाएं
- अपना कार्ड मशीन में डालें और पिन दर्ज करें
- अब ‘Balance Enquiry’ का विकल्प चुनें
- स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा
इंडियन बैंक जाकर अपना बैलेंस चेक करें
किसी भी बैंक में खाता खोलने के बाद आपको एक पासबुक दी जाती है जिसके ज़रिए आप अपना बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। आप अपने नज़दीकी बैंक में जाकर अधिकारी से पासबुक में एंट्री करने के लिए कह सकते हैं या फिर बैंक में मौजूद एंट्री मशीन के ज़रिए भी अपना इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालाँकि, मशीन के ज़रिए बैलेंस चेक करने के लिए आपकी पासबुक पर ‘बार कोड’ होना ज़रूरी है।
इंडियन बैंक मे अकाउंट बैलेंस चेक करने के संबंधित प्रश्न
इंडियन बैंक में मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए 8108781085 या 180042500000 नंबर पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद, आपके मोबाइल में मेसेज आएगा जिसमें अकाउंट संबंधित पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी। इसके अलावा, SMS के ज़रिए स्टेंटमेंट चेक करने के लिए LTRAN (स्पेस) MPIN लिखकर 94439443 पर भेज दें।
ऑनलाइन इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
आप ऑनलाइन (Indian Bank Balance Check Online) नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग या किसी UPI ऐप के ज़रिए अपना बैलेंस देख सकते हैं।
इंडियन बैंक का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
आप इंडियन बैंक के हेल्पलाइन नंबर 1800-425-0000 पर कॉल कर बैंक के कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते हैं।
इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी के लिए टॉल-फ्री नंबर क्या है?
बैलेंस इंक्वायरी के लिए इंडियन बैंक का टॉल-फ्री नंबर 1800 4250 0000 है।
क्या व्हाट्सएप के ज़रिए इंडियन बैंक मेंअकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?
हां, बैंक व्हाट्सएप बैकिंग की भी सुविधा देता है। बैलेंस जानने के लिए 875 442 42 42 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजें।
मोबाइल बैंकिंग के लिए इंडियन बैंक का कौन-सा ऐप डाउनलोड करें?
मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आप प्लेस्टोर या ऐप स्टोर के ज़रिए IndOASIS ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।