आप पीएफ से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। EPF क्लेम के लिए आवेदन करने के बाद कर्मचारी कई तरीकों से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। क्लेम स्टेटस कैसे चेक (how to check pf claim status) करना है आइए जानते हैं-
पीएफ का क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें?
- उमंग ऐप
- EPFO की वेबसाइट
- UAN मेंबर पोर्टल
- मिस्ड कॉल
- टोल-फ्री नंबर
- SMS
उमंग ऐप के ज़रिए पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें
उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ क्लेम स्टेटस और ट्रांसफर (epfo claim status check) आसानी से चेक किया जा सकता है। इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करें
- इसमें MPIN और ‘Login with OTP’ का ऑप्शन होगा।
- आप इन दोनों में से किसी भी तरीके से लॉगिन कर सकते हैं।
- अगर आप OTP के माध्यम से लॉगिन करते हैं तो आपके ईपीएफ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
- इसे दर्ज कर ‘Login’ का विकल्प चुनें
- लॉगिन करने के बाद ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें
- फिर ‘Track Claim’ का विकल्प चुनें
- आपकी स्क्रीन पर क्लेम स्टेटस नज़र आएगा
EPFO की वेबसाइट से पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें
पीएफ क्लेम स्टेटस EPFO की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकता है, जिसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे दिया गया है:-
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ‘For Employees’ के विकल्प पर जाकर ‘Services’ पर क्लिक करें
- अब ‘Know Your Claim Status’ का विकल्प चुनें
- इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें लॉगिन करें
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें
- अब ‘View Claim Status’ पर क्लिक कर अपना स्टेटस चेक करें।
UAN मेंबर पोर्टल से EPFO Claim Status चेक करें
- UAN मेंबर पोर्टल पर जाएं
- अपने UAN और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें
- ‘Online Services’ में जाकर ‘Track Claim Status’ का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएफ क्लेम स्टेटस दिखाई देगा।
ऑफलाइन पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करने का तरीका
ऑफलाइन क्लेम स्टेटस देखने के तीन विकल्प हैं, मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर, टोल-फ्री नंबर पर क्लिक कर या फिर SMS के ज़रिए इन तीनों तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है:
मिस्ड कॉल के ज़रिए EPFO Claim Status चेक करें
कर्मचारी अपने पीएफ का विड्रॉल या क्लेम स्टेटस जानने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको पीएफ से लिंक्ड अपने नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा।
- जिसके बाद कॉल 2 रिंग के बाद अपने आप कट जाएगी।
- इसके बाद, आपके फोन में एक SMS भेजा जाएगा जिसमें पीएफ क्लेम स्टेटस की जानकारी होगी।
EPFO के टोल-फ्री नंबर से पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें
कस्टमर्स EPFO claim status की जानकारी प्राप्त करने के लिए इनके कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं इसका तरीका कुछ इस प्रकार है:-
- EPFO के कस्टमर केयर नंबर 1800 118 005 पर कॉल करें
- इसके बाद, अपना UAN नंबर और अन्य जानकारी प्रदान करें
- सारी जानकारी प्रदान करने के बाद हेल्पलाइन ऑफिसर आपको पीएफ क्लेम स्टेटस की जानकारी देगा।
SMS के माध्यम से पीएफ क्लेम स्टेटस जानें
आप अपना क्लेम स्टेटस SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसे चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना चाहिए। अगर लिंक है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN LAN’ लिखकर भेजे। यहां LAN का मतलब भाषा से है। हिंदी के लिए HIN लिखें और अंग्रेज़ी के लिए ENG।
EPF क्लेम स्टेटस चेक करने से संबंधित प्रश्न
मेरा पीएफ क्लेम स्टेस ‘Under process’ दिखा रहा है, इसका मतलब क्या है?
इसका मतलब है आपका क्लेम अभी रिव्यू किया जा रहा है और एक बार रिव्यू हो जाने के बाद आपकी क्लेम का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
क्या ईपीएफ क्लेम फाइल करने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है?
हां, ऑनलाइन पीएफ क्लेम फाइल करने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है।
मैं दो महीने से नौकरी नहीं कर रहा हूं, क्या मैं EPF में से राशि निकाल सकता हूं?
नहीं, पीएफ से राशि सिर्फ वही लोग निकाल सकते हैं जो पिछले 3 महीनों से नौकरी नहीं कर रहे।
क्या पीएफ क्लेम के संबंध में EPFO की तरफ से कोई SMS भेजा जाता है?
हां, क्लेम एप्लीकेशन दायर करने पर और बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजा जाता है।
पीएफ राशि क्लेम करने में कितना समय लगता है?
अगर आप पीएफ क्लेम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो 4-5 दिन का समय लग सकता है। हालांकि ऑफलाइन करने में ज्यादा से ज्यादा 20 दिनों का समय लग सकता है।
पीएफ क्लेम कैंसिल कैसे करें?
एक बार क्लेम रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद उसे कैंसिल करने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, आप EPFO के रीजनल ऑफिस जाकर इस बारे में बात कर सकते हैं।
अगर PF क्लेम 20 दिनों के भीतर नहीं मिलता तो क्या करें?
अगर पीएफ क्लेम मिलने में 20 दिन से अधिक समय हो गया है तो आप EPFO पोर्टल पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
कैसे पता चलेगा कि पीएफ क्लेम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है?
अगर पीएफ क्लेम स्टेटस में ‘Claim Settled’ दिखाता है तो इसका मतलब है कि पीएफ की राशि अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है।