अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा बिज़नेस करें (konsa business kare)। तो चिंता न करें। हम लेकर आए हैं बेस्ट बिज़नेस आइडियाज, जिन्हें शुरू करने के लिए लागत कम और मुनाफा अधिक होने की उम्मीद है, तो चलिए जानते हैं इन स्मॉल बिज़नेस आइडिया (Small Business Ideas) के बारे में:
स्मॉल बिजनेस आइडियाज
1. जूस पॉइंट
हेल्थ के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता के चलते फ्रेश जूस एक लोकप्रिय सॉफ्ट ड्रिंक्स के विकल्प के रूप में उभर रहा है। यही वजह है कि जूस पॉइंट (Juice Point) जैसे बिज़नेस भारत में सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) के रूप में जगह बना रहे हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अधिक लागत की भी ज़रूरत नहीं है पर मुनाफा होने की संभावना है।
2. इंवेट/वेडिंग प्लानर
भारत में शादी-ब्याह का सीजन हमेशा ऑन रहता है। यहां के लोग शादियों में दिल खोल कर खर्च करते हैं। जिसका मतलब है कि इस बिजनेस में न क्लाइंट की कमी होगी और न ही फीस की। जिस समय शादियां न हो, उस समय आप इंवेट मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं। इंवेट/वेडिंग प्लानर बिजनेस (Wedding Planner Business) के लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता भी नहीं होती।
3. ट्रैवल एजेंसी
आज के समय में घूमने-फिरने का ट्रेंड बढ़ रहा है। लोग बिना किसी झंझट में फंसे अपनी यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं। जिसके लिए वह बस या फ्लाइट बुकिंग से लेकर होटल बुकिंग तक ट्रैवल एजेंसियों से करवाना पसंद कर रहे हैं। ताकि उन्हें बेहतर सेवा मिल सके। ट्रैवल एजेंसी बिजनेस (Travel Agency Business) शुरू करने के लिए आपके पास बस एक आकर्षक ऑफिस और सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही इस बात की जानकारी की लोग कहां घूमना पसंद करते हैं।
4. सैलून या पार्लर
फ़ैशन के इस दौड़ में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। इसके लिए पुरुष सैलून और महिलाएं पार्लर की ओर रुख कर रही हैं। किसी भी सीजन में सैलून या पार्लर में ग्राहकों की कमी नहीं होती। बल्कि शादी और त्योहारों के मौसम में इस बिजनेस का मुनाफा अधिक हो जाता है। सैलून या पार्लर बिजनेस आइडिया (Salon/ Parlour Business) मेट्रो शहरों में सबसे अधिक ट्रेंडिंग बिज़नेस (Trending Business) ऑप्शन है।
5. ड्रायविंग स्कूल या कैब सर्विस
अगर आपको अच्छे से गाड़ी चलानी आती है तो आप ड्रायविंग स्कूल या कैब सर्विस (Driving School/ Cab Service) शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कार और लाइसेंस की ज़रूरत है। एक कार से आप महीने में 10-15 लोगों को ड्रायविंग सीखा सकते हैं और अच्छा-खासा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ओला (Ola) और ऊबर (Uber) में खुद को इनरोल करवा कर कैब सर्विस दे सकते हैं।
स्मॉल बिजनेस आइडियाज से संबंधित प्रश्न
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज़ (Low Cost Business Ideas) कौन से हैं?
जूस पॉइंट, ट्रैवल एजेंसी, सैलून या पार्लर और ड्राइविग स्कूल या कैब सर्विस आदि सभी बिज़नेस आइडियाज़ कम लागत से शुरू होने वाले हैं। इसके अलावा फूड- स्टॉल या कैटरिंग जैसी सर्विस भी शुरू कर सकते हैं। चूकिं अच्छा खाना सबको पसंद होता है इसलिए इसकी मांग कभी भी कम नहीं हो सकती।
घर से कौन-सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं?
सिलाई-बुनाई का बिज़नेस, बुटीक स्टोर, ट्यूशन या कोचिंग क्लासेस, कुकिंग क्लासेस ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ हैं, जो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं (small business ideas from home)। इसके अलावा क्लाउड किचन और टी-शर्ट प्रिंटिग जैसे ट्रेडिंग बिज़नेस भी आप घर से कर सकते हैं।
यूनिक स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (Creative Small Business Ideas) क्या हैं?
यूनिक या क्रिएटिव बिज़नेस के तौर पर आप एवेंचर पार्क, टी-कॉफी कैफे खोल सकते हैं। इसके अलावा किसी इंवेट में गेम ऑर्गनाइजर बन सकते हैं, डीजे सर्विस शुरू कर सकते हैं।
ऑनालइन बिज़नेस आइडियाज़ कौन से हैं?
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business Ideas) कर सकते हैं। ब्लॉगिंग और यूट्यूब को आप अपने कमाई का जरिया बना सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाई-लिखाई, स्कैचिंग, सिंगिग, डानसिंग, कुकिंग और योगा से संबंधित कंटेंट डाल सकते हैं।
महिलाओं के लिए कौन- से बिज़नेस आइडियाज़ बेहतर होगें?
सिलाई-कढ़ाई में दिलचस्पी रखने वाली महिलाएं बुटिक स्टोर खोल सकती है। जिसमें बैग और एक्सेसरीज़ आउटलेट या फिर अपना फैशन ब्रांड खोलना शामिल हो सकता है। इसके अलावा योगा, मेडीटेशन सेंटर, ब्यूटी पार्लर, कुकिंग क्लासेस जैसे बिज़नेस भी कर सकती हैं। ये काम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकता है।