बिज़नेस लोन

उद्योगिनी योजना से महिलाओं को मिलेगा 3 लाख रु. तक का लोन, जानें इसके बारे में

उद्योगिनी योजना से महिलाओं को मिलेगा 3 लाख रु. तक का लोन, जानें इसके बारे में
Bharti
Bharti

ऐसी महिलाएं जो अपना बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं, उन्हें सरकार की तरफ से उद्योगिनी योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत बिना गारंटी के 3 लाख रु. तक का लोन दिया जाता है। साथ ही, सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है। उद्योगिनी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

उद्योगिनी योजना क्या है?

जो महिलाएं अपना बिज़नेस शुरू करना या उसे आगे बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें उद्योगिनी स्कीम (udyogini scheme details) के तहत 3 लाख रु.तक का लोन दिया जाता है। यह एक कोलैटरल-फ्री लोन है जिसकी ब्याज दरें 10% से 12% तक होती हैं। वहीं विधवा, दिव्यांग महिलाओं को इंटरेस्ट-फ्री लोन दिया जाता है। इतना ही नहीं, सरकार की तरफ से लोन पर 30% की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है।

उद्योगिनी योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता शर्तें

  • सरकार की यह योजना खासकर महिलाओं के लिए है।
  • इस योजना का लाभ 18 से 55 साल तक की उम्र की महिलाओं को मिलता है।
  • ऐसी महिलाएं जिनकी पारिवारिक आय 1.5 लाख रु. या उससे कम है, वो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • विधवा और दिव्यांग महिलाओं के मामले में आय की कोई लिमिट नहीं है।
  • आवेदक ने पहले कोई लोन डिफॉल्ट न किया हो और उसकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।

उद्योगिनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो और एप्लीकेशन फॉर्म
  • एड्रेस और इनकम प्रूफ
  • राशन कार्ड और BPL कार्ड
  • डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)
  • फैमिली एनुअल इनकम सर्टिफिकेट
  • SC/ST आवेदकों के लिए जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी

*इन दस्तावेज़ों के अलावा बैंक अपनी तरफ से कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स (Udyogini scheme documents) मांग सकते हैं।

उद्योगिनी योजना के तहत लोन के लिए आवेदन का तरीका

इस योजना के तहत लोन (Udyogini scheme loan) लेने के लिए आप किसी भी बैंक या NBFC में आवेदन कर सकते हैं। नीचे आवेदन के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया गया है।

ऐसे करें उद्योगिनी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन (udyogini scheme online apply)

  • जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक की वेबसाइट में उद्योगिनी स्कीम के सेक्शन पर जाएं।
  • फिर ‘Apply’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • आपके एप्लीकेशन फॉर्म को CDPO द्वारा वेरीफाई किए जाने के बाद इसे सिलेक्शन कमिटी के पास भेजा जाएगा।
  • जहां आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद इसे प्रोसेस किया जाएगा।
  • आपके एप्लीकेशन के अप्रूव्ल के बाद बैंक लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

उद्योगिनी स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन का तरीका

  • ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक जाना होगा।
  • बैंक जाने से पहले CDPO ऑफिस या फिर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जमा कर दें।
  • आपके डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन को वेरीफाई करने बाद इसे आगे भेजा जाएगा।
  • एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने पर लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

उद्योगिनी योजना के लाभ

उद्योगिनी योजना के तहत महिलाओं को न सिर्फ अपना बिज़नेस शुरू करने और उसे बढ़ाने के मौका मिलता है बल्कि इस योजना के तहत लोन लेने के कई लाभ (Udyogini scheme benefits) हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार है:-

    • 88 उद्योगों को कवर करता है: इस योजना के तहत 88 प्रकार के स्मॉल बिज़नेस को कवर किया जाता है।
    • इंटरेस्ट-फ्री लोन: विधवा, दिव्यांग और विशेष श्रेणी से संबंधित महिलाओं और कृषि क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को बिना ब्याज के लोन दिया जाता है।
    • सब्सिडी: लोन के बोझ को कम करने के लिए सरकार की तरफ से 30% तक की सब्सिडी प्रदान करती है। यह सब्सिडी परिवार की सालाना आय को ध्यान में रखते हुए दी जाती है।
  • स्किल ट्रेनिंग: महिलाओं को बिज़नेस संबंधित ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है।

उद्योगिनी स्कीम से संबंधित प्रश्न

उद्योगिनी स्कीम के अंतर्गत कितना लोन मिल सकता है?

इस स्कीम के तहत महिलाओं को 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

उद्योगिनी स्कीम के तहत लोन की ब्याज दरें कितनी है?

इस स्कीम के तहत दिव्यांग, विधवा और दलित महिलाओं को इंटरेस्ट-फ्री लोन का लाभ मिलता है। अन्य महिलाओं को 10% से 12% तक की ब्याज दरों पर लोन मिलता है।

उद्योगिनी स्कीम में कितनी सब्सिडी मिलती है?

इस स्कीम के तहत महिलाओं को 30% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

उद्योगिनी स्कीम के तहत लोन के लिए कहां आवेदन करें?

आप कमर्शियल बैंकों, सहकारी बैंकों और ग्रामीण बैंकों में उद्योगिनी स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उद्योगिनी योजना के तहत लोन के लिए कौन-से बिज़नेस योग्य हैं?

इस योजना के तहत 88 तरह के स्मॉल-स्केल इंडस्ट्रीज को लिस्ट किया गया है जिनमें जैसे- चूड़ियां बनाने,कटे हुए कपड़े का व्यापार, डेयरी से संबंधित बिज़नेस आदि शामिल हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti