बैंकिंग

SBI Mobile Banking सर्विस का लाभ उठाने के लिए करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो

SBI Mobile Banking सर्विस का लाभ उठाने के लिए करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो
Nikita
Nikita

अगर आप SBI अकाउंट होल्डर है तो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट डिटेल्स, फंड ट्रांसफर, एफडी/आरडी खोलना, बिल भुगतान, कस्टमर केयर से संपर्क करना और कई अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है। मोबाइल बैंकिंग की मदद से अब विभिन्न प्रकार के बैंकिंग कार्य सरलता से हो जाते है। भारत में, लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा लॉन्च की हैं। SBI Mobile Banking के कारकों के बारे विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप

एसबीआई अपने ग्राहकों को योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI App) प्रदान करता है। YONO SBI App से आप बैंकिंग, शॉपिंग, ट्रैवेल, बिलों का भुगतान, रिचार्ज, निवेश, IRCTC टिकट बुकिंग, पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का उपयोग और मूवी टिकट बुक करने आदि जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। हालांकि ग्राहक अपने डिवाइस और बैंकिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योनो लाइट एसबीआई (YONO LITE SBI) ऐप भी चुन सकते है।

योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  • Google Play Store या App Store से SBI YONO इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव है, तो ‘Yes’ पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • YONO ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग लॉग-इन डिटेल्स नहीं है, तो ‘No’ पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद ‘Register for YONO with my ATM Card’ पर क्लिक करें।
  • अब अपना CIG नंबर और अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP दर्ज करके सबमिट पर करें।
  • अब, यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए, अपना ATM कार्ड नंबर और एसबीआई एटीएम पिन दर्ज करके अपना पासवर्ड बनाएं।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन

आप एसएमएस, एटीएम या बैंक जाकर एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने की पूरी जानकारी इस प्रकार है:

SMS के ज़रिये एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करें

  • आप 9223440000 या 567676 पर एक SMS <MBSREG> भेजें।
  • जिसके बाद आपको SMS पर एक यूजर आईडी और डिफॉल्ट MPIN मिलेगा।
  • एक्टिवेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए SBI मोबाइल बैंकिंग ऐप में यूजर आईडी और MPIN दर्ज करें।
  • आप SBI SMS बैंकिंग के माध्यम से कई सारी सर्विस का आनंद लें सकते हैं। जैसे – प्रीपेड मोबाइल टॉप-अप, अकाउंट बैलेंस/ मिनी स्टेटमेंट जान सकते है, DTH रिचार्ज, IMPS फंड ट्रांसफर, IFS कोड और अकाउंट नंबर आदि।

ATM की मदद से SBI Mobile Banking एक्टिवेट करें

  • एसबीआई एटीएम पर जाएं और अपना डेबिट कार्ड ATM मशीन में डालें।
  • ATM स्क्रीन पर ‘Mobile Registration’ का विकल्प चुनें।
  • अब ‘Mobile Banking’ और फिर ‘Registration’ का विकल्प चुनें।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और पुष्टि करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक SMS की ज़रिये एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एक्टिवटे होने की पुष्टि मिलेगी।

बैंक ब्रांच में जाकर एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करवाएं

  • एसबीआई बैंक ब्रांच में जाएं।
  • एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें जैसे: बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर जिसको आप लिंक करना चाहते है।
  • फॉर्म को भरकर डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर दें।

SBI Mobile Banking App लॉग-इन करने का तरीका

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करना बहुत आसान है। आप इस तरह से योनो मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं।

  • अपने फोन पर SBI YONO (यू ओनली नीड वन) या YONO Lite ऐप ओपन करें।
  • अपना एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और बैंकिंग पासवर्ड दर्ज करें।
  • ‘Login’ या ‘Submit’ बटन पर टैप करें।
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा उसको दर्ज करें।
  • एक बार जब आप यह सभी चीजें सफलतापूर्वक कर लेते हैं, तो आप अपने एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग-इन कर सकेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से आप निम्न सेवाओं का आनंद ले सकते हैं:

  • एसबीआई मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट समरी डाउनलोड करें।
  • mPassbook
  • फंड ट्रांसफर कर सकते है इसके साथ ही अपनी ट्रांजैक्शन को शिड्यूल कर सकते है।
  • FD/RD और मल्टी डिपॉजिट अकाउंट खोलें।
  • मोबाइल, DTH रीचार्ज के साथ अपने बिलों को मैनेज करें।
  • LPG सब्सिडी रजिस्ट्रेशन, टीडीएस इनक्वायरी और ऑनलाइन नॉमिनी चुन सकते है।
  • फॉर्म 15G/15H को भरके सबमिट करें।
ये भी पढ़ें:
एसबीआई बैलेंस चेक नंबर SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक करें
एसबीआई एटीएम हेल्पलाइन नंबर एसबीआई एनईएफटी

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से जुड़े सवाल

SBI मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को एक्टिवेट करने के लिए, आप SMS बैंकिंग या ATM जा सकते है। इसके साथ ही यदि आपको यह प्रक्रिया कठिन लगती है तो आप बैंक ब्रांच जाकर भी मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को एक्टिवेट करा सकते है।

एसबीआई योनो में पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

अगर आप अपना भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मोबाइल बैंकिंग पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे SBI YONO ऐप से बदला/ रीसेट किया जा सकता है। आपको बस ‘Forgot Password’ पर टैप करके बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और ऐप से अपना पासवर्ड रीसेट कर लेना है।

SBI योनो ऐप के लिए कौन रजिस्ट्रेशन करने के योग्य हैं?

एसबीआई बैंक सेविंग्स अकाउंट और करंट अकाउंट के मौजूदा ग्राहक एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग ऐप (SBI YONO Mobile Banking App) के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लिए कौन से ऐप डाउनलोड करते हैं?

SBI मोबाइल बैंकिंग के लिए आप YONO SBI App डाउनलोड कर सकते है।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है ?

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग पर तय ट्रांजैक्शन लिमिट अकाउंट के प्रकार पर निर्भर करती है।

योनो ऐप के अलावा भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग के क्या कोई दूसरे ऐप भी हैं?

हां YONO ऐप के अलावा कुछ और SBI मोबाइल बैंकिंग ऐप्स भी हैं:

  • SBI ANYWHERE पर्सनल ऐप
  • BHIM SBI पे ऐप
  • SBI BUDDY ऐप
  • और BHIM आधार SBI ऐप

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के मुख्य लाभ क्या हैं?

यह ग्राहकों को मोबाइल फोन की मदद से किसी भी समय कहीं भी 24×7 बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

  • SBI मोबाइल बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको Google Play Store या App Store से SBI YONO इंस्टॉल करना होगा।
  • जिसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सभी डिटेल्स को भरना होगा।
  • एक बार जब आप सारे स्टेप्स फॉलो कर लेते है, अब, यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए, अपना ATM कार्ड नंबर और ATM पिन दर्ज करके अपना पासवर्ड बनाएं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti