अगर आप स्टेट बैंक के कस्टमर हैं और हाल ही में आपने डेबिट कार्ड लिया है, तो इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ATM PIN जेनरेट (sbi debit card pin generation) करना होगा। एसबीआई अपने कस्टमर्स को कई तरीकों से ATM कार्ड का पिन जनरेट करने की सुविधा देता है। हम इस लेख में इन सभी तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
ऑफलाइन SBI का पिन कैसे जनरेट करें?
आप एसबीआई के निकटतम ब्रांच जाकर, ATM जाकर, SMS या कॉल के ज़रिए भी अपना पिन जनरेट कर सकते हैं। नीचे इसे सेट या रीसेट करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया गया है:-
ATM पर जाकर पिन जनरेट करने का तरीका
आपने एसबीआई के अपने नज़दीकी एटीएम में जाकर या फिर किसी भी बैंक के एटीएम जाकर इसे सेट कर सकते हैं:-
- अपने नज़दीकी ATM में जाएं और अपना कार्ड स्वाइप करें
- ‘PIN Generation’ का विकल्प चुनें।
- अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
- अब आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, इसे डालकर ‘Submit’ का विकल्प चुनें
- आपके नंबर पर एक पिन आएगा और साथ ही OTP भी भेजा जाएगा
- अब दोबारा अपना कार्ड डालें और ‘Banking’ का विकल्प चुनें
- भाषा चुनें और अपने मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें।
- ‘Select Transaction’ मेनू से ‘PIN Change’ का ऑप्शन चुनें
- अपना नया पिन डालें और कंफर्म करें
- ये करने के बाद आपका पिन सेट हो जाएगा।
कस्टमर केयर को कॉल कर पिन बदलें
आप एसबीआई के कस्टमर केयर को कॉल कर भी अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं। SBI के तीन टॉल फ्री नंबर है जिनमें कॉल कर आप अपना पिन जनरेट कर सकते हैं:-
- 18004253800
- 1800112211
- 08026599990
- SBI के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करें।
- निर्देशों को फॉलो करें और ‘ATM and Prepaid Card Service’ का विकल्प चुनें
- अब ग्रीन पिन जनरेट करने के लिए 1 दबाएं
- अपने अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें और अकाउंट नंबर डालें
- डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए आपके नंबर पर OTP आएगा
- यह OTP दो दिन के लिए वैलिड होगा।
- इसके बाद SBI ATM जाकर पिन जनरेशन का ऑप्शन चुनें।
SMS के ज़रिए डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने का तरीका
एसबीआई पिन को SMS (sbi pin generation through sms) के ज़रिए भी बदला जा सकता है। SMS के ज़रिए अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए आपके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एक SMS भेजना होगा। इस नंबर पर PIN <डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक> <अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक> लिखकर भेज दें, जिसके बाद आपका पिन जनरेट हो जाएगा।
ऑनलाइन SBI ATM पिन जनरेट करने का तरीका
अगर आप बैंक जाकर या ATM जाकर पिन बदलना नहीं चाहते, तो आप इस काम को घर बैठे कर सकते हैं। इसके कई तरीके हैं जैसे नटे बैंकिंग, YONO ऐप।
नेट बैंकिंग के ज़रिए SBI डेबिट कार्ड का पिन ऐसे जनरेट करें
- SBI नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं
- ‘e-Services’ पर जाकर ‘Debit Card Services’ का विकल्प चुनें
- अगले पेज में ‘ATM card Debit Card’ का विकल्प चुनें
- अब ‘ATM Pin Generation’ का विकल्प चुनें
- इसके बाद ‘Using One Time Password’ पर क्लिक करें।
- आप प्रोफाइल पासवर्ड के ज़रिए सेट करने के लिए ‘Using Profile Password’ को चुन सकते हैं।
- प्रोफाइल पासवर्ड डालकर ‘continue’ का विकल्प चुनें
- अकाउंट नंबर चुनें और ‘Submit’ पर क्लिक करें
- अब नए पिन के 2 डिजिट दर्ज करें, बाकी 2 डिजिट आपको SMS के ज़रिए भेजे जाएंगे
- इन्हें दर्ज करें ‘Submit’ पर क्लिक करें
SBI के YONO ऐप के ज़रिए पिन जनरेट करने का तरीका
- SBI’s YONO ऐप में लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड में जाकर ‘Cards’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- ‘My Debit Cards’ का विकल्प चुनें
- ‘Set/Reset ATM PIN’ पर क्लिक करें
- अपना नया पिन डालें और कंफर्म करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए पिन को दर्ज करें और ‘Submit’ करें
- इसके बाद पिन जनरेट हो जाएगा।
एटीएम पिन के उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें
- बैंक अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करने की सलाह देते हैं।
- पिन सेट करते समय कभी भी अपनी बर्थ डेट या मोबाइल नंबर को पिन के तौर पर न रखें
- पिन कभी भी किसी पेज पर या किताब में लिखकर न रखें
- एटीएम से ट्रांजैक्शन करने के बाद सारी डिटेल्स मिटा दें।
SBI ATM जनरेशन से संबंधित प्रश्न
बिना बैंक जाए एसबीआई एटीएम का पिन जनरेट कैसे करें?
हां, आप घर बैठे SBI की वेबसाइट, YONO ऐप, ATM जाकर या कस्टमर केयर को कॉल कर अपना पिन जनरेट कर सकते हैं।
क्या SBI ATM का पिन बदला जा सकता है?
SBI YONO ऐप या ATM के माध्यम से आप पिन बदल सकते हैं।
SBI एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें?
एसबीआई ATM पिन भूल जानें पर आप इसे दोबारा रीसेट कर सकते हैं। रीसेट करने के लिए 567676 पर PIN (ATM कार्ड के अंतिम 4 अंक) (अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट) लिखकर भेज दें। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP भेज जाएगा जो दो दिन तक वैलिड होता है। इतना करने के बाद नज़दीकी एटीएम जाकर नया पिन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप SBI की वेबासाइट, ATM या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी इसे रीसेट कर सकते हैं।
SBI ग्रीन पिन क्या होता है?
SBI अपने कस्टमर्स को ग्रीन पिन प्रोग्राम प्रदान करता है जिसके ज़रिए कस्टमर्स अपने डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन बैंकिंग, ATM, SMS और कस्टमर केयर को कॉल कर आसानी से बदल सकते हैं।
क्या डेबिट कार्ड का पिन सेट करना क्यों ज़रूरी होता है?
अगर आप SBI के ATM कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना पिन सेट करना होगा। सिर्फ एटीएम में ही नहीं बल्कि अपने अकाउंट को UPI से लिंक करते वक्त भी आपसे PIN मांगा जाता है।
क्या SBI ATM पिन को दो बार बदला जा सकता है?
हां, आप अपने एसबीआई ATM का पिन दो बार बदल (sbi pin change) सकते हैं।