बैंकिंग

यूको बैंक बैलेंस चेक करने के जानें 7 आसान तरीके

यूको बैंक बैलेंस चेक करने के जानें 7 आसान तरीके
Nikita
Nikita

यूको बैंक अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें अलग-अलग तरीकों से यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक (UCO Bank Balance Check Number) करना शामिल है। इस लेख में जानेंगे कि आप कैसे मिस्ड कॉल, ATM के ज़रिये, SMS इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग समेत अन्य तरीकों से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो चलिए लेख शुरू करते हैं:

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर (टोल-फ्री) 

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO Bank) के ग्राहक अपने अकाउंट की बकाया राशि की जानकारी के लिए 1800 274 ​​0123 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है, यह सेवा 24×7 उपलब्ध है।

SMS के ज़रिए 

अपने बैलेंस के बारे में पता करने का दूसरा तरीका है SMS की  मदद से। इसके लिए, आपको UCOBAL <mPIN> टाइप करना होगा और इसे 56161 पर भेजना होगा। ध्यान रखें कि जिस नंबर से आप SMS कर रहें है वह मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

पासबुक के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस चेक करें

  • पासबुक में ग्राहक के डेबिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन की पूरी डिटेल्स होती है।
  • UCO बैंक के ग्राहक हाल ही में की गई ट्रांजैक्शन के साथ अपनी पासबुक अपडेट करने के लिए यूको बैंक ब्रांच में जा सकते हैं।

ATM कार्ड की मदद से 

आप अपने नजदीकी बैंक एटीएम पर भी जा सकते हैं और अपने यूको बैंक अकाउंट की बकाया राशि को चेक (UCO Bank Balance Check) कर सकते है जानते है कैसे:

  • अपना यूको बैंक एटीएम कार्ड (ATM Card) स्वाइप करें।
  • चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें
  • मेनू से ‘Check Account Balance’ चुनें।
  • जिसके बाद यूको बैंक अकाउंट कि बकाया राशि एटीएम स्क्रीन पर दिख जाएगी।

यूको बैंक WhatsApp बैंकिंग

यूको बैंक WhatsApp नंबर 8334001234 पर आप अपने अकाउंट से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। आपको बस  WhatsApp नंबर पर, “HI” टाइप करें और सेंड कर दें। जिसके बाद आप अपने अकाउंट की बकाया राशि के बारे में पूछ सकते है।

नेट बैंकिंग से करें यूको बैंक बैलेंस चेक 

  • जिन ग्राहकों ने यूको बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस सुविधा का उपयोग करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी नेट बैंकिंग के ज़रिए लॉगिन के बाद अकाउंट समरी चेक करके की जा सकती है।

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर से जुड़े सवाल 

मिस्ड कॉल के ज़रिए यूको बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?

यूको बैंक (UCO Bank) अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 1800-274-0123 पर मिस्ड कॉल देते हैं। यह नंबर टोल-फ्री है और 24×7 उपलब्ध है।

यूको बैंक WhatsApp बैंकिंग सेवा का लाभ कैसे उठाएं?

UCO बैंक अपने ग्राहकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए WhatsAppबैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 8334001234 पर Hi लिखकर भेजना होगा।

क्या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए यूको बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है?

हां! यूको बैंक अकाउंट होल्डर यूको सिक्योर ( UCOSecure), यूको पे +, यूको बैंक M-Banking, भीम यूको UPI और यूको m-Passbook जैसे मोबाइल एप्लिकेशन के ज़रिए यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

क्या मैं मिस्ड कॉल के ज़रिये अपना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकती हूं?

हां, आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09213125125 पर मिस्ड कॉल देकर यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं और अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन देख सकते हैं।

बिना रजिस्टर्ड नंबर के यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, तो आप ATM के ज़रिए यूको बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। ग्राहक एटीएम पर जाकर एटीएम पिन डालने के बाद ‘Balance Enquiry’ विकल्प चुन सकते हैं।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti