बिज़नेस लोन

MUDRA Loan: BOI मुद्रा लोन से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां जानिए

MUDRA Loan: BOI मुद्रा लोन से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां जानिए
Nikita
Nikita

आप माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को शुरू करने, कारोबार को बढ़ाने और वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) के तहत मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मुद्रा लोन (Bank of India MUDRA Loan) की सुविधा प्रदान करता हैं। अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन हाइलाइट्स

फैसिलिटी टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल
ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है
लोन राशि 10 लाख रुपये तक
अवधि डिमांड लोन के लिए 3 साल
टर्म लोन के लिए 7 साल (मोरेटोरियम पीरियड मिलाकर)
प्रोसेसिंग फीस बैंक द्वारा निर्धारित

बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन के प्रकार और ब्याज मार्जिन

  • शिशु: 50,000 रुपये तक तक की लोन राशि ब्याज मार्जिन की बात करें तो शिशु के लिए शून्य
  • किशोर: 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की लोन राशि, ब्याज मार्जिन 15%
  • तरुण: 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की लोन राशि और ब्याज मार्जिन 15% है।

बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन की विशेषताएं

  • बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन का लाभ विनिर्माण, मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार, कृषि, बुनकरों और कारीगरों द्वारा उठाया जा सकता है।
  • पुनर्भुगतान अवधि की बात करें तो डिमांड लोन का भुगतान अधिकतम 36 महीने तक और टर्म लोन (जिसमें मोरटोरियम भी शामिल है) की भुगतान अवधि अधिकतम 84 महीने है।
  • बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन (Bank of India MUDRA Loan) की ब्याज दर MCLR से जुड़ी हुई है।
  • मुद्रा लोन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) यानी छोटे और मध्यम व्यवसाय को आर्थिक मदद प्रदान करता है।
  • BOI मुद्रा लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार की गारंटी/ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है।
  • आप इस योजना के तहत 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते है।

BOI मुद्रा लोनके लिए योग्यता शर्तें

भारतीय नागरिक, महिलाएं, किसी संस्था के मालिक, पार्टनरशिप फर्म के मालिक, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और छोटे व्यापारी जैसे सब्जी, फल वाले आदि मुद्रा लोन प्राप्त करने के योग्य है। मुद्रा लोन से कई उद्देश्यों को पूरा किया का सकता है जैसे: कर्मचारियों को काम पर रखना उनकी की ट्रेनिंग, व्यवसाय में लगने वाली मशीन या दूसरे इक्विपमेंट्स को खरीदने के लिए और व्यवसाय के विस्तार आदि।

BOI मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

BOI ने मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया है। आप बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जा सकते हैं या इसके लिए 8010968334 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। आवेदक 7669021290 पर ‘SME’ लिखकर एक टेक्स्ट भी भेज सकते हैं।

BOI मुद्रा लोन से जुड़े सवाल

मुद्रा लोन क्या है?

सरकार द्वारा माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेसमैन को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 8 अप्रैल 2015 को पेश की गई। इस योजना में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।आप यह लोन कमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs और NBFCs से प्राप्त कर सकते है। उधारकर्ता ऊपर बताए गए किसी भी लोन देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकते हैं या इस पोर्टल www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BOI मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस क्या है?

बैंक ऑफ इंडिया ने मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों का का खुलासा नहीं किया है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए बैंक ब्रांच में जा सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या है?

बैंक ऑफ इंडिया ने मुद्रा ऋण की ब्याज दरों का खुलासा नहीं किया है।

BOI मुद्रा लोन के तहत अधिकतम कितनी लोन राशि प्राप्त की जा सकती है?

बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन के माध्यम से आवेदकों को मिलने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख रुपये है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए PMMY Toll Free Number 1800, 180 11111800 11 0001 पर संपर्क कर सकते है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti