डिजिटल दौर में वृद्धि और इंटरनेट की पहुंच से आज के समय में कई ऐसे काम है जो हम बड़ी आसानी से पूरा कर लेते है इसमें से एक है पैसों की लेन-देन (ट्रांजैक्शन) जो डिजिटलीकरण के माध्यम से अब हम घर बैठे-बैठे कुछ ही मिनटों में अपने स्मार्टफोन द्वारा कर लेते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि अब घंटों बैंक के बाहर लाइन में नहीं लगना पड़ता साथ ही समय की भी बचत होती है। वही दूसरी तरफ ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग ट्रांजैक्शन सुनिश्चित करने के लिए एमपिन (MPIN) पेश किया गया है। इस लेख के ज़रिये जानिए MPIN क्या होता है और वो कौन से तरीके है जिनसे आप MPIN जनरेट कर सकते है।
MPIN क्या होता है
MPIN का फुल फॉर्म मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (“Mobile Banking Personal Identification Number”) है। यह एक 4 या 6 अंकों का कोड है जो मोबाइल बैंकिंग या डिजिटल पेमेंट सिस्टम द्वारा की गई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करता है, इसलिए कस्टमर्स को हमेशा अपना MPIN गोपनीय रखना चाहिए और इसे किसी के साथ भी शेयर न करें।
ये भी पढ़ें: फोन चोरी होने पर यूपीआई फ्रॉड से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
MPIN कैसे जनरेट करें?
मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए MPIN जनरेट करना अनिवार्य है। MPIN जनरेट करने के विभिन्न तरीके यहां दिए गए हैं:
UPI ऐप्स के जरिए
UPI ऐप्स की मदद से उपयोगकर्ता नीचे बताएं गए स्टेप की मदद से MPIN जेनरेट कर सकते है:
- अपने UPI एप्लिकेशन में लॉग-इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- ‘Account Management’ विकल्प चुनें
- ‘MPIN Set’ करने का विकल्प चुनें
- नया MPIN जनरेट करने के लिए बताएं गए निर्देशों का पालन करें
नेट बैंकिंग के जरिए
- अपने बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- मेनू से ‘Mobile Banking’ विकल्प में ‘MPIN’ विकल्प चुनें
- ‘Setup MPIN’ पर क्लिक करें
- वेरीफाई करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- अपनी मर्जी से 4 या 6 अंकों वाला विकल्प चुने और सेट करें (कुछ बैंकों के लिए)
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS लिंक प्राप्त होगा
- नया MPIN सेट करने के लिए SMS लिंक की पुष्टि करें
ये भी पढ़ें: गलत UPI अकाउंट में ट्रांसफर हुआ पैसा? इन तरीकों से लिया जा सकता है वापस
बैंक ब्रांच जाकर
यदि आपको ऑनलाइन मोड कठिन लगता है, तो आप पास की बैंक ब्रांच के माध्यम से आवेदन करके एक नया MPIN चुनने का विकल्प चुन सकते हैं।
- बैंक द्वारा प्रदान किया गया मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन फॉर्म भरने के लिए पास की बैंक ब्रांच पर जाएं
- फॉर्म भरने के बाद ब्रांच में जमा करें
- अधिकांश बैंक उसी दिन मोबाइल बैंकिंग यूजर आईडी और पिन प्रदान करते हैं
- मोबाइल बैंकिंग के एक्टिवेट होने में 24-48 घंटे लग सकते हैं
ATM कार्ड के जरिए
- अपने बैंक के ATM जाएं और ATM मशीन में कार्ड डालें
- एटीएम पिन दर्ज करें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें
- ‘Forgot MPIN or Login Password’ चुनें
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- अपना MPIN सेट करें और पुष्टि करें
- एक बार नया MPIN बनने के बाद, उपयोगकर्ताओं को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन SMS प्राप्त होगा
ये भी पढ़ें: डिमांड ड्राफ्ट के ज़रिए कर सकते हैं सुरक्षित पेमेंट, जानें पूरी जानकारी
USSD कोड के जरिए
अब, आपके पास ऑफ़लाइन UPI लेनदेन की सुविधा का भी विकल्प है।
- अपने फ़ोन से *99# डायल करें
- “Generate MPIN’ का विकल्प चुनें
- अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और उसकी समाप्ति तिथि दर्ज करें और ‘Send’ पर क्लिक करें
- आपको नया MPIN इनपुट करने का विकल्प मिलेगा
- आपकी पसंद की पुष्टि करने के बाद, आपका MPIN जेनेरेट हो जाएगा