बाजार में क्रेडिट कार्ड की भरमार है। मार्केट में उपलब्ध सभी क्रेडिट कार्ड किसी न किसी के लिए सही है। समझदारी से क्रेडिट कार्ड चुनकर और सही ढंग से इस्तेमाल करके लोग अच्छा-खासा रकम बचा रहे हैं, जिसके चलते आज इसके लाखों यूजर्स है। हालांकि ये मशक्कत हमेशा रहती है कि आखिर बेस्ट क्रेडिट कार्ड (Best Credit Card) कैसे चुनें। तो चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
क्रेडिट कार्ड लेने का उद्देश्य
क्रेडिट कार्ड ट्रैवल, शॉपिंग, डायनिंग आदि कई कैटेगरी में आता है। इसलिए कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप ये निर्धारित करें कि आपको क्रेडिट कार्ड क्यों चाहिए। आमतौर पर लोग तीन वजहों से क्रेडिट कार्ड लेते हैं-
- किसी विशेष केटैगरी में बचत करने के उद्देश्य से
- कोई मंहगी चीज खरीद कर उसका भुगतान किस्तों में करने के लिए
- क्रेडिट स्कोर बनाने या फिर उसमें सुधार करने के लिए
क्रेडिट कार्ड लेने का उद्देश्य जानने के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड ढूंढ़ सकते हैं। अगर आप क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो कम वार्षिक फीस वाला एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही हो सकता है। वहीं, अगर किसी विशेष कैटेगरी में बचत के लिए कार्ड चाहिए तो विभिन्न क्रेडिट कार्ड की तुलना करके बेहतर ऑफर वाला कार्ड चुनें। EMIs पेमेंट की सुविधा लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर मिलती है।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर के बिना भी मिल सकता है क्रेडिट कार्ड, जानें कैसे
वैल्यू बैक के हिसाब से कार्ड को शॉर्ट लिस्ट करें
क्रेडिट कार्ड अलग-अलग तरीके से कार्डहोल्डर को वैल्यू-बैक देते हैं। कई कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट ऑफर करते हैं तो कुछ कार्ड सीधे तौर पर कैशबैक देते हैं। वहीं, कुछ कार्ड को-ब्रांड यानी उसके पार्टनर ब्रांड से खरीदारी करने पर तुरंत कैशबैक ऑफर करते हैं। तो कुछ अपने पार्टनर ब्रांड से एक खरीद पर एक फ्री का ऑफर देते हैं। इस तरह अलग-अलग ऑफर जानने के बाद आप क्रेडिट कार्ड शॉर्ट लिस्ट करते समय अपनी प्राथमिकता चुन सकते है।
उदाहरण से समझें: अगर आप अपनी ज्यादातर खरीदारी अमेज़न से करते हैं तो अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। लेकिन अगर आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किसी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को प्राथमिकता नहीं देते हैं तो ऐसा क्रेडिट कार्ड (Cashback SBI Card) चुनें, जो सभी ऑनलाइन खरीदारी पर रिवॉर्ड ऑफर करता हो।
रिवॉर्ड कंवर्जन पर भी ध्यान दें
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ट प्वॉइंट थोड़ा कंफ्यूज करने वाला हो सकता है। क्योंकि प्वॉ्इंट्स मौद्रिक मूल्य के बराबर नहीं होते हैं। इसलिए जरूरी है कि रिवॉर्ड प्वॉइंट का क्या मूल्य है इस पर भी विचार किया जाए। रिवॉर्ड का कंवर्जन रेट भी भिन्न-भिन्न हो सकता है।
उदाहरण से समझें: अगर आप एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट को एयर मील में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक प्वॉइंट के लिए 0.5 एयर मील मिलेगा। वहीं, अगर आप रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को कैशबैक में बदलना चाहते हैं तो एक प्वॉइंट के लिए सिर्फ 0.20 रु. मिलेगा। इसलिए क्रेडिट कार्ड लेते समय न सिर्फ कार्ड द्वारा ऑफर की जाने वाली रिवार्ड प्वॉइंट की संख्या देखें बल्कि रिवॉर्ड वैल्यू को भी देखें।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहते हैं? तो जान लें इससे जुड़े नफा-नुकसान
कार्ड के वार्षिक फीस को नजरअंदाज न करें
क्रेडिट कार्ड चुनते समय उस पर लगने वाली वार्षिक फीस को चेक करना न भूलें। क्योंकि यह कार्ड के ओवरऑल वैल्यू में एक अहम फैक्टर हो सकता है। प्रीमियम कार्ड आमतौर पर बहुत अधिक वार्षिक फीस लेते हैं, लेकिन कई कैटेगरी में लाभ भी प्रदान करते हैं। वहीं, कई कार्ड ऐसे भी हैं जो कम वार्षिक शुल्क लेते हैं और विशेष कैटेगरी पर पर्याप्त वैल्यू-बैक भी ऑफर करते हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि अधिक वार्षिक फीस वाला क्रेडिट कार्ड तब ही चुनें, जब आप उसका पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे।
चेक करें आप किस कार्ड के योग्य हैं
एक समय पर कई कार्डों के लिए अप्लाई करने से बेहतर है कि ऐसे कार्ड के लिए अप्लाई करें जिसका आपके इनकम और क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर एप्रूव्ल होने की संभावना अधिक हो। ध्यान रखें बिना क्रेडिट हिस्ट्री और कम आय वाले व्यक्तियों के पास कार्ड चुनने का ऑप्शन सीमित होता है क्योंकि कार्ड देने वाली कई कंपनियां नए-क्रेडिट ग्राहकों को कार्ड ऑफर नहीं करते। वहीं, अगर आपकी इनकम अधिक है और क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपके पास क्रेडिट कार्ड चुनने का विकल्प अधिक होता है।
यह भी पढ़ें: जानें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के फायदों के बारे में
कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
आप सीधे तौर पर कार्ड देने वाली कंपनियों से या फिर किसी तीसरी पार्टी (मार्केटप्लेस) के माध्यम से क्रेडिट कार्ड खरीद सकते हैं। अब तो अधिकांश बैंक डिजिटल एप्लिकेशन के जरिए कार्ड ऑफर कर रहे हैं। लेकिन इनसब के वाबजूद भी अपनी योग्यता और जरूरत को जानने के बाद ही किसी कार्ड के लिए अप्लाई करें।
निष्कर्ष
सही क्रेडिट कार्ड चुनना जरूरी है लेकिन उसके साथ ही उसका सही तरीके से और एक लिमिट में इस्तेमाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। क्रेडिट कार्ड से बेनिफिट्स पाते रहने के लिए क्रेडिट कार्ड बिल का समय से भुगतान करें, कभी भी पूरी क्रेडिट लिमिट खत्म न करें और अपनी पुनर्भुगतान क्षमता के अनुसार ही खर्च करें। ऐसा करके आप अधिकतम बचत प्राप्त करने में सक्षम होंगे और साथ ही एक मजबूत क्रेडिट प्रोफ़ाइल भी बना सकेंगे।