एक बार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करना काफी आसान हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस को ट्रैक करने से यह जानने में मदद मिलती है कि आपके क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्वीकार हुआ या नहीं। आप अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं। HDFC credit card status से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘Credit Card’ सेक्शन में ‘Important Links’ पर क्लिक करें।
- ‘Track your Credit Card Application status’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको एप्लीकेशन/रेफरेंस/मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस देखने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
जन्मतिथि से HDFC Credit Card Status चेक करें
- HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘Track Application’ पेज पर जाएं।
- अपनी जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद स्क्रीन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें: इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड
मोबाइल नंबर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करें
- एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसे आपने क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में भरा था।
- मोबाइल नंबर को OTP की मदद से वेरीफाई किया जाता है इसलिए OTP को दर्ज करें।
- वेरिफिकेशन के बाद, ‘Submit’ पर क्लिक करें जिसके बाद आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
ऑफलाइन HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
- आप ऑफलाइन भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते है इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना होगा।
- HDFC क्रेडिट कार्ड टोल-फ्री नंबर: 1860 267 6161
- ऑफलाइन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आप एचडीएफसी बैंक ब्रांच जाकर बैंक अधिकारी से स्टेटस पूछ सकते है।
- अधिकारी बस आपसे आपके आवेदन की डिटेल्स, एप्लीकेशन नंबर या रेफरेंस नंबर मांगेगा, इसलिए अपना एप्लीकेशन नंबर या रेफरेंस नंबर संभाल कर रखें।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस से जुड़े सवाल
मैं अपने HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे ट्रैक कर सकता हूं?
आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस (HDFC Credit Card Application Status) को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, रेफरेंस नंबर, मोबाइल नंबर या जन्म तिथि की डिटेल्स प्रदान करनी होगी।
क्या रेफरेंस नंबर के बिना HDFC क्रेडिट कार्ड का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है?
हां, आप ऑनलाइन पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म नंबर या DOB दर्ज करके अपने एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रिक्वेस्ट को क्यों अस्वीकार कर देते है?
HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ योग्यता शर्तें तय करता है अगर आप एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड के लिए तय किए गए मानदंडों को पूरा नहीं कर पाते है तो बैंक आपके रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर सकता है। आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उनसे पूछ सकते है कि उन्होंने आपके क्रेडिट कार्ड रिक्वेस्ट को रिजेक्ट क्यों किया है।
मैं अपना HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म नंबर भूल गया हूं। अब मुझे स्टेटस कैसे चेक करना चाहिए?
आप एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और रेफरेंस नंबर या जन्म तिथि दर्ज करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं या एचडीएफसी बैंक जा सकते हैं।