बैंकिंग

प्रोफाइल पासवर्ड से SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट करें

प्रोफाइल पासवर्ड से SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट करें
Nikita
Nikita

एसबीआई नेट बैंकिंग लॉग-इन पासवर्ड को नियमित रूप से रिसेट करना या बदलना सुरक्षा बनाए रखने के लिए ज़रूरी है। यदि आप नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता न करें क्योंकि आप प्रोफाइल पासवर्ड द्वारा नेट बैंकिंग पासवर्ड को बदल सकते है। इस लेख में SBI नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड चेंज (SBI Net Banking Password Change) की पूरी प्रक्रिया बताई गई है जो आपको नेट बैंकिंग पासवर्ड को बदलने में मदद करेगी। इसके साथ ही आप इस लेख में यह भी जानेंगे कि क्यों पासवर्ड रिसेट करना पड़ता है और बैंकिंग पासवर्ड को सुरक्षित रखने के तरीके क्या हैं।

प्रोफाइल पासवर्ड द्वारा एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करें

उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल पासवर्ड का उपयोग करके अपना SBI का नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल सकते हैं। पासवर्ड बदलने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

  • SBI ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Personal Banking’ सेक्शन में ‘Login’ पर क्लिक करें।
  • ‘Continue to Login’ बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन स्क्रीन में, ‘Forgot Username/ Login Password’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। ‘Forgot My Login Password’ विकल्प चुनें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, कंट्री और कैप्चा कोड जैसे डिटेल्स को दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। स्क्रीन पर इस ओटीपी को दर्ज करें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आप पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। ‘Using Profile Password Details’ विकल्प चुनें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • प्रोफाइल पासवर्ड सेट करने वाला पेज दिखाई देगा, जिसमें आपसे नया प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें।
  • आप अपनी पसंद का एक नया पासवर्ड दर्ज करें और कनफर्म करने के लिए उसे दोबारा टाइप करें।
  • नया पासवर्ड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • आप नया पासवर्ड दर्ज करके एसबीआई नेटबैंकिंग (SBI Net Banking) में लॉगिन कर सकते हैं।

SBI Net Banking Password Reset क्यों करना पड़ता है?

उपयोगकर्ताओं को समय-समय पर अपना एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। यह उनके बैंक खाते की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और हैकर्स की किसी भी अवांछित गतिविधि को भी रोकता है। एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं।

  • साइबर क्राइम की बढ़ती संख्या के साथ, SBI नेट बैंकिंग सिस्टम आपसे आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए निश्चित समय के बाद पासवर्ड बदलने के लिए कह सकता है।
  • इसके अलावा, यदि आप लगातार तीन बार से अधिक गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। फिर आपको फिर से एक्सेस करने के लिए अपना लॉग-इन पासवर्ड रीसेट करना होगा।
  • इसके अलावा, यदि आपने हाल ही में किसी पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से अपने SBI नेट बैंकिंग को एक्सेस किया है, तो यह हमेशा सलाह दी जाती है कि आप जल्द से जल्द अपना SBI नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड बदल लें।

ये भी पढें: एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन

एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड को सुरक्षित रखने के तरीके

एसबीआई इंटरनेट उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपयोगकर्ता अपने खाते की हैकिंग या पैसे की चोरी को रोकने के लिए दिए गए सुझावों का पालन कर सकते हैं।

  • अपना नाम, परिवार का नाम या व्हीकल नंबर पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इनका पता लगाना आसान होता है।
  • अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें।
  • आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पासवर्ड यूनिक और स्ट्रांग हों।
  • यदि आपको कोई फ़िशिंग प्रयास या कोई गड़बड़ी नजर आती है, तो उसकी रिपोर्ट report.phishing@sbi.co.in पर करें या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर – 1930 पर कॉल करें।
ये भी पढें:
कैसे करें अपने ATM कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक? SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक करें
SBI अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें? एसबीआई बैलेंस चेक नंबर

एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न

SBI लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट करें?

आप SBI Login Password Reset निम्नलिखित तीन तरीकों से कर सकते हैं:

एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग-इन कैसे करें?

आप एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर, अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करके एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं।

क्या SBI प्रोफाइल पासवर्ड और लॉग-इन पासवर्ड एक होता है?

नहीं, प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड दो अलग-अलग चीजें हैं। लॉगिन पासवर्ड आपको अपने बैंक अकाउंट में लॉग-इन करने की अनुमति देता है और आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, जबकि प्रोफाइल पासवर्ड आपके नेट बैंकिंग प्रोफाइल में बदलाव करने या डिटेल्स चेक करने की अनुमति देता है।

मैं अपना एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूं?

अपना एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड ऑनलाइन बदलने के लिए, अपने बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें और सिक्योरिटी सेटिंग सेक्शन पर जाएं। फिर, अपना पासवर्ड बदलने का विकल्प पर क्लिक करके नया पासवर्ड बनाने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

SBI इंटरनेट बैंकिंग को कैसे एक्टिव करें?

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव करने के लिए, आधिकारिक एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं और “New User Registration” विकल्प चुनें। अपने अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करने, लॉग-इन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टेप्स का पालन करें।

एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड कितने समय तक वैलिड रहता है?

एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड 180 दिनों के लिए वैध रहता है। एसबीआई हर 180 दिनों में कम से कम एक बार अपना पासवर्ड बदलने की सलाह देता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti