पर्सनल लोन

यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने का है प्लान? जानें इसकी ब्याज दरों समेत सभी जानकारी

यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने का है प्लान? जानें इसकी ब्याज दरों समेत सभी जानकारी
Bharti
Bharti

आपकी किसी भी वित्तीय जरूरत को पूरा करने में यूको बैंक पर्सनल लोन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। बैंक से आप 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप भी यूको बैंक से पर्सनल लोन (UCO Bank Personal Loan in Hindi) लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी ब्याज दरों, योग्यता शर्तों, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी जानकारी पाने के लिए ये लेख पढ़ें।

यूको बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

यूको बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 12.45%-12.85% प्रति वर्ष के बीच है। ऐसे में आपको लोन लेने पर कितनी ब्याज दरों का भुगतान करना होगा, ये आपकी मंथली इनकम, क्रेडिट प्रोफाइल जैसी कई बातों पर निर्भर करती है। आप बैंक से 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, जिसे आपको 7 साल में चुकाना होगा।

यूको बैंक पर्सनल लोन का लाभ कौन उठा सकता है?

आपके द्वारा चुने गए यूको बैंक पर्सनल लोन के प्रकार के आधार पर इसकी योग्यता शर्तें (UCO Personal Loan Eligibility) अलग-अलग हैं। इनके बारे में नीचे बताया गया है:

यूको कैश

  • केंद्र और राज्य सरकार के स्थाई कर्मचारी, प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और टीचिंग स्टाफ इस लोन के पात्र हैं।
  • जिन आवेदकों की नेट मंथली इनकम कम से कम 10,000 रु. है और जिनकी न्यूनतम टेक होम सैलरी सभी तरह के डिडक्शन, आवेदन किए गए लोन की पर्सनल लोन ईएमआई को कैलकुलेट करने के बाद ग्रोस सैलरी के 40% से कम नहीं है।

यूको पेंशनर लोन

  • यूको बैंक के पूर्व कर्मचारी और ऐसे लोग जिनका पेंशन यूको बैंक में आता है।

यूको शॉपर लोन स्कीम

  • ऐसे लोग जिनके पास कम से कम 1 साल और अधिकतम 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस है।
  • कर्मचारी पिछले 6 महीनों से यूको बैंक का कस्टमर होना चाहिए।
  • ऐसे लोग जिनकी न्यूनतम टेक होम सैलरी सभी तरह के डिडक्शन, आवेदन किए गए लोन की ईएमआई को कैलकुलेट करने के बाद ग्रोस सैलरी के 40% से कम नहीं होनी चाहिए।

यूको बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

यूको बैंक दो तरह के पर्सनल लोन (uco bank loan scheme) ऑफर करता है, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:-

  • यूको कैश (UCO Cash Loan Scheme): आप अपनी आर्थिक ज़रूरतों जैसे- शादी, पढ़ाई, कृषि से जुड़े खर्चों को पूरा करने के लिए यूको कैश लोन ले सकते हैं। इसके तहत, आप अपनी ग्रोस सैलरी का 10 गुना या कम से कम 10 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले आवेदक लोन का भुगतान 7 साल में कर सकते हैं। जो लोग प्राइवेट कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी में नौकरी करते हैं, उन्हें 5 साल की अवधि के लिए लोन दिया जाता है। लोन पर 1% प्रोसेसिंग फीस का भी भुगतान करना पड़ता है।
  • यूको पेंशनर लोन (UCO Pensioner Loan): जिन लोगोंं के पेंशन अकाउंट यूको बैंक में है, वे किसी बीमारी के इलाज, शादी, पढ़ाई आदि जैसी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए यूको बैंक से पेंशनर लोन ले सकते हैं। इसमें आवेदक की उम्र के आधार पर लोन राशि दी जाती है। जिन लोगों की उम्र 70 साल से कम है उन्हें अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है। 70 से 74 साल के बीच की उम्र वाले लोगों को 5 लाख तक का लोन दिया जाता है। खास बात यह है कि इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है।
  • यूको शॉपर लोन स्कीम (UCO Shopper Loan Scheme): घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, कंप्यूटर आदि खरीदने के लिए यूको शॉपर लोन ले सकते हैं। इसके तहत 2 लाख रु. तक का लोन या फिर आपकी मंथली टेक होम सैलरी का 10 गुना तक का लोन मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:
यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर 50,000 का पर्सनल लोन
एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

यूको बैंक पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स 

यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:-

  • पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड
  • पता प्रमाण: बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, सेल डीड, आधार कार्ड या प्रॉपर्टी पर्चेस एग्रीमेंट आदि।
  • इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप, इनकम प्रूफ, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न ।
  • पैन कार्ड

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन या बैंक जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका नीचे बताया गया है:-

  • सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब “Apply now” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना नाम, पता, पिनकोड, कितना लोन लेने चाहते हैं, जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • अब अपना फॉर्म सबमिट करें।
  • इतना करने के बाद आपको यूको बैंक कस्टमर केयर की तरफ से कॉल किया जाएगा।

यूको बैंक पर्सनल लोन से संबंधित प्रश्न

यूको बैंक पर्सनल लोन से जुड़ा कोई सवाल होने पर किसी संपर्क करें?

यूको पर्सनल लोन से संबंधित कोई सवाल होने पर आप बैंक के कस्टमर केयर को संपर्क 1800-274-0123 पर कर सकते हैं। इसके अलावा,आप बैंक जाकर भी अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

आप यूको बैंक की वेबसाइट व बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर प्रोसेसिंग फीस लगती है?

हां, आपको लोन राशि की 1% प्रोसेसिंग फीस (UCO personal loan Processing Fee) के रूप में देना होगा।

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी?

यूको पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको पहचान, पता प्रमाण जमा करने होंगे। इसके अलावा, आपको इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप भी देनी होगी। इसके अलावा, बैंक अन्य दस्तावेज़ों की मांग कर सकता है।

यूको बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैसे कैलकुलेट करें?

यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा, इसे जानने के लिए आप यूको बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (UCO personal loan emi calculator) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको न्यूनतम नेट मंथली सैलरी 10,000 होनी चाहिए।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti