बैंकिंग

SBI NEFT ट्रांजैक्शन लिमिट, फीस, टाइमिंग और फंड ट्रांसफर के तरीके समेत जानिए सब कुछ

SBI NEFT ट्रांजैक्शन लिमिट, फीस, टाइमिंग और फंड ट्रांसफर के तरीके समेत जानिए सब कुछ
Nikita
Nikita

NEFT एक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Payment Fund Transfer) है। जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नियंत्रित किया जाता है ताकि एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर किया जा सके। SBI में NEFT सुविधा का उपयोग आपके क्रेडिट कार्ड बिलों के लिए भी किया जा सकता है। इस लेख में SBI बैंक अकाउंट होल्डर NEFT के ज़रिये फंड ट्रांसफर के तरीके, ट्रांजैक्शन लिमिट और फीस समेत कई महत्वपूर्ण कारकों के बारे में जानेगे।

एक SBI से दूसरे SBI बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने का तरीका

आप एक एसबीआई अकाउंट से दूसरे में NEFTट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की (SBI) वेबसाइट या एसबीआई योनो एप्लिकेशन (SBI YONO App) में लॉग-इन करें।
  • ‘Payments/ Transfers’ विकल्प पर क्लिक करें। अगले पेज पर, ‘Within SBI’ सेक्शन में, ‘Accounts of Others – Within SBI’ पर क्लिक करें।
  • वह अकाउंट चुनें, जिसमे से आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और ट्रांसफर राशि दर्ज करें।
  • अब जिस बैंक में राशि ट्रांसफर करनी है वह अकाउंट नंबर चुनें, राशि ट्रांसफर करने के लिए उपयुक्त समय निर्धारित करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • नियम और शर्तें पढ़ें और अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें और ‘Submit’ विकल्प पर क्लिक करें।

NEFT के ज़रिये करें SBI से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर

  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से SBI इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद, ‘Payments Transfers’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • Other Bank Transfer विकल्प पर क्लिक करें, ‘NEFT’ चुनें जिसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • वह अकाउंट चुनें जिससे आप NEFT ट्रांसफर करना चाहते हैं, ‘Amount’ कॉलम में ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें।
  • जिसको आप पैसे भेजने वाले है उसकी अकाउंट डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, नाम, बैंक का नाम आदि दर्ज करें।
  • लाभार्थी का अकाउंट नंबर चुनें और फंड को किस समय भेजना है, यह चुनने के लिए ‘Select a schedule option’ चुनें। इसमें 3 विकल्प हैं, जिनमें से कोई भी चुन सकते है: ‘Pay Now’, ‘Schedule Later’, or ‘Standing Instruction’
  • नियम और शर्तें स्वीकार करें, ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें और ‘Submit’ विकल्प पर क्लिक करें।

ऑफलाइन करें SBI NEFT ट्रांसफर

आप NEFTऑनलाइन ट्रांसफर के अलावा ऑफलाइन ट्रांजैक्शन प्रक्रिया का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसके लिए आपको SBI बैंक ब्रांच में जाना होगा। आपको NEFT/RTGS ट्रांसफर फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरें। बैंक अधिकारी को फॉर्म जमा करने से पहले फॉर्म में दी गई जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें। इसके बाद, बैंक अधिकारी आपके अकाउंट से राशि डेबिट कर उसे लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे।

SBI NEFT Timing: एसबीआई NEFT टाइमिंग

अकाउंट होल्डर ऑनलाइन या बैंक के माध्यम से NEFT फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। NEFT का समय आरबीआई द्वारा तय किया जाता है। वर्तमान में, NEFT ट्रांसफर चौबीसों घंटे यानी 24x7x365 आधार पर उपलब्ध हैं। हालांकि, बैंक हॉलिडे के दिनों में बैंक बंद रहते हैं, इसलिए कोई भी व्यक्ति उन दिनों ऑफलाइन NEFT सुविधा का विकल्प नहीं चुन सकते है।

SBI NEFT शुल्क

ट्रांजैक्शन राशि NEFT शुल्क (बैंक ब्रांच में)
₹10,000 तक ₹2 + जीएसटी
₹10,001 से ₹1 लाख तक ₹4 + जीएसटी
₹1 लाख से ₹2 लाख तक ₹12 + जीएसटी
₹2 लाख से ज्यादा ₹20 + जीएसटी

नोट: नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए एसबीआई एनईएफटी के लिए कोई शुल्क (SBI NEFT Charges) नहीं लिया जाता।

SBI NEFT से जुड़ी अन्य जानकारी

  • फंड ट्रांसफर करने की न्यूनतम राशि 1 रुपये है पर अधिकतम ट्रांसफर राशि पर कोई लिमिट तय नही की गई है। हालांकि, प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए, आपको अपनी राशि के आधार पर SBI बैंक NEFT शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • NEFT पर लगने वाला शुल्क बहुत कम हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन मोड के माध्यम से NEFT करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।
  • RBI भारत में सभी वित्तीय ट्रांजैक्शन को नियंत्रित और मॉनिटर करता है। इस प्रकार, यह SBI NEFT का उपयोग करके एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में सुरक्षित तरीके से पैसों ट्रांसफर कर सकते है।
  • ऑफलाइन तरीके से किए गए प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए आपको एसबीआई एनईएफटी शुल्क देना होगा।
  • NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) में ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने में 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का समय लग सकता है।

SBI NEFT से जुड़े सवाल

एसबीआई एनईएफटी क्या है? (What is SBI NEFT)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को एनईएफटी (NEFT) सुविधा के साथ फंड ट्रांसफर करने का अवसर प्रदान करता है। RBI भारत में सभी वित्तीय ट्रांजैक्शन को नियंत्रित और मॉनिटर करता है। इस प्रक्रिया में 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का समय लग सकता है। NEFT का उपयोग करके फंड ट्रांसफर करने के लिए, आपको एसबीआई एनईएफटी शुल्क (SBI NEFT Charges) का भुगतान करना होगा।

NEFT की फुल फॉर्म क्या है? (NEFT Full Form)

NEFT फुल फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Funds Transfer) है।

क्या शनिवार को NEFT ट्रांजैक्शन कर सकते हैं?

हां, यदि आप ऑनलाइन माध्यम से NEFT प्रक्रिया करते हैं तो शनिवार को NEFT उपलब्ध है। हालांकि, यदि आप बैंक जाकर NEFT प्रक्रिया करना चाहते हैं, तो इसे दूसरे और चौथे शनिवार को नहीं किया जा सकता, क्योंकि इन दिनों बैंक बंद रहते हैं।

NEFT और RTGS में से कौन सी प्रक्रिया तेज है?

RTGS 2 लाख रुपये और उससे ज़्यादा के ट्रांजैक्शन के लिए पैसे ट्रांसफर करने का एक तेज तरीका है, जिसमें लाभार्थी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 30 मिनट की समय सीमा होती है। NEFT में 2 लाख रुपये से कम के ट्रांजैक्शन करने में 2-3 घंटे लगते हैं।

राशि प्राप्तकर्ता के अकाउंट में जमा न होने पर क्या होगा?

यदि पैसा लाभार्थी के अकाउंट में नहीं पहुंचता है, तो बैच क्लियर होने के 2 घंटे के अंदर इसे पैसे भेजने वाले व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti