क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है, जानिये

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है, जानिये
Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आप एक किसान है और खेती से संबंधित कामों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) आपके लिए मददगार हो सकता है। इस कार्ड के जरिए आप कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं, वो भी बैंक में बिना कोई सामान गिरवी रखे। तो चलिए इस लेख में जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड क्या है (Kisan Credit Card kya hai) इसकी ब्याज दरें कितनी है, कितनी राशि तक लोन ले सकते हैं और लोन आवेदन की प्रक्रिया क्या है आदि:

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एक सरकारी योजना है। जिसका उद्देश्य किसानों, मत्स्य पालन और पशुपालन करने वाले लोगों को कम ब्याज दरों पर केसीसी लोन मुहैया करवाना है। इस लोन की मदद से किसान कृषि संबंधी ज़रूरी सामान जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीद सकते हैं। ये लोन देश के सभी बैंकों रिजनल, रूरल और को-ओपरेटिव बैंकों से लिया जा सकता है। 1 लाख रु. तक का लोन कोलैटरल फ्री मिलता है जबकि इससे अधिक लोन राशि के लिए ज़मीन गिरवी रखनी होती है। लोन की ब्याज दरें न्यूनतम 4% तक हो सकती है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। नीचे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन करने के बारे में विस्तार से बताया गया है।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए – अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक जाएं, वहां किसान क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म लें। इस फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स भरें। पहचान पत्र, इनकम सर्टिफिकेट जैसे संबंधी दस्तावेज़ फॉर्म के साथ जमा बैंक में जमा करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए – पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। नीचे स्क्रॉल करें और ‘Download KCC Form’ पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसे प्रिंट आउट निकलवा कर उसमें सारी डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ फॉर्म बैंक में जमा कर दें।

नोट: डॉक्यूमेंट्स में सब कुछ सही पाए जाने और किसान क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तों पर खरे उतरने पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से जुड़े 5 कॉमन टर्म्स

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को सेविंग्स अकाउंट, स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं।
  • KCC स्कीम के तहत 1 लाख रु. तक की लोन राशि बिना किसी सिक्योरिटी या कोलैटर के प्रदान की जाती है।
  • योजना के तहत किसान द्वारा ली जाने वाली अधिकतम लोन राशि- फसल के प्रकार, कितनी ज़मीन पर फसल लगा रहे हैं और उस फसल के लिए कितनी राशि लगेगी (DLTC (डिस्टिक लेवल टेक्निकल कमीटी) बताएगा) जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करता है।
  • 3 लाख रु. तक के लोन का भुगतान 1 साल से पहले कर देने पर सरकार की तरफ से लोन पर 3% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • किसानों को बीमा योजना भी दिया जाता है। स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपये तक और अन्य जोखिमों पर 25,000 रुपये तक बीमा का प्रावधान है।
  • फसल के नुकसान होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दरें

किसान क्रेडिट कार्ड बहुत कम ब्याज दरों पर किसानों को लोन प्रदान करता है। 3 लाख रु. तक लोन राशि की ब्याज दरें 7% प्रति वर्ष होती है। हालांकि अगर किसान साल भर के अंदर इस लोन का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें 3% का इंटरेस्ट छूट मिलता है, यानी 3 लाख रु. तक का लोन 4% ब्याज पर मिलेगा।

वहीं इससे अधिक लोन राशि की ब्याज दरें 7% प्रति वर्ष होगी। जिसके भुगतान के लिए 5 साल तक का समय दिया जाता है। हालांकि, लोन की ब्याज दरें बैंक और कई कारकों जैसे किसान का पिछला भुगतान रिकॉर्ड, ज़मीन आदि पर भी निर्भर करती है। इसके अलावा सालाना रिव्यू के बाद क्रेडिट लिमिट में हर साल 10% का इज़ाफा किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ आवश्यक है:

  • पहचान पत्र के रुप में पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, तीन महीना पुराना बिजली बिल, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बैंक आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांग सकते हैं।

कौन ले सकता किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ?

सभी किसान जो अकेले या अधिक व्यक्तियों के साथ मिलकर खेती या खेती संबंधित कार्य करते हैं, किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के योग्य हैं। इसके तहत न सिर्फ किसान बल्कि गैर-कृषि गतिविधियों जैसे पशुपालन, मछली पकड़ने या पॉलट्री फॉर्म में शामिल लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड दिखाकर लोन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
किसान विकास पत्र क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले
एफडी क्रेडिट कार्ड क्या होता है? एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित सवाल

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड एक सरकारी योजना है। जो खेती से संबंधित ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को न्यूनतम 4% प्रति वर्ष ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाता है। कार्ड के साथ किसानों का एक सेविंग्स अकाउंट खुलावाया जाता है और उन्हें स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए आप किसी भी बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं। या फिर ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करके, संबंधी दस्तावेज के साथ फॉर्म बैंक में जमा कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना है?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दरें 7% प्रति वर्ष है। हालांकि 3 लाख रु. तक की लोन राशि का भुगतान एक साल के अंदर करने पर ब्याज में 3% तक की छूट मिलेगी।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ (आधार और पैन कार्ड) और बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज़ की ज़रूरत हो सकती है।

किसान क्रेडिट कार्ड कौन सा बैंक देता है?

आप देश के किसी भी रिजनल रूरल और को-ओपरेटिव बैंक से लोन ले सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी तरह की जानकारी के लिए इसके टोल- फ्री नंबर 1800 115 526, 0120-6025109 / 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

केसीसी का फुल फॉर्म (KCC Full Form) क्या है?

केसीसी का फुल फॉर्म किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अधिकतम 5 साल के लिए लोन लिया जा सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले लोन की ब्याज दरें कितनी होती है?

किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें (Kisan Credit Card Interest Rate) आवेदक के प्रोफाइल समेत अन्य कारकों पर निर्भर करती है। हालांकि ब्याज दरें 2% से 4% प्रति वर्ष की दर से लोन प्रदान किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ या फायदे क्या हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Yojana) के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर शॉर्ट टर्म लोन मुहैया करवाया जाता है। जिसके भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन प्रदान किया जाता है। इसके अलावा बीमा कवरेज, सेविंग्स अकाउंट, स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे कई लाभ मिलते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) लोन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के तहत आने वाली एक सरकारी योजना है। जिसका उद्देश्य किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करना है। KCC योजना के तहत न्यूनतम 2% ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है।

अन्य ब्लॉग

सबसे कीमती और महंगी चीजों में से एक, सोना भारत में ब...

Nikita
Nikita

उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर कानपुर जो चमड़ा, प्लास्...

Nikita
Nikita

1995 तक मुंबई को बॉम्बे के नाम से जाना जाता था। 2008...

Nikita
Nikita