बैंकिंग

SBI एटीएम कार्ड से जुड़ी समस्या को SBI कस्टमर कस्टमर केयर की मदद से तुरंत करें हल

SBI एटीएम कार्ड से जुड़ी समस्या को SBI कस्टमर कस्टमर केयर की मदद से तुरंत करें हल
Nikita
Nikita

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अकाउंट होल्डर अपने ATM से जुड़े किसी भी प्रश्न, फीडबैक या शिकायत के लिए एसबीआई एटीएम कार्ड कस्टमर केयर (SBI ATM Card Customer Care Number) से संपर्क कर सकते हैं। इस लेख की मदद से ATM हेल्पलाइन नंबर, SBI ATM द्वारा दी जाने वाली सेवाएं और ATM कार्ड को एक्टिवेट करने के तरीके समेत बहुत कुछ जानिए।

SBI ATM कार्ड हेल्पलाइन नंबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कस्टमर एटीएम कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर (SBI Debit Card Helpline Number) से संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है। यह सेवा 24×7 उपलब्ध है।

  • SBI ATM कार्ड हेल्पलाइन नंबर: 
    • 1800 425 3800
    • 1800 11 2211
  • एसबीआई एटीएम कार्ड हेल्पलाइन (टोल नंबर) है
    • 080-26599990
  • आप ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है –
    • contactcentre@sbi.co.in
  • ATM से हुई ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट करने के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है: 
    • 1800 11 1109 (टोल फ्री)
    • 94491 12211 (मोबाइल नंबर, टोल फ्री)
    • 080 – 2659 9990 (टोल नंबर)

स्टेट बैंक द्वारा स्वीकार किए जाने वाले एटीएम कार्ड 

  • स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड
  • Rupay, Cirrus, मायस्ट्रो, मास्टर कार्ड, वीज़ा, वीज़ा इलेक्ट्रॉन, डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल, JCB, आदि।
  • अंतर्राष्ट्रीय बैंकों द्वारा जारी किए गए सभी डेबिट/क्रेडिट/मल्टी-करेंसी कार्ड, Rupay, मायस्ट्रो, वीज़ा, मास्टरकार्ड, Cirrus आदि।

SBI ATM कार्ड को एक्टिवेट करने का तरीका 

अपने ATM कार्ड को एक्टिवेट करना ज़रूरी है ताकि आप इसका उपयोग कर सकें। SBI अलग-अलग तरीके प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप अपना कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीकों में नेट बैंकिंग पोर्टल और YONO ऐप और ऑफलाइन तरीकों में SMS, कस्टमर केयर को कॉल करना और SBI ATM ब्रांच में जाकर अपना पिन जनरेट करना शामिल है।

SBI ATM कार्ड और लगने वाला शुल्क 

डेबिट कार्ड शुल्क: 

  • क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल या कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड – शून्य
  • गोल्ड डेबिट कार्ड –  100 रुपये + जीएसटी
  • प्लेटिनम डेबिट कार्ड – 300 रुपये+ जीएसटी

डेबिट कार्ड एनुअल मेंटेनेंस चार्ज: 

  • क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल या कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड –  200 रुपये+ जीएसटी
  • युवा, गोल्ड, कॉम्बो या माय कार्ड डेबिट कार्ड –  250 रुपये+ जीएसटी
  • प्लेटिनम डेबिट कार्ड – 325 रुपये+ जीएसटी
  • प्लेटिनम बिजनेस Rupay कार्ड – 350 रुपये+ जीएसटी
  • प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड – 425 रुपये+ जीएसटी

अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजैक्शन चार्ज:

  • ATM से बैलेंस चेक करने के लिए  25 रुपये+ जीएसटी
  • एटीएम से कैश निकालने पर -100 मिनट + ट्रांजैक्शन राशि का 3.5% + जीएसटी
  • POS या ई-कॉम ट्रांजैक्शन – ट्रांजैक्शन अमाउंट का 3% + जीएसटी

डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज

  • 300 रुपये+ जीएसटी

SBI ATM देता है ये सेवाएं

  • एसबीआई एटीएम ग्राहक को डेबिट कार्ड की मदद से मोबाइल नंबर रिचार्ज करने की भी अनुमति देता है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम क्विक कैश निकालने में मदद करता है। जिसमे आप सिर्फ एक टच से अपनी ज़रूरत को ध्यान ने रखते हुए पैसे निकाल सकते है।
  • SBI एटीएम की मदद से मिनी स्टेटमेंट (पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी देता है) निकाल सकते हैं जो कस्टमर को अकाउंट से की गई ट्रांजैक्शन का ट्रैक रखने में मदद करते हैं।
  • कोई व्यक्ति एक दिन में एक SBI डेबिट कार्ड से दूसरे SBI डेबिट कार्ड में अधिकतम 40,000 रुपये तक की धनराशि ट्रांसफर कर सकता है।
  • SBI ATM की मदद से, कोई व्यक्ति एसबीआई वीज़ा क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर सकता है।
  • एसबीआई एटीएम का उपयोग एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।

SBI ATM कार्ड हेल्पलाइन नंबर से जुड़े सवाल 

एसबीआई कस्टमर केयर नंबर क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अकाउंट से जुड़ी किसी भी जानकारी और सहायता के लिए, SBI के 24X7 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-11-2211, 1800-425-3800 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें।

SBI एटीएम कार्ड हेल्पलाइन टोल नंबर क्या है ?

आप SB Iएटीएम कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए एटीएम कार्ड हेल्पलाइन टोल नंबर 080-26599990 पर संपर्क कर सकते है।

मैं ब्रांच में जाए बिना एसबीआई एटीएम कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप बैंक ब्रांच में जाए बिना एसबीआई एटीएम प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको उनके नेट बैंकिंग पोर्टल, योनो ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा आप ईमेल द्वारा या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आवेदन कर सकते है।

ATM कार्ड कितने दिन में प्राप्त होता है?

जब आप डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आमतौर पर आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंचने में 7 से 10 दिन लगते है।

मैं SBI से रिफ़ंड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

SBI से रिफ़ंड कि रिक्वेस्ट करने के लिए, आप बैंक के 24/7 कस्टमर केयर नंबर 1800-425-3800, 1800-11-22-11, या 080-26599990 पर संपर्क कर सकते हैं और उनसे इस बारे में बात कर सकते है।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti