बिज़नेस लोन

बिजनेस के लिए चाहिए लोन, जानें पीएम मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें

बिजनेस के लिए चाहिए लोन, जानें पीएम मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें
Vandana Punj
Vandana Punj

कारोबार बढ़ाने के लिए चाहिए बिजनेस लोन, जानें पीएम मुद्रा लोन की ब्याज दरें

सरकार MSMEs सेक्टर से जुड़ें कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PM Mudra Loan) प्रदान करती है। इस योजना के तहत उद्यमी अपने कारोबार से संबंधित खर्चों के लिए 50,000 से 10 लाख रु. तक लोन ले सकते हैं। मुद्रा लोन की ब्याज दरें (Mudra Loan Interest Rate) कितनी है? कम ब्याज दर पर लोन कैसे ले सकते हैं, जानने के लिए ये लेख पढ़ें:

मुद्रा लोन की ब्याज दरें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की ब्याज दरें आमतौर पर एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग-अलग होती है। हालांकि ब्याज दरें आवेदक के प्रोफाइल, बिजनेस के प्रकार, लोन राशि और लोन रिपेमेंट समयावधि जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

विभिन्न बैंकों के मुद्रा लोन की ब्याज दरें

बैंक का नाम मुद्रा लोन ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक साल MCLR + 2.75%
यूको (UCO) बैंक 8.85% प्रति वर्ष से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • 50 हजार लोन राशि तक के लिए- EBLR + 1.75%
  • 50 हजार से 2 लाख तक लोन राशि के लिए-  EBLR + 1.75%
  •  2 लाख से अधिक लोन राशि के लिए- EBLR + 2.75%
आईडीबीआई (IDBI) बैंक RLLR+ 0.35% से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) MCLR  से लिंक्ड है
इंडियन ओवरसीज बैंक आवेदक की प्रोफाइल अनुसार
एचडीएफसी (HDFC) बैंक आवेदक के प्रोफाइल अनुसार
सेंट्रल बैंक RBLR से लिंक्ड है
केनरा बैंक RLLR  से लिंक्ड है

नोट- MCLR ये एक तरह से फिक्सड ब्याज दरें होती है। रेपो रेट बदलाव का इस पर असर नहीं होता!

        EBLR आरबीआई की तरफ से फिक्स किया हुआ बेंचमार्के होता है, इससे कम पर लोन नहीं दे सकते। 

        RLLR का मतलब रेपो रेट लिंक्ड लेंडिग रेट होता है.

ब्याज दरें मई माह के अनुसार हैं और ये आरबीआई नियमानुसार कभी भी बदल सकती है। इसलिए किसी भी लोन संस्थान से मुद्रा लोन आवेदन करने से पहले उसके ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर ब्याज दरें अवश्य चेक करें।   

मुद्रा लोन कैटेगरी

सिक्योरिटी फ्री मुद्रा लोन तीन कैटेगरी – शिशु (Shishu), किशोर (Kishor) और तरूण (Tarun) के तहत लोन देता है। योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं। लोन की भुगतान अवधि 12 महीने (1 साल) से 5 साल तक है। लोन की प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर चार्ज शून्य है या फिर बहुत कम है।

  • शिशु कैटेगरी- 50,000 रु. तक लोन राशि ले सकते हैं।
  • किशोर कैटेगरी- 50,000 से लेकर 5 लाख तक लोन ले सकते हैं
  • तरुण कैटेगरी- 5 Lakh से अधिकतम 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं

कम ब्याज दर पर मुद्रा लोन लेने के टिप्स

कम ब्याज दर पर Mudra (माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट और रिफाइनेंसिंग एजेंसी) लोन लेने के निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करें:

  • विभिन्न बैंक व एनबीएफ द्वारा दी जाने वाली मुद्रा लोन की तुलना करें, और जो लोन संस्थान कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा हो वहां से लोन लें।
  • बिजनेस का प्रकार और उसमें होने वाला काम ब्याज दर निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • जिस व्यवसाय में कम जोखिम होता है उसे कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावन होती है।
  • अधिक वार्षिक टर्नओवर & वोल्यूम वाली कंपनियों को अपेक्षाकृत कम ब्याज दर लोन मिल सकता है।
  • जिन आवेदकों की भुगतान क्षमता अच्छी होती है और जो समय से लोन रिपेमेंट करते हैं, बैंक व एनबीएफसी ऐसे आवेदकों को लोन देने में प्राथमिकता देते हैं।
  • आवेदक की आय, लोन राशि और लोन रिपेमेंट आदि पर भी ब्याज दरें निर्भर करती है।
  • जिन आवेदकों का पिछला कोई लोन डिफॉल्ट नहीं हुआ है, ऐसे आवेदकों को आसानी से लोन मिलने की उम्मीद होती है, वो भी कम ब्याज दर पर।

नोट- जिस भी बैंक से मुद्रा लोन लेना है, आवेदन करने से पहले उस बैंक की ऑफिशियल बेवसाइट पर इंटरेस्ट रेट अवश्य चेक करें। फिर आवेदन करें।

मुद्रा लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मुद्रा लोन ब्याज दर से संबंधित सवाल

मुद्रा लोन ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले कारक कौन-से हैं?

पीएम मुद्रा लोन की ब्याज दरों को आवेदक की आय, बिजनेस का प्रकार, लोन राशि, भुगतान अवधि साथ ही आवेदक की भुगतान क्षमता जैसे कारक प्रभावित करते हैं।

किन बैंकों से मुद्रा लोन ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PMMY) के तहत मुद्रा ऋण RBI के चयनित वित्तीय संस्थानों द्वारा पेश किए जाता है। मुद्रा लोन देने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारतीय स्टेट बैंक(BOI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.

इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank) समेत कुल 100 से अधिक वित्तीय संस्थानों से लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें कितनी है?

मुद्रा लोन इंटरेस्ट रेट (MUDRA Loan Interest Rate) एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग-अलग हो सकती है। ब्याज दरें आवेदक की प्रोफाइल, लोन राशि और लोन रिपेमेंट समयावधि जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?

मुद्रा लोन लेन के लिए आवेदक किसी भी बैंक, नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी), माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन (MFI), स्मॉल फाइनेंस बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। या फिर उदयमित्र पोर्टल (www.udyamimitra.in) पर जाकर मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर  सकते हैं।

मुद्रा लोन मिलने में कितने दिन का समय लगता है?

मुद्रा लोन मंजूरी के बाद 7-10 कार्य दिवस के भीतर लोन राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

मुद्रा लोन क्या है (Mudra Loan Kya hai)?

मुद्रा लोन योजना या प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना एक सरकारी स्कीम है, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) या SME सेक्टर और अपना बिजनेस शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। लोन राशि 10 लाख रु. तक हो सकती है।

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita