प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो बैंक और NBFC के माध्यम से व्यक्तियों और MSME को लोन प्रदान करती है। मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से पहले चलिए जान लेते है मुद्रा लोन की योग्यता शर्तें (MUDRA Loan Eligibility) समेत लोन के प्रकार और आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कारक।
MUDRA Loan Eligibility: मुद्रा लोन की योग्यता शर्तें
- उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इंडिविजुअल और ऐसे लोग जिनका छोटा या मीडियम बिजनेस हो, कलाकार, कारीगर ट्रेडर्स और रिटेलर्स आदि इस लोन के योग्य है।
- जिनकी लोन आवश्यकता 10 लाख तक है, वह PMMY के तहत मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए बैंक, MFI या NBFC से संपर्क कर सकता है।
- जिस आवेदक की कोई लोन डिफॉल्ट पेमेंट हिस्ट्री और उनपर आपराधिक मामला न हो ऐसे लोग मुद्रा लोन (MUDRA Loan) के लिए आवेदन कर सकते है।
Types of PMMY : प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के प्रकार
अलग-अलग व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर मुद्रा लोन को 3 प्रकारों में बांटा गया है:
- शिशु: यह लोन उन छोटे व्यवसायों के लिए उपलब्ध है जिन्हें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता है। इस श्रेणी में आने वाले आवेदकों को 50,000 तक का लोन प्रदान किया जाता है।
- किशोर: मुद्रा योजना के तहत, यह उन उद्यमों के लिए है जिन्हे अपना कारोबार बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता है। वे अपने व्यवसाय के लिए 50,000 से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- तरुण: यह मुद्रा लोन श्रेणी उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो अपने व्यवसाय के विकास के लिए धनराशि चाहते है। तरुण श्रेणी में आप 5 लाख से 10 लाख तक का लोन लें सकते है। (बजट 2024 में मुद्रा लोन के “तरुण कैटेगरी” के तहत मिलने वाली लोन राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रु. करने का ऐलान किया गया है। हालांकि ये सुविधा केवल उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने अपने पिछले लोन का भुगतान कर दिया हो।)
MUDRA Loan Documents Required: मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो और सही से भरा हुआ आवेदन पत्र
- पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, पानी/बिजली/टेलीफोन बिल
- विशेष श्रेणियों से संबंधित होने का प्रमाण, जैसे एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक, आदि
- व्यापार करने का लाइसेंस और जहां आप व्यापार कर रहें है वहां का एड्रेस
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
PMMY Benefits: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लाभ
- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की न्यूनतम लोन राशि 30,000 रुपये है और अधिकतम राशि 10 लाख रुपये है।
- लोन की शर्तें MSME, स्टार्टअप और छोटी यूनिट्स के विकास को प्रोत्साहित करने और लाभ पहुंचाने के तरीके से तैयार की गई हैं।
- PMMY योजना अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करती है, इसलिए लोन के लिए आवेदन करते समय किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।
- बैंक, एनबीएफसी या माइक्रो-फाइनेंस कंपनियों जैसे लोन देने वाली संस्थाओं को आसान और परेशानी मुक्त लोन डिस्बर्स करने के निर्देश दिए गए हैं।
- मुद्रा लोन में सरकार गारंटर के रूप में खड़ी है जो बैंकों के लिए चिंता मुक्त है। डिफॉल्ट के मामले में, जिम्मेदारी सरकार द्वारा ली जाती है।
- यह सुविधा मौजूदा आवेदकों के लिए बहुत फायदेमंद है जो उधार ली गई धनराशि को अपने व्यापार के विकास के लिए निवेश कर सकते हैं।
मुद्रा लोन एलिजिबिलिटी से जुड़े सवाल (MUDRA Loan Eligibility FAQ)
PMEGP लोन योजना क्या है? (What is PMEGP)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी/ PMEGP) सब्सिडी सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार और इच्छुक युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
क्या मुद्रा लोन के लिए बैंकों/एनबीएफसी द्वारा क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है?
नहीं, यदि कोई आवेदक मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर रहा है, तो बैंकों/एनबीएफसी द्वारा क्रेडिट स्कोर को चेक नहीं किया जाता है।
क्या मुद्रा लोन लेने के लिए उसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए?
नहीं, जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहीं से मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, उसी बैंक में बैंक अकाउंट होने से मुद्रा लोन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ सकती है।
मुद्रा लोन क्या है? (MUDRA Loan Kya Hai)
सरकार द्वारा माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेसमैन को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले लिया जा सकता हैं।
क्या PMMY के तहत कोई सब्सिडी है?
PMMY के तहत दिए गए लोन पर कोई सब्सिडी नहीं है।