SBI डेबिट/ ATM कार्ड के लिए कैसे करें ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन?
SBI बैंकों अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकिंग सेवाओं के साथ कई तरह के डेबिट/क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। जिनमे से कुछ कार्डों के बारे में आज हम जानेगे। कैसे इन ATM कार्ड के लिए अप्लाई करें, रिवार्ड्स पॉइंट्स और प्रतिदिन ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है? जैसे सभी जानकारियों के लिए ये लेख पढ़ें।
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Global International Debit Card)
- भारत में 52 लाख से अधिक और दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स पर खरीदारी के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
- आप इसका उपयोग मूवी टिकट बुक करने, यात्रा, बिल भुगतान और इंटरनेट पर अन्य ऑनलाइन भुगतान और खरीदारी के लिए कर सकते है।
- एक महीने के अंदर पहली 3 खरीदारी पर 200 बोनस पॉइंट्स।
- इसका उपयोग भारत के साथ दुनिया भर में सभी SBI ATM और अन्य बैंकों के ATM में पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है।
- इस SBI ATM कार्ड से आप हर दिन 40,000 रुपये और कार्ड स्वाइप करके 75,000 रुपये तक निकाल सकते है।
- खर्च किये गए 200 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Gold International Debit Card)
- इस कार्ड का उपयोग करके पहले तीन ट्रांजैक्शन पर, आप 2000 बोनस पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कार्ड का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जा सकता है।
- आपके जन्मदिन के महीने में रिवार्ड्स पॉइंट्स दोगुने हो जाते हैं।
- इस कार्ड से 100- 50,000 रुपये निकाल सकते हैं।
- प्रतिदिन PoS की लिमिट अधिकतम 2,00,000 रुपये है।
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड (SBI Mumbai Metro Combo Card)
- यह एसबीआई डेबिट कार्ड बैंक की सबसे लोकप्रिय पेशकशों में से एक है।
- इस कार्ड को मुंबई मेट्रो में यात्रा करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
- यह कार्ड आपको भारत में 10 लाख से अधिक आउटलेट पर खरीदारी करने की सुविधा भी देता है।
- ATM के जरिए एक दिन में 40,000 रुपये तक निकल सकते है।
SBI प्लैटिनम इंटरनेशनल ATM कार्ड (SBI Platinum Debit Card)
- हवाई अड्डे के लाउंज की सुविधा प्रदान करता है निःशुल्क।
- एक महीने के अंदर पहली 3 खरीदारी पर 200 बोनस पॉइंट्स का लाभ मिलेगा।
- अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- जन्मदिन के महीने में आपके रिवार्ड्स पॉइंट्स दोगुने हो जाते हैं।
- इस SBI ATM कार्ड से हर दिन 100 से 10,0000 रुपये निकाल सकते हैं।
- POS लिमिट तय नहीं की गई है।
- खर्च किये गए 200 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
SBI माई कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI My Card International Debit Card)
- कार्ड की इमेज को ग्राहक की पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है।
- भारत में 6 लाख और दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स पर इसका उपयोग किया जा सकता है।
- डोमेस्टिक में आप हर दिन 100 से 40,000 रुपये तक खर्च कर सकते है।
- यह विदेशी मुद्रा में अधिकतम 75,000 रुपये के बराबर है।
SBI डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (Apply SBI Debit Card Online)
एसबीआई ATM कार्ड (SBI ATM Card) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें
- ‘e-Services’ टैब में ‘ATM Card Services’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Request ATM/Debit Card’ पर क्लिक करें।
- वह कार्ड चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
SBI डेबिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका (Apply SBI Debit Card Offline)
- SBI डेबिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप एसबीआई डेबिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 080-26599990 या टोल-फ्री नंबर 1800 11 2211/1800 425 3800 पर कॉल कर सकते हैं।
- आप SBI ब्रांच में भी जा सकते हैं और आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
SBI डेबिट कार्ड से संबंधित सवाल (SBI Debit Card FAQs)
एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) पर रिवॉर्ड पॉइंट्स कैसे प्राप्त कर सकते है?
आप ट्रांजैक्शन करके एसबीआई डेबिट कार्ड पर रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।
क्या मैं SBI डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
हां, आप एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए उनके नेट बैंकिंग पोर्टल और योनो ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मैं ब्रांच जाएं बिना SBI ATM कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप किसी ब्रांच में गए बिना उनके नेट बैंकिंग पोर्टल, योनो ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके, मेल या उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एसबीआई एटीएम प्राप्त कर सकते हैं।
SBI ATM कार्ड को कैसे ब्लॉक करें?
SMS के जरिए कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘BLOCK<स्पेस>’कार्ड के लास्ट 4 नंबर’ लिखकर 567676 पर भेजना होगा।
इसके साथ ही आप मोबाइल बैंकिंग के मदद से अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है इसके लिए आपको बस SBI के हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2211, 1800-425-3800 पर या इसके लैंडलाइन नंबर 080-26599990 पर कॉल करके अपना कार्ड ब्लॉक करवाना होगा जिसके बाद आपके पास कंफर्मेशन मेसेज आएगा।
डेबिट कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
जब आप डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो इसे आपके दिए हुए एड्रेस पर पहुंचने में आमतौर पर 7 से 10 दिन से ज्यादा समय लगता है।